(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) "held on: 27-11-2011" (South Zone 1st Sitting)

(Paper पेपर) आईबीपीस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) "held on:  27-11-2011" (South Zone 1st Sitting)

201. निम्न में से कौन सा कंप्यूटर फाइलों के बारे में सत्य नहीं है?

(1) वे स्टोरेज माध्यम पर सेव किया गया डाटा का संग्रह है।
(2) प्रत्येक फाइल का एक फाइलनामा होता है।
(3) प्रयोक्ता फाइल एक्सटेंशन उस कंप्यूटर को दिखाने के लिए स्थापित करता है
(4) सभी फाइलों में डाटा होता है
(5)  इनमें से कोई नहीं

202. निम्न में से कौन सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?

(1) WORD
(2) प्रिंटर
(3) मॉनिटर
(4) माउस
(5) स्कैनर

203. निम्न में से सेकैंडरी मेमरी डिवाइस कौन सी हैं?

(1) कीबोर्ड
(2) डिस्क
(3) ALU
(4) माउस
(5) प्रिंटर

204. सेल में एक फार्मूले का परिणाम है------
(1) लेबल
(2) वैल्यू
(3) रेंज
(4) डिस्प्लेड वैल्यू
(5) इनमें से कोई नहीं

205. निम्न में से कौन सा एक स्टोरेज माध्यम नहीं है?

(1) हार्ड डिस्क
(2) फ्लैश ड्राइव
(3) DVD
(4)CD
(5) मॉनिटर

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

206. बेमेल का पता लगाइए -------

(1) माइक्रो कंप्यूटर
(2) मिनी कंम्प्युटर
(3) सुपर कंम्प्यूटर
(4) नोटबुक कंप्यूटर
(5) डिजिटल कंप्यूटर

207. ALU ---------------ऑपरेशन करता है।

(1) लॉजिक
(2) ASCII
(3) एल्गोरिद्म आधारित
(4) लॉगरिद्म आधारित
(5) फाइनल

208. ............. कंप्यूटर का वह भाग है जो गणित संबंधी गणनाएं करता है।

(1) OS
(2) ALU
(3) CPU
(4) मेमरी
(5) प्रिंटर

209. इन्स्ट्रक्शन साइकल में होनेवाली घटनाओं के क्रम में पहला साइकल कौन सा है?

(1) स्टोर साइकल
(2) एक्जीक्यूट साइकल
(3) फेच साइकल
(4) डीकोट साइकल
(5) कोड साइकल

210. प्रिंटर और प्लॉटर जैसी पैरिफेरल डिवाइस को ........ माना जाता है।

(1) हार्डवेयर
(2) सॉफ्टवेयर
(3) डाटा
(4) सूचना
(5) इनमें से कोई नहीं

211. निम्न में से किस एक्सेल चार्ट में प्रत्येक वेरिएबल के लिए केवल एक वैल्यू रिप्रेजेंट करता है?
(1) फंक्शन
(2) लाइन
(3) पाई
(4) बार
(5) इनमें से कोई नहीं

212. प्रिंट आउट लेने से पहले डॉक्यूमेंट को देखने के लिए ... का प्रयोग करें।

(1) इन्सर्ट टेबल
(2) पेस्ट
(3) फार्मेट पेंटर
(4) कट
(5) प्रिंट प्रिव्यू

213. ALU  ------------ में रखे डाटा और इन्स्ट्रक्शनों पर काम करता है।

(1) नोट बुक
(2) रजिस्टरों
(3) कॉपी पैड
(4) I/O डिवाइसों
(5) इनमें से कोई नहीं

214. डाटा को डाकुमेंट के एक भाग से दूसरे भाग में मूव करने के लिए .......... का प्रयोग किया जाता है।

(1) कट एंड पेस्ट
(2) कॉपी एंड पेस्ट
(3) कट एंड डिलीट
(4) कॉपी एंड अनडू
(5) कट एंड इन्सर्ट

215. एक्सेल में प्रीप्रोग्राम्ड फार्मूले का एक अन्य नाम है.........

