बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 27 August, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

27 अगस्त 2013

एनएसईएल के गैर कार्यकारी चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

भुगतान संकट में फंसे नेशनल स्पॉट एक्सचेंज [एनएसईएल] के गैर कार्यकारी चेयरमैन शंकरलाल गुरु और निदेशक बीडी पवार ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। गुरु ने आरोप लगाया है कि कुछ खराब लोगों की वजह से एक्सचेंज संकट में फंस गया है। मौजूदा समस्याओं के लिए ऐसे लोग ही जिम्मेदार हैं। इससे पहले एनएसईएल के सीईओ सहित छह वरिष्ठ अधिकारियों को कंपनी बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।

इस बीच, एनएसईएल ने पांच डिफॉल्टर सदस्यों के खिलाफ जांच एजेंसियों के पास शिकायत दर्ज कराई है। इनमें गुरु के दामाद नीलेश पटेल की कंपनी एनके प्रोटीन्स लिमिटेड भी शामिल है। एक्सचेंज की ओर से घोषित नौ डिफॉल्टरों में एनके प्रोटीन्स सबसे बड़ी डिफॉल्टर है। उस पर निवेशकों का 929 करोड़ रुपये बकाया है। जिन अन्य डिफॉल्टरों की शिकायत की गई है उनमें आर्क इम्पो‌र्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, लोटस रिफाइनरीज, विमलादेवी एग्रोटेक और याथुरी एसोसिट्स शामिल हैं।

एनएसईएल के पांच सदस्यीय बोर्ड से निदेशक रामनाथन देवराजन पहले ही बाहर जा चुके हैं। इन दोनों इस्तीफों के बाद बोर्ड में केवल एनएसईएल के वाइस चेयरमैन और इसकी प्रमोटर कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन जिग्नेश शाह और जोसफ मेसी ही रह गए हैं।

गुरु ने बताया, मैंने सात अगस्त को ही इस्तीफा दे दिया था। मुझे और बीडी पवार को लगा कि कृषि मार्केटिंग को बढ़ावा देने का हमारा मिशन रास्ते से भटक गया है। एक्सचेंज में इतना बड़ा घोटाला हुआ। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं। गैर कार्यकारी चेयरमैन का रोजाना के कारोबार और एक्सचेंज के परिचालन से कोई वास्ता नहीं होता। उन्होंने कहा कि एनएसईएल को संकट से निकालने की कोशिश होनी चाहिए। इस गड़बड़झाले के जिम्मेदारी लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार के पास पूरा तंत्र है। उसे पैसा लेकर निवेशकों को वापस कर देना चाहिए। उन्होंने इन लोगों के नाम बताने से इन्कार कर दिया।

भुगतान में दिक्कतों के चलते सरकार ने एक्सचेंज के कारोबार पर 31 जुलाई से पूरी तरह से रोक लगा रखी है। अब उसे लगभग 13 हजार निवेशकों को 5,600 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। एनके प्रोटीन्स के एमडी और गुरु के दामाद नीलेश पटेल के विवाद पर उन्होंने कहा, मैंने उसकी कोई मदद नहीं की। यदि उसकी कोई गलती है तो उसे सजा मिलनी चाहिए।

डीजल के दाम में होगी तगड़ी वृद्धि

कमजोर रुपये की मार आम जनता पर दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस क्रम में अब डीजल की कीमतों का भारी बोझ पड़ना तय है। इसका असर न सिर्फ आम जनता पर पड़ेगा, बल्कि कार कंपनियों और महंगाई की दर पर भी दिखाई देगा। तेल कंपनियां सरकार से डीजल को पांच रुपये प्रति लीटर तक महंगा करने की अनुमति मांग रही हैं। मगर पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली इस बारे में फैसला राजनीतिक तौर पर विचार-विमर्श करने के बाद करेंगे।

पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय भी चाहता है कि डीजल की कीमत में बड़ी वृद्धि हो ताकि सरकार के खजाने पर कम से कम बोझ पड़े। फैसला संसद के मौजूदा मानसून सत्र के बाद होने की संभावना है। फिलहाल तेल कंपनियों और पेट्रोलियम मंत्रालय के बीच इस पर विचार-विमर्श हो रहा है। बहुत संभंव है कि मोइली इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से विचार-विमर्श के बाद अंतिम फैसला करें। यह एकमुश्त वृद्धि हर महीने होने वाली 50 पैसे की वृद्धि से अलग होगी। नंवबर, 2013 में पांच बड़े राज्यों में चुनाव को देखते हुए सरकार की मंशा जल्द से डीजल की कीमत में एकमुश्त वृद्धि करने की है ताकि चुनाव तक इसका असर कम रहे।

भारत में पहली बार सेपकटकरा चैंपियनशिप: नजर पदक पर

भारत पहली बार अंतरराष्ट्रीय सेपकटकरा चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। चार चरणों में होने वाली सुपर सीरीज का पहला चरण 29 अगस्त से एक सितंबर तक इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। भारत के मुख्य कोच हेमराज के अनुसार आइएसटीएएफ सुपर सीरीज में भारतीय खिलाड़ी पहली बार पदक जीतकर इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं। हेमराज ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। हमें अब मौका मिला है और हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदक जीतने का कोई मौका नहीं गंवाएंगे। खिलाड़ी शिविर में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। वे अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं। हम पुरुष और महिला वर्ग में पदक से कम की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।'

भारत की छह सदस्यीय टीम की अगुआई जी जितेश्वर शर्मा कर रहे हैं। जितेश्वर शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव है। जबकि महिला टीम को विदेश में खेलने का अनुभव नहीं है और सभी खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगी। इसके बावजूद महिला कोच जोतिन सिंह ने कहा, 'लड़कियों की टीम युवा और उत्साही है। उन्हें भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।'

जेम्स ब्लेक ने टेनिस को बाय-बाय करने का फैसला लिया

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी जेम्स ब्लेक ने सोमवार को घोषणा की कि वह साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपेन के बाद खेल से संन्यास ले लेंगे। हाल ही में मौजूदा विंबलडन चैंपियन मारियन बार्टोली ने भी अंतरराष्ट्रीय टेनिस को अचानक अलविदा कहते हुए सभी को हैरत में डाल दिया था।

सिंधू का जलवा, विश्व नंबर तीन शेंक को किया पस्त

भारत की उदीयमान खिलाड़ी पीवी सिंधू ने सोमवार को शानदार खेल दिखाते हुए इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) मुकाबले में विश्व रैंकिंग में नंबर तीन पर काबिज जर्मन खिलाड़ी जूलियन शेंक को शिकस्त दी, जिसकी मदद से अवध वॉरियर्स ने पुणे पिस्टंस से पार पाते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली।

दक्षिण कोरिया को 2-0 से रौंद सेमीफाइनल में भारत

गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार खेल की बदौलत दो बार के चैंपियन भारत ने पूल 'बी' के मैच में मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पूल 'ए' में मेजबान मलेशिया को 4-1 से हराकर पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुका है।