बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 28 & 29 July, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

28 & 29 जुलाई 2013

अच्छे वेतन और नीतियों से ही रुकेंगे प्रतिभावान कर्मचारी

योग्य और कुशल कामगारों की कमी से जूझ रही कंपनियां यदि अपनी नीतियों में पारदर्शिता लाएं और कर्मचारियों को उचित वेतन दें तो वे प्रतिभाओं को कंपनी में रोक सकेंगी। ग्लोबल मानव संसाधन कंपनी हे ग्रुप के सर्वे के मुताबिक, कंपनियां पेशेवरों को लेने के बाद की स्थितियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं। उन्हें अपनी व्यापार रणनीतियां साफ रखने के अलावा योग्य कर्मियों को लाभ पहुंचाना चाहिए।

सर्वे में कहा गया है कि कंपनियां अपने लक्ष्य साफ रखें और कर्मचारियों में भरोसा पैदा करें। उन्हें बेहतर वेतन देकर काम की गुणवत्ता के लिए प्रोत्साहित करें तो कंपनियों का भविष्य अच्छा होगा। यदि इंडिया इंक ने जल्द इस तरह के कदम नहीं उठाए तो आने वाले सालों में उन्हें प्रतिभा संकट से गुजरना होगा। देश का मध्यम वर्ग महात्वाकांक्षी है। कर्मचारी अपने प्रतिभा के इस्तेमाल पर समुचित वेतन चाहते हैं। कंपनियों को कर्मचारियों के प्रति गंभीर हो जाना चाहिए। सर्वे में सबसे पसंदीदा कंपनियों में टीसीएस, हिंदुस्तान यूनीलिवर, इंफोसिस, आइटीसी और एलएंडटी को शामिल किया है। सर्वे में कहा गया है कि इस वित्त वर्ष में नौकरी बदलने की दर 27.5 फीसद रहेगी।

भारतीय फार्मा कंपनियों ने अमेरिकी नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई

नियमों के पचड़े में लगातार फंस रहीं भारतीय फार्मा कंपनियों को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। नियामक ने कहा है कि दूसरे देशों में गंदगी, कीटनाशक और कीड़े पाए जाने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता। मगर कंपनियों ने अमेरिका में उत्पादन गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें परेशानी का सामना करना होगा।

एफडीए के प्रवक्ता क्रिस्टोफर सी. केली ने बताया कि भारत से पूरी दुनिया को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिल रही हैं। हम बस इतना चाहते हैं कि वे अमेरिकी नियमों को समझे और उसी हिसाब से उत्पादन करें। कई भारतीय कंपनियां अमेरिकी नियमों का पालन कर रही हैं। जब भी हम कोई शिकायत उठाते हैं तो वे उसका समाधान लेकर सामने आते हैं। दूसरी कंपनियों को भी उत्पादन गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लगातार ऐसी गलतियां करने वाली कंपनियों को कड़ी कार्रवाई से बचना मुश्किल होगा। भारतीय दवा कंपनियों के लिए अमेरिका दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। एफडीए ने पिछले कुछ महीनों में कई भारतीय दवा कंपनियों को चेतावनी दी है, उन्हें दवा वापस लेने का आदेश दिया है और जुर्माना भी लगाया है। इसी महीने दो कंपनियों वॉकहार्ट और फ्रेसेनियस कबी को चेतावनी पत्र भेजे गए हैं।

होस्पाइरा हेल्थकेयर और आरपीजी लाइफ साइंसेज को चेतावनी पत्र मई में भेजे गए थे। पिछले हफ्ते एफडीए ने दुनियाभर की 15 कंपनियों पर कार्रवाई शुरू की थी। इनमें गुजरात की अमृताम लाइफ केयर भी शामिल है। कंपनी की डायबिटीज की आयुर्वेदिक दवा की बिक्री को अवैध ठहराया गया है। इसके अलावा रैनबैक्सी, कैडिला, डॉक्टर रेड्डीज लैब, सन फार्मा, ग्लेनमार्क और अरबिंदो फार्मा पर विभिन्न मामलों में कार्रवाई चल रही है।

भारत की हैट्रिक जीत, जिंबॉब्वे के खिलाफ अजेय बढ़त

भारत और जिंबॉब्वे के बीच जारी पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने जिंबॉब्वे को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में लगातार तीसरा मैच जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज विराट के धुरंधरों की मुट्ठी में है, अब बाकी बचे दो मैचों में भारत क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा।

34 की उम्र में डेब्यू..और यह खिलाड़ी रातों-रात बन गया सुपरस्टार

पाकिस्तान के 34 वर्षीय जुलफिकर बाबर को बेशक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने का मौका काफी देर से मिला लेकिन जब मिला तब उन्होंने इसका फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटाउन टी20 मैच में अपने पहले ही मैच में गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए करियर को यादगार आगाज दिया। बाबर ने पहले गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके जबकि रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर स्कोर टाई होने की स्थिति में बाबर ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत भी दिलाई। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में उमर अमीन ने भी डेब्यू किया और 47 रनों की शानदार पारी खेली।

वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने 2 विकेट से अपने नाम किया, इस मैच के हीरो तो अफरीदी और उमर अमीन जैसे कई पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे लेकिन असली हीरो बने अपना पहला मैच खेल रहे जुलफिकर बाबर। इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 ओवर में 23 रन देते हुए सैमुअल्स, सिमंस और ब्रावो जैसे तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसके दम पर पाकिस्तान 20 ओवर में वेस्टइंडीज को 152 के स्कोर पर रोकने में सफल रही। वेस्टइंडीज की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक नाबाद 49 रनों की पारी खेली।

ऐसा कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर बने शाहिद आफरीदी

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी के लिए वेस्टइंडीज का दौरा काफी सुखद रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में एकबार फिर दम दिखाया है, जिससे बदहाल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को काफी राहत मिली। इसी बीच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने का। ऐसा कारनामा करने वाले वे दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।