(1) रेंज
(2) ग्राफ
(3) फंक्शन
(4) सेल
(5) इनमें से कोई नहीं

216. डाकुमेंट की पहली बार सेव करने के लिए ......... ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है।

(1) सेव ऐज
(2) सेव फर्स्ट
(3) सेव ऑन
(4) कॉपी
(5) पेस्ट

217. वह कौन सी डिवाइस है जो कंप्यूटर के लिए इमेज को कोड में बदल देती है?

(1) माउस
(2) प्रिंटर
(3) जॉयस्टिक
(4) कीबोर्ड
(5) स्कैनर

218. वर्ड 2000 में प्रयोग होने वाले ग्राफिक्स के दो बुनियादी प्रकार कौन से हैं?

(1) ऑटोशेप्स और क्लिप आर्ट
(2) हेडर एवं फुटर
(3) ड्राइंग आब्जेक्ट एवं पिक्चर्स
(4) स्पेलिंग एवं ग्रामर
(5) वर्ड काउंट

219. डाकुमेंट में शब्द को ढूंढने और सही करने के लिए प्रयोक्ता ........... कमांडो का प्रयो कर सकता है।

(1) प्रिंट एवं प्रिंट प्रिव्यू
(2) हेडर एवं फुटर
(3) फाइंड एवं रिप्लेस
(4) स्पेलिंग एवं ग्रामर
(5) कॉपी एंड पेस्ट

220. डॉक्यूमेंट बनाने के लिए बेसिक HTML का प्रयोग करने का क्या लाभ है?

(1) HTML प्रयोग करने में बहुत आसान है।
(2) सभी वर्ड प्रोसैसर डाक्युमेंट को डिसप्ले कर सकते है।
(3) सभी प्रोग्राम डाक्युमेंट को डिस्पले कर सकते हैं
(4) सभी ब्राउजर डाक्युमेंट को डिस्पले कर सकते हैं
(5) इनमें से कोई नहीं

221. CPU निम्म में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?

(1) डाटा का ग्राफिकल डिसप्ले
(2) गणितीय गणनाएं
(3) मेमरी प्रबंध
(4) इनपुट व आउटपुट प्रबंध
(5) इनमें से कोई नहीं

222. दाएं मार्जिन का ट्रैक रखने वाली विशेषता ........ कहलाती है।

(1) फाइंड एवं रिप्लेस
(2) वर्ड रैप
(3) राइट जस्टीफाइड
(4) लेफ्ट जस्टीफाइड
(5) रैग्ड राइट

223. कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग ........ को मूव करने केलिए होता है।

(1) आई बीम
(2) इन्सर्शन पाइंट
(3) स्क्रोल बार
(4) माउस
(5) इनमें से कोई नहीं

224. वर्ड में मार्जिन निर्दिष्ट करने के लिए प्रयोक्ता ....... को मेनू से पेज सेट अप ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।

(1) एडिट
(2) टेबल
(3) ऑटोकरेक्ट
(4) फाइल
(5) फार्मेट

225. उस पैकेज का नाम क्या है जो रो व कॉलम में एरेंज किए डाटा को क्रिएट, मैनिपुलेट और एनालाइज करने में मदद करता है?

(1) एप्लिकेशन पैकेज
(2) वर्ड प्रोसैसिंग पैकेज
(3) आउटलाइनिंग पैकेज
(4) आउटलाइन प्रोसैसर
(5) स्प्रैडशीट पैकेज

226. इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट में क्या सम्मिलित होता है? (सबसे अच्छा उत्तर चुनिए)

(1) रो
(2) कॉलम
(3) सेल
(4) ये सभी
(5) इनमें से कोई नहीं

227. ROM निम्न में से किसका उदाहरण है?

(1) वोलेटाइल मेमरी
(2) कैश मेमरी
(3) नॉनवोलेटाइल मेमरी
(4) वर्चुअल मेमरी
(5) इनमें से कोई नहीं

228. डाकुमेंट की शीर्षक, पेज नंबर जैसी सूचना को डिसप्ले करने के लिए निम्न में से किस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है?

