बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 30 January, 2014

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

30 जनवरी, 2014

विश्व की सबसे बड़ी सौर्य ऊर्जा प्रोजेक्ट भारत में

  • देश की पहली मेगा सोलर पावर परियोजना का रास्ता साफ हो गया है।
  • 4,000 मेगावाट क्षमता की यह परियोजना राजस्थान में जयपुर के पास लगाई जाएगी।
  • इसे सरकारी क्षेत्र की छह प्रमुख कंपनियां- भेल, पावरग्रिड, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन, सतलुज जल विद्युत निगम, हिंदुस्तान साल्ट्स और राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स मिलकर लगाएंगी। इसके लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
  • परियोजना के पहले चरण में एक हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा, जो वर्ष 2017 तक शुरू हो जाएगा।
  • शेष 3,000 मेगावाट क्षमता का विस्तार दूसरे चरण में किया जाएगा। इसमें अतिरिक्त तीन वर्ष का समय लगेगा।
  • यह अपने आप में अनूठी परियोजना होगी। दुनिया के किसी भी देश में एक जगह पर इतनी बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना नहीं लगाई गई है
  • इसके लिए गठित कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी (26 फीसद) भारत हैवी इलेक्टिकल्स (भेल) को दी गई है।
  • इसमें सोलर एनर्जी की 23, हिंदुस्तान सॉल्ट्स की 16, सतलुज जल विद्युत निगम की 16 फीसद और राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स की 3 फीसद हिस्सेदारी है।

परियोजना निर्यात के लिए इरकॉन को मिला स्वर्ण

  • इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड को परियोजना निर्यात के लिए स्वर्ण ट्रॉफी का पुरस्कार मिला है। हाल में मुंबई में निर्यात उत्कृष्टता राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री मोहन तिवारी ने समारोह के मुख्य अतिथि, युगांडा के उद्योग और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जेम्सएस.मुतेन्दे से यह स्वर्ण ट्रॉफी प्राप्त की

  • इरकॉन का कारोबार पिछले पांच वर्षों में 15 प्रतिशत की चक्रवर्ती वार्षिक विकास दर (सीएजीआर) से और मुनाफा 40 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। कंपनी का आधा कारोबार विदेशी परियोजनाओं से हो रहा है। 2012-13 के दौरान कर अदायगी से पहले कंपनी को 1000 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ।

रिजर्व बैंक और महंगा कर सकता है लोन

  • टीग्रुप की इकनॉमिस्ट रोहिणी मलकानी और एचएसबीसी के लीफ एस्केसेन का कहना है कि आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन एक बार और इंटरेस्ट रेट बढ़ा सकते हैं। पहले इन लोगों का कहना था कि रिजर्व बैंक आगे रेट नहीं बढ़ाएगा।

  • हालांकि मंगलवार को राजन के रेपो रेट में 0.25 पर्सेंट की बढ़ोतरी के बाद इनका नजरिया बदल गया है। इन इकनॉमिस्ट्स का कहना है कि बैंकिंग रेगुलेटर रियल रिटर्न को पॉजिटिव बनाना चाहता है। इसलिए उसके पास इंटरेस्ट रेट में एक बार और बढ़ोतरी के अलावा कोई रास्ता नहीं है क्योंकि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स या सीपीआई बेस्ड इनफ्लेशन में अभी कमी नहीं आएगी।आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25 पर्सेंट बढ़ाकर 8 पर्सेंट कर दिया है।

शारापोवा क्वार्टर फाइनल में

  • रूस की शीर्ष वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा ने दूसरे दौर में स्लोवाकिया की डेनियला हंतुचोवा को सीधे सेटों में 6-0, 6-1 से हराकर डब्ल्यूटीए पेरिस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में बाहर होने वाली शारापोवा ने रोलां गैरां से कुछ कदम की दूरी पर स्थित स्टेड कुबेरटिन में पहला सेट केवल 25 मिनट में जीता। दूसरे सेट में भी उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई जो 39 मिनट तक चला।शारापोवा का अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया की येवोन मीसबर्गर और क्रिस्टीन फ्लिपकेन्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

कैथी क्रास आईसीसी पैनल में पहली महिला अंपायर बनी

  • न्यूजीलैंड की कैथी क्रास आज आईसीसी अंपायर पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला बन गयीं. उन्हें सालाना समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद एक एसोसिएट अंतरराष्ट्रीय अधिकारी के तौर पर पैनल में चुना गया.

  • क्रास और नाइजेल मौरिसन इस तरह 2014 के पैनल में समीर बांडेकर, मार्क हाथोर्न, वेनैंड लौउ, डेविड ओधियाम्बो, बुद्धि प्रधान, सरीका सिवा प्रसाद, रिचर्ड स्मिथ, इयान रमागे और कर्टनी यंग के साथ जुड़ गये हैं.

  • क्रास ने इससे पहले 2009 में आस्ट्रेलिया में और भारत में 2013 में महिला विश्व कप में अंपायरिंग की थी. 56 वर्षीय क्रास इस तरह आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन तीन से छह तक में नियुक्ति के लिये योग्य हैं.

  • आईसीसी ने बयान में कहा कि एसोसिएट चयन समिति ने पैनल चुना. पैनल में एकमात्र बदलाव इंडोनेशिया के शाहुल हमीद की जगह नाइजेल मौरिसन को शामिल किया जाना रहा.

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें