(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) "held on: 15-12-2012"
(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) "held on: 15-12-2012"
161. ______की, टॉगल की का एक उदाहरण है।
(1) Alt
(2) शिफ्ट (shift)
(3) कंट्रोल (control)
(4) एस्केप (Escape)
(5) कैप्स लॉक (Caps Lock)
162. ______एक ऐसा फीचर है जो सारणियों और मल्टीप्रोग्रमिंग का उपयोग किफायती पड़ने के कारण दो या दो से अधिक यूजर्स को सुविधा देता है?
(1) टाइम शेयरिंग
(2) मल्टीटास्किंग
(3) टाइम ट्रेसिंग
(4) मल्टीप्रोसेसिंग
(5) इनमें से कोई नहीं
163. एक डाअबेस में रॉलबैक (ROLLBACK) है ______स्टेटमेंट।
(1) TCL
(2) DCL
(3) DM
(4) DDL
(5) SDL
164. वीडियो कंट्रोलर-
(1) स्क्रीन पर इमेज का रीजोल्यूशन कंट्रोल करता है
(2) डिस्पले के लिए प्रोसेसर द्वारा भेजे गए और प्राप्त किए गए सिग्नल को कंट्रोल
करता है
(3) स्क्रीन पर बनने वाले इमेज से संबंधित समस्त इलेक्ट्रॉनिक कार्यो का संचालन करता
है
(4) इमेज फॉर्मेसन के लिए पिक्सल को निर्धारित करने के लिए उत्तरदायी होता है
(5) स्क्रीन/मॉनिटर के रीफ्रेश रेट के लिए उत्तरदायी होता है
165. डिस्क, सूचनाओं को किस रूप में स्टोर करता है?
(1) टेबल्स
(2) रॉज और कॉल्मस
(3) ब्लॉक्स
(4) ट्रैक्स और सेक्टर्स
(5) उपर्युक्त सभी
166. निम्नलिखित में से किस फाइल को बिना उसके एक्सटेंशन नेम को मेन्सन किए एक्सक्यूट किया जा सकता है?
(1) .exe
(2) .bat
(3) .com
(4) .app
(5) उपर्युक्त सभी
167. एक प्रोग्रामिंग लैन्गुएज जो एक्सक्यूजन में धीमा है______।
(1) इन्टरप्रीटर
(2) कॅम्पाइलर
(3) असेम्बलर
(4) लिंकर
(5) इनमें से कोई नहीं
168. प्रोग्राम या इन्सट्रक्शन को लिखने के लिए DOS द्वारा प्रयुक्त वर्ड प्रोसेसर को क्या जाता है?
(1) वर्डस्टार
(2) वर्ड पैड
(3) नोटपैड
(4) एमएस-वर्ड
(5) इडिट
169. ____ आवश्यक डाटा, असंगता, निर्भरता और अनधिकृत पहुंच संबंधी समस्त समस्याओं को कम करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
(1) DBMS
(2) टेबल्स
(3) डाटाबेस
(4) प्रोटेक्शन पासवर्ड
(5) डाटा का केन्द्रीकरण
आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री
Online Crash Course for IBPS Clerk Exam
170. कॉडेक (Codec) संबंधित है-
(1) कोडर - डीकोडर
(2) को - डीक्लेरेसन
(3) कमान्ड डीक्लेरेसन
(4) कमान्ड डीकोडिंग
(5) इनमें से कोई नहीं
171. इन्टरनेट की उत्पत्ति खोजी जा सकती है-
(1) APRAnet से
(2) रेडियो नेटवर्क से
(3) सैटेलाइट नेटवर्क से
(4) इंडियन आर्मी नेटवर्क से
(5) एयर फोर्स नेटवर्क से
172. समान प्रोटोकॉल वाले नेटवर्क्स को जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(1) र्यूटर्स
(2) ब्रिज्स
(3) गेटवेज
(4) डायल-अप र्यूटर्स
(5) इनमें से कोई नहीं
173. (1111)2 दशमलव तुल्यांक है-
(1) 11
(2) 10
(3) 1
(4) 15
(5) 13
174. डाटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-
(1) डाटा उपलब्धता पर नियंत्राण
(2) डाटा की असंगति
(3) डाटा की सुरक्षात्मक नियंत्राण
(4) डाटा की अनधिकृत प्रवेश
(5) डाटा का फालतूपन
175. डॉ. ई. एफ. कॉड्ड ____ नियमों का प्रतिनिधित्व करता है जो बताता है कि यदि डाटाबेस का संबंध सही ढंग से सुविचारित हा ता वह इनका पालन अवश्य करता है।
(1) 10
(2) 8
(3) 12
(4) 6
(5) 5
176. DOS कमान्ड्स में ">" चिन्ह किसलिए प्रयुक्त होता है?
(1) दो परिणामों की तुलना के लिए
(2) रीडायरेक्ट इनपुट के लिए
(3) रीडायरेक्ट आउटपुट के लिए
(4) फिल्टर डाटा के लिए
(5) इनमें से कोई नहीं
177. SDLC के____ ऋऋफेज में डाटा प्रोपोजल को तैयार किया जाता है।
(1) कॉन्सेप्शन
(2) इनिशिएशन
(3) एनालिसिस
(4) डिजाइन
(5) कॉन्सट्रक्शन
178. एक डाटाबेस वेयरहाउस-
(1) बहुत से नामकरण समूहों और प्रारूपों को अंतर्विष्ट कर लेता है
(2) महत्त्वपूर्ण विषय क्षेत्रों के आसपास संगठित रहता है
(3) मात्रा करेन्ट डाटा को ही अंतर्विष्ट करता है
(4) इन्ड यूजर्स के द्वारा अपडेट किया जा सकता है
(5) कुछ प्रेक्षित घटनाओं और स्थितियों की व्याख्या करता है
179. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे इन्टेलिजेंट CASE टूल माना जाता है?
(1) टूलकिट
(2) मेथोडोलॉजी कम्पेनियन
(3) वर्क बेंच
(4) अपर CASE
(5) लोअर CASE
180. भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर का क्या नाम है?
(1) परम
(2) सुपर 301
(3) कॉम्पैक प्रेसारिओ
(4) क्रे YMP
(5) ब्लू जीन
181. कम्पाइलर द्वारा खोजी गई गलतियों को क्या कहा जाता है?
(1) लॉजिकल एरर
(2) इन्टरनल एरर
(3) सीमैन्टिक एरर
(4) सिन्टैक्स एरर
(5) एक्सक्यूजन एरर
182. डॉक्यूमेंट में पिक्चर या टेक्स्ट जोड़ने या रखने के लिए ______ का प्रयोग होता है।
(1) टीवी
(2) स्क्वीज इन
(3) पुश इन
(4) इन्सर्ट
(5) इनमें से कोई नहीं
183. ऑफिस असिसटेंट है-
(1) एक अप्लीकेशन जो नोट्स लेने और उन्हें फाइल में सेव करने में मदद करता है
(2) स्टैण्डर्ड टूलबार पर एक बटन जो सेव कमाण्ड का पालन करता है
(3) वर्ड में ऑटोकरेक्शन का एक समूह
(4) एक एनिमेटेड कैरेक्टर जो सहायता और सुझाव उपलब्ध कराता है
(5) इनमें से कोई नहीं
184. एक्सेल में CTRL+9 प्रेसिंग है-
(1) प्रिन्ट्स 9
(2) प्रिन्ट्स
(3) प्रिन्ट्स 9 का स्पेसेज द्वारा पालन
(4) करेण्ट लोकेशन पर 9 सेलों को इन्सर्ट करना
(5) करेण्ट रो को छिपाना
185. एक एक्सेल वर्कशीट का नाम बदलने के लिए-
(1) CTRL की को पकड़े हुए वर्कशीट टैब पर क्लिक करें और एक नया नाम टाइप करें
(2) सेव AS ऑप्शन को फाइल मेन्यू से चूज करें
(3) वर्कबुक को सेव करते समय फाइलनेम के अंत में (?) जोड़ें
(4) CTRL+SHIFT की और न्यू नेम को प्रेस करें
(5) वर्कशीट टैब पर डबल क्लिक करें और एक नया नाम टाइप करें
186. सुपरमार्केट्स डिपार्टमेन्टल स्टोर्स और रेस्टुरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कम्पयूटर ______ टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं।
(1) P-O-S
(2) डम्ब
(3) इंटेलिजेन्ट
(4) स्मार्ट
(5) कैलकुलेटिंग
187. मेमोरी और सीपीयू के बीच ______ अस्थायी रूप से हाई स्पीड होल्डिंग एरिया का कार्य करता है जिससे प्रोसेसिंग क्षमता में वृद्धि होती है।
(1) ROM
(2) RAM
(3) टेम्पोरेरी मेमोरी
(4) कैश मेमोरी
(5) फ्लैश मेमोरी
188. एक डॉक्यूमेंट जो सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को कैसे यूज किया जाए इसका एक्सप्लेन करता है, ______कहलाता है।
(1) यूजर
(2) सिस्टम
(3) सॉफ्टवेयर
(4) प्रोग्राम
(5) टेक्निकल
189. वह प्रोसेस जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के टेक्निकल और मैनेजमेंट इसूज को डील करता है ______कहा जाता है।
(1) डिलीवरी प्रोसेस
(2) कन्ट्रोल प्रोसेस
(3) सॉफ्टवेयर प्रोसेस
(4) टेस्टिंग प्रोसेस
(5) मॉनिटरिंग प्रोसेस
190. संकल्पनात्मक टूल्स का एक संग्रह जो डाटा, रीलेश्नशिप, सीमैन्टिक्स और कन्स्ट्रेन्ट्स का वर्णन करता है, कहा जाता है-
(1) ER मॉडेल
(2) डाटाबेस
(3) डाटा मॉडेल
(4) DBMS
(5) इनमें से कोई नहीं
191. आप प्राइंग आईज से सेन्सिटिव डाटा को प्रोटेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग कर सकते हैं?
(1) इन्क्रीप्शन
(2) पासवर्ड्स
(3) फाइल लॉक्स
(4) फाइल परमिशन्स
(5) इनमें से कोई नहीं
192. एन्ड्रॉयड है-
(1) ऑपरेटिंग सिस्टम
(2) अप्लिकेशन
(3) इन्टरफेस
(4) सॉफ्टवेयर
(5) उपर्युक्त सभी का कलेक्शन
193. ______सर्च इंजन इन्फॉर्मेशन के लिए कई सर्च इन्जनों को लगातार रिक्वेस्ट भेजता है और रिजल्ट को कॉम्पाइल करता है।
(1) मेटा
(2) इन्डिविड्यूएल
(3) डाइरेक्टरी
(4) सबजेक्ट डाइरेक्टरी
(5) इनमें से कोई नहीं
194. ______सर्च मेथड डोमेन, यूआरएल या होस्ट जैसे किसी खास टाइटिल के लिए कन्डक्ट किया जाता है।
(1) कीवर्ड
(2) फील्ड
(3) बूलीयन
(4) मिसलेनीयस
(5) लॉजिकल
195. वेब सर्वर से किसी वेबसाइट या वेब कन्टेट में प्रवेश पाने के लिए क्लाइन्ट को निम्नलिखित में से क्या भेजना पड़ता है?
(1) इन्फॉर्मेशन
(2) मेसेज
(3) रिक्वेस्ट
(4) रिस्पॉन्स
(5) इन्टेरप्ट
196. एक http रिक्वेस्ट कितना पार्टस कन्टेन करता है?
(1) 2
(2) 5
(3) 3
(4) 4
(5) 1
197. ______के माध्यम से एक एडमिनिस्ट्रेटर या दूसरा यूजर किसी दूसरे के दूरस्थ कम्प्यूटर में प्रवेश पा सकता है।
(1) एडमिनिस्ट्रेटर
(2) वेब सर्वर
(3) वेब अप्लिकेशन
(4) HTTP
(5) टेलनेट
198. टेलनेट एक ______पर आधारित कम्प्यूटर प्रोटोकॉल है।
(1) साउन्ड
(2) टेक्स्ट
(3) इमेज
(4) एनिमेशन
(5) डिजिट्स
199. आपकी मीटिंग और अप्वायन्टमेंट को किसी दूसरे को जानने देने की अनुमति देने के लिए किस आउटलुक फीचर का प्रयोग किया जाता है?
(1) मन्थली कैलेंडर
(2) इवेन्ट मैनेजर
(3) अप्वायन्टमेंट
(4) डेलीगेट एसेस
(5) इनमें से कोई नहीं
200. P2P एक ______अप्लिकेशन आर्किटेक्चर है।
(1) क्लाइन्ट/सर्वर
(2) डिस्ट्रिब्यूटेड
(3) सेन्ट्रलाइज्ड
(4) 1-टीयर
(5) इनमें से कोई नहीं
Answer Key :
161. (5) 162. (1) 163. (1) 164. (3) 165. (4) 166. (5) 167. (1) 168. (5)
169. (1) 170. (1)
171. (1) 172. (2) 173. (4) 174. (5) 175. (3) 176. (3) 177. (2) 178. (2) 179. (3)
180. (1)
181. (4) 182. (2) 183. (4) 184. (5) 185. (5) 186. (1) 187. (4) 188. (1) 189. (3)
190. (3)
191. (4) 192. (5) 193. (1) 194. (2) 195. (3) 196. (3) 197. (5) 198. (2) 199. (4)
200. (2)