(1) इन्सर्ट टेबल
(2) ऑटो करेक्ट
(3) थिसारस
(4) स्पेलिंग एवं ग्रामर
(5) हेडर एवं फुटर

229. कंप्यूटर का कौन-सा भाग प्रयोक्ता के कार्य को डिसप्ले कर सकता है?

(1) माउस
(2) कीबोर्ड
(3) डिस्क ड्राइव
(4) मॉनिटर
(5) इनमें से कोई नहीं

230. जब कंप्यूटर कोई रिपोर्ट करता है, तो इस आउटपुट को ............ कहते हैं।

(1) प्रोग्राम
(2) सॉफ्ट कॉपी
(3) हार्ड कॉपी
(4) एक्जीक्यूशन
(5) इनमें से कोई नहीं

231. प्रोसैसर एक ......... चिप है जो कंप्यूटर सिस्टम में मदरबोर्ड में प्लग किया हुआ होता है।

(1) LSI
(2) VLSI
(3) ULSI
(4) XLSI
(5) WLSI

232. उस रजिस्टर को क्या कहते हैं जो एक्जीक्यूट किए जाने वाले अगले इन्स्ट्रक्शन का ट्रैक रखता है?

(1) डाटा रजिस्टर
(2) इन्स्ट्रक्शन रजिस्टर
(3) एक्शन रजिस्टर
(4) प्रोग्राम काउंटर
(5) एक्युमुलेटर

233. कंप्यूटर का माइक्रोप्रोसैसर ...........

(1) मशीन की भाषा नहीं समझता है।
(2) मशीन की भाषा और उच्च स्तरीय भाषा समझता है।
(3) केवल मशीन की भाषा समझता है।
(4) केवल उच्च स्तरीय भाषा समझता है।
(5) केवल एसेम्बली भाषा समझता है।

234. स्क्रीन पर चुनाव करने के सेट को क्या कहते हैं?
(1) मेनू
(2) रिवर्स वीडियो
(3) एक्शन प्लान
(4) एडिटर
(5) टेम्पलेट

235. PROM का पूर्ण रूप क्या है?

(1) Programmable Read-Only Memory
(2) Progressive Red-Only Memory
(3) Periodic Read-Only Memory
(4) Perfect Read-Only Memory
(5) Program Read-Only Memory

236. यदि ई-मेल का प्रेषक टेक्स्ट संदेश को बोलड, इटैलिक आदि के साथ फार्मेट करना चाहे तो उसे निम्न में से किसका प्रयोग करना चाहिए?

(1) रिच सिग्नेचर
(2) रिच टेक्स्ट
(3) रिच फार्मेट
(4) प्लेन फार्मेट
(5) प्लेन टेक्स्ट

237. निम्न में से कौन-सा शब्द इंटरनेट से संबंधित नहीं है?

(1) लिंक
(2) फंक्शन कुंजी
(3) ब्राउजर
(4) सर्च इंजिन
(5) हाइपरलिंक

238. डाकुमेंट के टेक्स्ट को बाएं और दाएं दोनों हाशियों (मार्जिन) पर कौन सी जस्टीफिकेशन एलाइन करती है?

(1) राइट
(2) जस्टीफाई
(3) दोनों साइड
(4) बैलेंस्ड
(5) इनमें से कोई नहीं

239. LSI का पूर्ण रूप क्या है?

(1) Low-Scale Internet
(2) Large-Scale Internet
(3) Low-Scale Integration
(4) Large-Scale Integration
(5) Local-Scale Integration

240. किसी टेक्स्ट को उसके मूल स्थान से डिलीट किए बिना दूसरे स्थान पर ले जाना ........... कहलाता है।
(1) स्क्रोलिंग
(2) सर्चिग
(3) मूविंग
(4) कॉपिंग
(5) हाल्टिंग

241. ऐक्सेल में, निम्न में से कौन-सा एक्टिव सेल भी है?

(1) करंट सेल
(2) फार्मूला
(3) रेंज
(4) सेल एड्रेस
(5) इनमें से कोई नहीं

242. ई-मेल एड्रेस में क्या शामिल होता है?

(1) डोमेन नाम और उसके प्रयोक्ता का नाम
(2) प्रयोक्ता का नाम और उसके बाद डोमेन नाम
(3) प्रयोक्ता का नाम और उसके बाद डाक पता
(4) प्रयोक्ता का नाम और उसके बाद गली का पता
(5) इनमें से कोई नहीं

243. सामान्यतया उस गुप्त कोड को क्या कहते हैं जो कुछ प्रोग्रामों में प्रवेश पर रोक लगाता है?

(1) एक्सेस-कोड
(2) पासपोर्ट
(3) एंट्री-कोड
(4) पासवर्ड
(5) कीवर्ड

244. मेन का वह कौन सा टाइप है जो आगे के सब-चॉइस दिखाता है?

(1) रिवर्स
(2) टेम्पलेट
(3) स्क्रॉल्ड
(4) रैप्ड
(5) पूल-डाउन

245. जब किसी अनजान प्रेषक से कोई ई-मेल मिले जो निम्न में से क्या करना सुरक्षित होता है?

(1) प्रेषक के बारे में जानने के लिए इसे खोलो और उत्तर दो
(2) खोलने के बाद उसे डिलीट करो।
(3) बिना खोले इसे डिलीट करो।
(4) खोलो और अंदाजा लगाने की कोशिश करो कि प्रेषक कौन हो सकता है।
(5) इनमें से कोई नहीं

246. मदरबोर्ड का दूसरा नाम है .................

(1) माउस
(2) कंप्यूटर बोर्ड
(3) सिस्टम डिवाइस
(4) सेंट्रल बोर्ड
(5) सिस्टम बोर्ड

247. वह कौन सी विशेषता है जिससे स्क्रीन पर डाकुमेंट के किसी भागा के देखा जा सकता है?

(1) सर्चिंग
(2) पेस्टिंग
(3) स्क्रॉलिंग
(4) एडिटिंग
(5) कॉपिंग

248. किस खास विशेषता के माध्यम से एक्सेल डाटा से परिणामों की डायनामिकली गणना कर पाता है?

(1) गोटू
(2) टेबल
(3) चार्ट
(4) डायग्राम
(5) फार्मूला एवं फंक्शन

249. हार्ड डिस्क किस प्रकार की स्टोरेज है?

(1) नॉन-पर्मानेंट
(2) वोलेटाइल
(3) टेम्परेरी
(4) नॉन-वोलेटाइल
(5) इनमें से कोई नहीं

250. निम्न में से कौन सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं है?

(1) एक्सेल
(2) प्रिंटर ड्राइवर
(3) ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) पावर पाइंट
(5) माउस

Answer Key:

201. (3) 202. (1) 203. (2) 204. (2) 205. (5) 206. (3) 207. (1) 208. (2) 209. (3) 210. (1)
211. (3) 212. (5) 213. (2) 214. (1) 215. (3) 216. (1) 217. (5) 218. (1) 219. (4) 220. (1)
221. (1) 222. (5) 223. (2) 224. (4) 225. (5) 226. (4) 227. (3) 228. (5) 229. (4) 230. (3)
231. (2) 232. (4) 233. (3) 234. (1) 235. (1) 236. (2) 237. (2) 238. (2) 239. (4) 240. (4)
241. (1) 242. (2) 243. (4) 244. (5) 245. (3) 246. (5) 247. (3) 248. (5) 249. (4) 250. (5)

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लि यहां क्लिक करें