बैंकिंग परीक्षा
के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
31 अक्टूबर 2013
संयुक्त राष्ट्र के संचार व्यवस्था पर नजर नहीं रखेगा अमेरिका
- संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने इसके संचार
व्यवस्था की निगरानी न किए जाने का आश्वासन दिया है।
- अमेरिका ने यह भी कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के संचार व्यवस्था की निगरानी
नहीं की जाती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता
मार्टिन नसिर्की ने नियमित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
5 साल में पहली बार 1000 अरब डॉलर के नीचे पहुंचा अमेरिकी घाटा
- अमेरिका में बजट घाटा पिछले पांच साल में पहली बार 1,000 अरब डॉलर के नीचे
आया है। अमेरिकी सरकार ने बताया कि सितंबर में समाप्त वित्तवर्ष 2013 का बजट
घाटा कुल 680.3 अरब डॉलर रहा।
- 2012 में यह 1,090 अरब डॉलर था। यह 2008 से यह न्यूनतम घाटा है, जबकि बजट
घाटा 458.6 अरब डॉलर था। इसके बावजूद यह पांचवां सबसे बड़ा बजट घाटा है।
- पिछले वित्तवर्ष में अमेरिकी सरकार का राजस्व 13.3 प्रतिशत बढ़कर 2,770 अरब
डॉलर और खर्च 2.4 प्रतिशत घटकर 3,450 अरब डॉलर रह गया।
सौरव घोषाल विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले
भारतीय खिलाड़ी बने
- भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप-2013 के
क्वार्टर फाइनल में 30 अक्टूबर 2013 को प्रवेश किया. इसी के साथ सौरव घोषाल
विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए.
- सौरव घोषाल ने यह उपलब्धि ब्रिटेन में मैनचेस्टर में खेले गए प्री-क्वार्टर
फाइनल मुकाबले में हैनरिक मस्टनोन को पराजित कर प्राप्त की.
- विश्व के 17वें और टूर्नामेंट के गैरवरीय सौरव घोषाल ने 29 अक्टूबर 2013 को
खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में अपने से ऊपर वरीय बोत्सवाना के एलिस्टर वॉकर
को 11-7, 11-5, 7-11, 11-7 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
था.
करीना को हाउस ऑफ कामन्स में सम्मानित किया गया
- बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को वैश्विक मनोरंजन जगत में महत्वपूर्ण
योगदान देने के लिए एक साप्ताहिक समाचार पत्र ने यहां हाउस ऑफ कामन्स में
सम्मानित किया है.
- सदन में गृह मामलों की समिति के अध्यक्ष और प्रवासी भारतीय सांसद कीथ वाज
ने 33 वर्षीय अभिनेत्री को कल रात सम्मानित किया.
- एशियन संडे समाचार पत्र ने करीना के अलावा गायक किम्बरले वाल्श और जादूगर
डायनमो को भी सम्मानित किया.
दैनिक करेंट अफेयर्स
संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें