(Notification) आईबीपीएस प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती Recruitment of Probationary Officers (PO) in IBPS - 2025

(Notification) आईबीपीएस प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती Recruitment of Probationary Officers (PO) in IBPS - 2025

IBPS PO 2025 परीक्षा अधिसूचना आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है। यह उन सभी बैंकिंग अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनना चाहते हैं।

अगर आप एक स्थिर और सम्मानित बैंकिंग करियर चाहते हैं, तो यही सही समय है। समय पर पंजीकरण करें और तैयारी शुरू करें।


IBPS PO 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना जारी: 30 जून 2025

  • ऑनलाइन पंजीकरण: 1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक

  • प्रारंभिक परीक्षा: 17, 23 और 24 अगस्त 2025

  • मुख्य परीक्षा: 12 अक्टूबर 2025

  • इंटरव्यू: नवम्बर–दिसम्बर 2025

  • अंतिम परिणाम: जनवरी–फरवरी 2026

ताजा अपडेट के लिए देखें: IBPS PO Exam Dates


रिक्तियां और भाग लेने वाले बैंक

इस वर्ष IBPS ने 5,208 पदों की घोषणा की है। नीचे बैंक-वार रिक्तियों की तालिका दी गई है:

भाग लेने वाला बैंक रिक्तियां
बैंक ऑफ बड़ौदा 1,000
केनरा बैंक 1,000
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 1,000
बैंक ऑफ इंडिया 700
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 500
पंजाब एंड सिंध बैंक 358
इंडियन ओवरसीज बैंक 450
पंजाब नेशनल बैंक 200
यूको बैंक TBD
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया TBD
अन्य बैंक (अपडेट होने पर) TBD
कुल 5,208

 

पूरी सूची और अपडेट के लिए देखें: IBPS PO Vacancies


विशेष लिंक: IBPS PO स्टडी किट और नोट्स


पात्रता मानदंड

IBPS PO 2025 भर्ती के लिए यह योग्यता जरूरी है:

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक।

  • आयु सीमा: 20 से 30 वर्ष (1 जुलाई 2025 को)। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट।

  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक या IBPS अधिसूचना में बताई गई अन्य श्रेणियां।

पूरा विवरण पढ़ें: IBPS PO Eligibility


विशेष लिंक: IBPS PO स्टडी किट और नोट्स


आवेदन शुल्क

  • सामान्य/OBC/EWS: ₹850 (GST सहित)

  • SC/ST/PwBD: ₹175 (GST सहित)

फीस केवल ऑनलाइन जमा करनी होगी। आखिरी तारीख का इंतजार न करें – समय रहते फॉर्म भरें।

विस्तार से देखें: IBPS PO Application Process


परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

IBPS PO चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  2. मुख्य परीक्षा (Mains)

  3. इंटरव्यू

नीचे परीक्षा पैटर्न तालिका दी गई है:

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

अनुभाग प्रश्न अंक समय
अंग्रेज़ी भाषा 30 30 20 मिनट
गणितीय अभियोग्यता 35 35 20 मिनट
तर्क क्षमता 35 35 20 मिनट
कुल 100 100 60 मिनट कुल

मुख्य परीक्षा पैटर्न

अनुभाग प्रश्न अंक समय
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 45 60 60 मिनट
सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता 40 40 35 मिनट
अंग्रेज़ी भाषा 35 40 40 मिनट
डेटा विश्लेषण और व्याख्या 35 60 45 मिनट
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (पत्र, निबंध) 2 25 30 मिनट
कुल 157 225 3 घंटे 30 मिनट कुल

 

इंटरव्यू: मेन्स में पास अभ्यर्थियों के लिए होगा। फाइनल मेरिट मेन्स + इंटरव्यू के अंकों पर आधारित होगी।

पूरा विवरण देखें: IBPS PO Exam Pattern


विशेष लिंक: IBPS PO स्टडी किट और नोट्स


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

IBPS PO Online Registration के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

  • ibps.in पर जाएं और CRP PO/MT-XV लिंक चुनें।

  • बेसिक रजिस्ट्रेशन करें।

  • व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण भरें।

  • फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान और हस्तलिखित घोषणा अपलोड करें।

  • ऑनलाइन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।

  • कन्फर्मेशन स्लिप और फीस रसीद सेव/प्रिंट करें।


विशेष लिंक: IBPS PO स्टडी किट और नोट्स


तैयारी के सुझाव और संसाधन

  • IBPS PO सिलेबस अच्छी तरह पढ़ें।

  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें।

  • समय प्रबंधन के लिए मॉक टेस्ट लगाएं।

  • बैंकिंग जागरूकता और करेंट अफेयर्स पर अपडेट रहें।

  • रोजाना प्लान बनाकर सभी विषयों को कवर करें।

विश्वसनीय संसाधनों के लिए देखें: IBPS PO Study Material


अंतिम शब्द

IBPS PO 2025 परीक्षा आपको भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का शानदार अवसर देती है। 5,000+ पदों के साथ प्रतियोगिता जरूर कड़ी होगी—but अगर आप स्मार्ट प्लानिंग और सही संसाधनों से तैयारी करेंगे तो सफलता पक्की है।

आत्मविश्वास रखें, लगातार मेहनत करें, और लेटेस्ट अपडेट्स व तैयारी सामग्री के लिए BankExamPortal.com विजिट करते रहें।

आपकी IBPS PO यात्रा के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!

सरकारी अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Official Notification

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें Click Here to Apply Online

Courtesy: SBI

महत्वपूर्ण लिंक: