बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 27 November, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

27 नवम्बर, 2013

दुनिया का सबसे कीमती ब्रांड बना एप्पल

  • एप्पल दुनिया का सबसे कीमती ब्रांड है। दुनिया की जानी मानी पत्रिका फोर्ब्स की मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड लिस्ट में एप्पल लगातार तीसरे साल पहले पायदान पर कायम है।
  • फोर्ब्स के मुताबिक एप्पल की ब्रांड वैल्यू करीब 105 अरब डॉलर है, दूसरे नबंर पर है माइक्रोसॉफ्ट जिसकी ब्रांड वैल्यू करीब 57 अरब डॉलर आंकी गई है।
  • गौर करने वाली बात ये है कि एप्पल की ब्रांड वैल्यू, माइक्रोसॉफ्ट के मुकाबले करीब दो गुनी है। जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है कोका कोला जिसकी ब्रांड वैल्यू करीब 55 अरब डॉलर है। आईबीएम 50.7 अरब डॉलर के साथ चौथे और गूगल 47.3 अरब डॉलर के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

स्पेन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने नडाल

  • विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को स्पेन के इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जबकि फॉर्मूला वन ड्राइवर फर्नैंडो अलोंसो को भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है।
  • विश्व रैंकिंग में मौजूदा नंबर वन टेनिस खिलाड़ी और 13 ग्रैंड स्लेम के बादशाह नडाल को गाला में स्पेनिश स्पोर्ट्स अखबार डियारियो मार्का की 75वीं सालगिरह के मौके पर इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • नडाल के अलावा स्पेन के अन्य अंतरराष्ट्रीय एथलीटों में फॉर्मूलावन ड्राइवर फर्नैंडो, रैली ड्राइवर कार्लोस सांज, रियाल मैड्रिड के गोलकीपर आइकर कासिलास जैसे एथलीटों को भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

असांजे पर अमेरिका में मुकदमा चलाए जाने की संभावना नहीं

  • विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका में हजारों गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने के मामले में आरोपी बनाए जाने की संभावना बेहद ही कम है। अमेरिकी समाचार पत्र द वाशिंगटन पोस्ट ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है।
  • असांजे के वकील बैरी पॉलक ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने एएफपी से कल कहा कि न्याय विभाग ने इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। पॉलक ने कहा कि असांजे खुद को आरोपी नहीं बनाए जाने के न्याय विभाग के एक औपचारिक एवं स्पष्ट बयान का स्वागत करेंगे।
  • इस मामले में न्याय विभाग के प्रवक्ता ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। यौन उत्पीड़न के दो मामलों में पूछताछ के लिए स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए असांजे जून 2012 के बाद से ही इक्वाडोर के लंदन स्थित दूतावास में रह रहे हैं।

अब चीन की नज़र चांद पर, रोवर करेगा खोजबीन

  • चीन चाँद पर मानवरहित रोवर मिशन भेजने की तैयारी कर रहा है. अधिकारियों के मुताबिक़ यह खोजी मिशन अगले महीने भेजा जाएगा.
  • इस मिशन का नाम यूटू या 'जेड रैबिट' रखा गया है. चीनी लोक कथाओं में इस नाम का चरित्र चंद्रमा पर निवास करता है.
  • इसी साल जून में क्लिक करेंचीन के तीन अंतरिक्षयात्रियों ने धरती की कक्षा में 15 दिन गुजारे थे और उन्होंने अपने अंतरिक्षयान को अंतिरक्ष प्रयोगशाला में डॉक किया था.
  • चीन ने 2007 में एक मानवरहित अंतरिक्ष यान भी चंद्रमा की कक्षा में भेजा था.
  • यह अंतरिक्ष यान 16 महीनों तक चंद्रमा की कक्षा में रहा और बाद में इसे चंद्रमा की सतह से टकराकर नष्ट कर दिया गया.
  • चाँद पर भेजे जाने वाले रोवर मिशन की घोषणा इसी साल अगस्त में की गई थी. अभी तक इसके लाँच किए जाने की निर्धारित तिथि की घोषणा नहीं हुई है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह मिशन दिसंबर के शुरुआती हफ़्ते में लॉन्च किया जा सकता है.
  • यदि सब कुछ योजना के मुताबिक़ चला तो यह मिशन मध्य दिसंबर तक चंद्रमा पर पहुँच जाएगा.

चीनी मिलों को ब्याज मुक्त कर्ज देगी सरकार

  • नकदी संकट से जूझ रही चीनी मिलों को कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खाद्य मंत्रालय ब्याज मुक्त ऋण देगा.
  • चीनी उद्योग के मौजूदा संकट के बारे में कृषि मंत्री शरद पवार की अगुवाई में पिछले सप्ताह मंत्रियों के अनौपचारिक समूह की बैठक में हुए विचार-विमर्श के बाद यह पहल सामने आई है.
  • कुमार ने कहा कि खराब वित्तीय हालात के कारण बैंक चीनी मिलों को कर्ज देने को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं. कुमार ने कहा, ‘अगर बैंक सामने आते हैं तो हम चीनी विकास कोष से लिए गए कर्ज पर ब्याज का भुगतान करेंगे. एसडीएफ के पास करीब 1,200 करोड़ रुपए है.’

गैस प्राइस डबल करने पर जल्द लगेगी मुहर, RIL को होगा फायदा

  • सरकार 3 हफ्ते के अंदर नए गैस प्राइसिंग फॉर्मूले को नोटिफाई कर देगी। इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज और दूसरी कंपनियों को अगले साल अप्रैल से गैस की डबल कीमत मिलेगी।
  • यह बात ऑयल मिनिस्टर वीरप्पा मोइली ने कही है। कैबिनेट ने इस साल जून में गैस की कीमत डबल करने की मंजूरी दी थी। उसके बाद से इस पर मंत्रालयों के बीच खींचतान चल रही थी। मोइली के बयान से गैस प्राइस पर तस्वीर साफ हो गई है।
  • इससे रिलायंस और सरकार के बीच झगड़ा खत्म होने की उम्मीद भी बढ़ी है। यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब जयपाल रेड्डी ऑयल मिनिस्टर थे।
  • उस समय ऑयल मिनिस्ट्री ने रिलायंस पर जान-बूझकर गैस प्रॉडक्शन कम करने का आरोप लगाया था। उसने रिलायंस से इसके लिए जुर्माने की भी मांग की थी।
  • सरकार के हालिया कदमों के बाद रिलायंस अपने फील्ड डिवेलपमेंट प्लान पर काम शुरू कर सकती है। हालांकि, अगर कंपनी गैस होर्डिंग की दोषी पाई जाती है, तो उस पर सरकार जुर्माना भी लगा सकती है।
  • मिनिस्ट्री पहले ही फील्ड डिवेलपमेंट कॉस्ट के तौर पर 1.8 अरब डॉलर की भरपाई करने से मना कर चुकी है। रिलायंस ने इसका कड़ा विरोध किया था।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें