बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 27 December, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

27 दिसंबर, 2013

बैंकों में जमा में 17 फीसदी की बढ़ोतरी

  • बैंकों की जमा में सालाना आधार पर 13 दिसंबर तक 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ, वहीं बैंक ऋण 15 फीसदी बढ़ा है।
  • रिजर्व बैंक की एफसीएनआर (बी) जमा के लिए विशेष स्वैप सुविधा से बैंकों की जमा में बढ़ोतरी हुई है।
  • रिजर्व बैंक पखवाड़े के आंकड़ों के अनुसार 13 दिसंबर तक बैंकों की जमा 75,24,217 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल इसी अवधि तक 64,30,998 करोड़ रुपये थी। एक सरकारी बैंक के ट्रेजरर के अनुसार जमा में वृद्धि में कुछ हिस्सा एफसीएनआर (बी) प्रवाह का रहा।

फंड्स के लिए टैक्स हेवेन नहीं रहेगा साइप्रस

  • टैक्स चोरी करने वालों के बारे में इंफॉर्मेशन शेयर नहीं करने पर साइप्रस को ब्लैकलिस्ट करने के बाद भारत अब दोनों देशों के बीच बायलेटरल टैक्स ट्रीटी के तहत यूरोपियन टैक्स हेवेन के इनवेस्टर्स के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट खत्म करने की तैयारी कर रहा है।
  • भारत 19 साल पुरानी टैक्स ट्रीटी में एक क्लॉज बदलने की सोच रहा है, जिससे भारतीय-मॉरीशस डबल टैक्सेशन एग्रीमेंट की तरह बेनेफिट मिलते हैं।
  • इसके तहत कैपिटल गेंस टैक्स से छूट मिली हुई है और टेक्निकल सर्विसेज के लिए फीस, रॉयल्टी और इंटरेस्ट पर 10 पर्सेंट के कम रेट से टैक्स वसूला जाता है।
  • भारत में जिन देशों से ज्यादा फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट हुआ है, टैक्स रियायतों के चलते उनमें साइप्रस 7वें नंबर पर है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के ऑफिशियल ने बताया कि हम ट्रीटी में बदलाव करने की सोच रहे हैं और इसके लिए सारे ऑप्शंस खुले हुए हैं। उन्होंने बताया कि ' लिमिटेशन ऑफ बेनेफिट ' प्रोविजन डालने पर भी चर्चा हुई है।

UP TO 2030: 'जर्मनी को पछाड़ ब्रिटेन बनेगी यूरोप की सबसे बड़ी

  • ब्रिटेन 2030 तक जर्मनी से आगे निकल कर यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।
  • यह जानकारी सेंटर फार इकोनोमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (सीईबीआर) द्वारा जारी किए गए अध्ययन से सामने आई है।
  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीईबीआर वर्ल्ड इकोनोमिक लीग टेबल में कहा गया है कि ब्रिटेन पश्चिम की दूसरी सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था है।
  • इसने यह संभावना व्यक्त की है कि यह 2018 तक फ्रांस से आगे बढ़ कर विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
  • इसके मुताबिक, "इसके बाद भारत व ब्राजील के आगे बढ़ने पर 2023 व 2028 में सातवें पायदान पर खिसक जाएगा।
  • लेकिन 2028 तक ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था जर्मनी की अर्थव्यवस्था से सिर्फ तीन फीसदी ही कम रहेगा और 2030 तक जर्मनी को पीछे धकेलते हुए पश्चिमी यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।"

ऐक्सिस बैंक में विदेशी निवेश बढ़कर 62 फीसदी हुआ

  • निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक ऐक्सिस बैंक अब देश में करीब 7500 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश को आकर्षित करने में समर्थ होगा.
  • आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने (सीसीईए) ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली बैठक में ऐक्सिस बैंक में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर 62 फीसदी करने पर मुहर लगा दी.
  • ऐक्सिस बैंक के इस प्रस्ताव को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने सीसीईए को हस्तांतरित किया था.

अब सिर्फ आधार कार्ड से ही बन जाएगा पैन कार्ड

  • पैन या परमानेंट अकाउंट नंबर बनवाना अब और आसान हो गया है।
  • अगर आपके पास आधार कार्ड है तो पैन बनवाने के लिए आपको अलग से पहचान पत्र और पते का सुबूत नहीं देना होगा।
  • इनकम टैक्स विभाग इसके लिए अब आपके आधार कार्ड को ही पहचान पत्र और पते के तौर पर स्वीकार करेगा।
  • सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।
  • सीबीडीटी ने कहा है कि अब 12 अंकों वाला आधार नंबर भी पैन बनवाने के लिए स्वीकार किया जाएगा। यूआईडीएआई ने अब तक 51 करोड़ लोगों के आधार कार्ड जारी किए हैं।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें