बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 31 December, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

31 दिसंबर, 2013

सोना आयात पर प्रतिबंध जारी रखने के पक्ष हैं चिदंबरम

  • चालू खाता घाटा (सीएडी) के घटकर 50 अरब डॉलर के स्तर के निकट आने की संभावना के बाद भी वित्त मंत्री पी. चिदंबरम सोना आयात पर लगाए गए प्रतिबंधों को जारी रखने के पक्ष में हैं।

  • सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी बंद खदानों की नीलामी के निर्देश पर उन्होंने कहा कि खनन मंत्रालय को इन कथित बंद खदानों को बेचना चाहिए क्योंकि दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो कि मुझसे मिले हैं और उनका कहना है कि उन्हें खान सौंपी जाए और वे हम इनसे सोना निकालेंगे।

  • वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान सीएडी अब तक के सर्वोच्च स्तर 88.2 अरब डॉलर या जीडीपी का 4.8 फीसदी पर पहुंच गया था। इस स्तर के जीडीपी में अन्य कारकों के साथ सोना आयात का भी प्रमुख हिस्सा रहा था।

पी-नोट्स का बाजार को झटका, निवेश घटकर पहुंचा 1.83 लाख करोड़ पर

  • भारतीय शेयरों में पी-नोट्स के जरिए निवेश नवंबर में घटकर 1.83 लाख करोड़ रुपये (करीब 29 अरब डॉलर) पर आ गया। सेबी के हालिया आंकड़ों के अनुसार भारतीय शेयर बाजार (इक्विटी, ऋण एवं डेरिवेटिव) में पी-नोट्स के जरिए निवेश नवंबर महीने के अंत में घटकर 1,83,237 करोड़ रुपये पर आ गया।

  • इससे पिछले महीने इस मार्ग से निवेश ढाई साल के उच्चतम स्तर 1,83,862 करोड़ रुपये पर था।

  • पी-नोट्स विदेशों में जारी ऐसा उत्पाद है जिसका ज्यादातर इस्तेमाल विदेशों में रह रहे एचएनआई, हेज फंड एवं अन्य विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा किया जाता है।

  • उन्हें इसका इस्तेमाल भारत में पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा करना पड़ता है और उसका धन भारतीय बाजार में पंजीकृत प्रतिभूतियों में लगाया जाता है। इसके अलावा पी-नोट्स को डेरिवेटिव के जरिए जारी किया जाता है।

2013 में 85 फीसदी बढ़ी ऑनलाइन शॉपिंग

  • ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ता ही जा रहा है. वर्ष 2013 में 2012 की 8.5 अरब डॉलर की खरीदारी के मुकाबले 85 फीसदी ज्‍यादा ऑनलाइन खरीदारी हुई. यह जानकारी सोमवार को जारी एक रिपोर्ट से मिली. उद्योग संघ एसोचैम द्वारा जारी रिपोर्ट ‘2013 में ऑनलाइन शॉपिंग की समीक्षा और परिदृश्य’ के मुताबिक देश का ई-कॉमर्स बाजार 2009 में 2.5 अरब डॉलर था. 2011 में यह 6.3 अरब डॉलर हो गया, 2012 में 8.5 अरब डॉलर हो गया और 2013 में 16 अरब डॉलर हो गया.

  • 2023 तक ऑनलाइन खरीदारी के बढ़कर 56 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है. यह आंकड़ा कुल खुदरा बाजार का 6.5 फीसदी है. एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा, ‘बढ़ती महंगाई और सुस्त आर्थिक विकास दर ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन को रोक पाने में असफल रहा है. बल्कि इंटरनेट के प्रसार और भुगतान के नए विकल्प के कारण ई-कॉमर्स उद्योग को बढ़ावा ही मिला है.’

  • सर्वेक्षण में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद और कोलकाता में 3,500 से ज्‍यादा कारोबारियों और संगठित रिटेलरों से आंकड़े जुटाए गए. सर्वेक्षण के मुताबिक ऑनलाइन खरीदारी में मुंबई अव्वल रहा. इसके बाद दिल्ली और कोलकाता रहे. महानगरों में लोगों को होम डिलीवरी जैसे विकल्प उपलब्ध हैं, जिससे समय बचता है, यही नहीं पूरे दिन और रात भुगतान की सुविधा मिलने के कारण इन शहरों में ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा मिलता है.

FIPB ने टेस्को, वोडाफोन के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी

  • ब्रिटेन की कंपनी टेस्को पीएलसी देश के बहुब्रांड खुदरा कारोबार में प्रवेश की मंजूरी पाने वाली पहली कंपनी बन गई है।
  • विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने कंपनी के बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी।
  • एफआईपीबी ने इसके साथ ही वोडाफोन के उसकी भारतीय अनुषंगी के अल्पांश शेयरधारकों की हिस्सेदारी खरीदने के 10,141 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
  • जॉनसन एण्ड जॉनसन के विदेशी निवेश प्रस्ताव को भी मंजूरी दी दी गई।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें