(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - सामान्य जागरूकता (General Awareness) "held on: 14-12-2013"

(Paper पेपर) आईबीपीस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - सामान्य जागरूकता (General Awareness) "held on:  14-12-2013"

121. वैसे डेरीवेटिव/कॉन्ट्रैक्ट को किस नाम से जाना जाता है जो किसी कॉन्ट्रैक्ट के खरीददार को एक निर्धारित अवधि के अंत तक या उस अवधि के अंदर तक पूर्व निर्धारित मूल्य पर अंतर्निहित परिसंपत्ति को बेचने का अधिकार देता है।

(1) वायदा अनुबंध
(2) विकल्प अनुबंध
(3) सूचकांक वायदा अनुबंध
(4) मिनी व्युत्पन्न अनुबंध
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं

122. प्रथम यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार के विजेता कौन है?

(1) ए. आर. रहमान
(2) लता मंगेशकर
(3) अमिताभ बच्चन
(4) ऋषि कपूर
(5) गुलजार

123. किसी बैंक का सीएएसए अनुपात किसे संदर्भित करता है?

(1) बैंक की जमा राशि
(2) बैंक की गैर निष्पादित परिसंपत्तियां
(3) बैंक की देयताएं
(4) बैंक की आधार दर
(5) बैंक की कुल परिसंपत्तियां

124. उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं जिसके द्वारा एक एलआईसी पॉलिसी होल्डर किसी तीसरे को पॉलिसी अनुबंध के तहत सभी अधिकार, शीर्षक और ब्याज हस्तांतरित कर सकता है?

(1) प्रत्यासन
(2) एस्क्रो
(3) बंधक
(4) समनुदेशन
(5) नॉमिनेशन

125. बुनियादी बैंकिंग के हिस्से के रूप में नो-फ्रिल्ल खातों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त 2012 में बैंको को इसे क्या नाम देने को कहा?

(1) बेसिक सेविंग खाता
(2) बेसिक जमा खाता
(3) बेसिक खाता
(4) बेसिक सेविंग्स बैंक जमा खाता
(5) इनमें से कोई नहीं

126. यूआईडीएआई ने वर्ष 2014 की समाप्ति तक कितने लोगों को आधार कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है?

(1) 25 करोड़ लोग
(2) 48 करोड़ लोग
(3) 50 करोड़ लोग
(4) 60 करोड़ लोग
(5) 72 करोड़ लोग

127. इक्विटी शेयर को किस अन्य रूप में भी जाना जाता है?

(1) शेयरधारक इक्विटी
(2) स्टॉकधारक की इक्विटी
(3) शेयर पूंजी
(4) निवल मूल्य
(5) उपर्युक्त सभी

128. फिक्स्ड डिपॉजिट को किस अन्य रूप में जाना जाता है?

(1) सावधि जमा
(2) आवर्ती जमा
(3) मांग जमा
(4) स्थैतिक जमा
(5) उपरोक्त सभी

129. दीपक लाठोर का संबंध किस खेल से है?

(1) बास्केटबॉल
(2) एथलेटिक्स
(3) भारोत्तोलन
(4) स्क्वॉश
(5) कुश्ती

130. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र क्या है

(1) 21 वर्ष
(2) 25 वर्ष
(3) 30 वर्ष
(4) 32 वर्ष
(5) 35 वर्ष

131. माइक्रो क्रेडिट किस पर केनि्०त होता है?

(1) लघु ऋण
(2) महिला
(3) ग्रामीण क्षेत्रों में
(4) गरीब लोग
(5) उपर्युक्त सभी

132. निम्नलिखित में से कौन उन विदेशी कंपनी के शेयरों के स्वामित्व की घोषणा करने वाली रसीद होती है जिन्हें भारत में सूचीबद्ध और रूपए में कारोबार किया जा सकता है?

(1) एडीआर
(2) जीडीआर
(3) आईडीआर
(4) ईडीआर
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं

133. नाबार्ड किस क्षेत्रा के विनियमन और पर्यवेक्षण के लिए उत्तरदाई है?

(1) भारत में प्रतिभूति बाजार
(2) भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंको की बैंक दरें
(3) सहकारिता क्षेत्रा
(4) क्षेत्राय ग्रामीण बैंक
(5) केवल 3 और 4

134. उस व्यवस्था का क्या नाम है जिसके अंतर्गत बैंक बीमा उत्पाद को बेचने में संबंधित कंपनियों के एजेंट के रूप में कार्य करता है?

(1) बैंकसुरेन्स
(2) आउटसोर्सिंग
(3) प्रत्यायोजन
(4) प्रॉक्सी बीमा
(5) छाया बीमा

135. ग्राहकों को उचित व्यवहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीसीएसबीआई बैंकों के लिए व्यापक कोड और मानकों को प्रश्रय और प्रकाशित करने के लिए उनकी योजना तैयार करती है और विकास को बढ़ावा देती है। उसके द्वारा किस/किन कोड को विकसित किया गया है?

(1) ग्राहकों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता संहिता
(2) सूक्ष्म और लघु उद्यमों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता संहिता
(3) वित्तीय समावेशन के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता संहिता
(4) दोनों 1 और 2
(5) दोनों 2 और 3

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

136. विश्व खाद्य दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(1) 5 सितंबर
(2) 21 सितंबर
(3) 16 अक्टूबर
(4) 19 नवंबर
(5) 3 दिसंबर

137. आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली एक बैंक आधारित मॉडल है जिसमें आधार प्रमाणीकरण नंबर का उपयोग कर बिजनेस संवाददाता द्वारा पॉइंट ऑफ सेल पर लेनदेन की सुविधा और बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। आधार- आधारित बैंकिंग लेनदेन के बुनियादी प्रकार में निम्न में से कौन शामिल नहीं है?

(1) बैलेंस की जांच
(2) नकद निकासी
(3) ऑनलाइन भुगतान
(4) नकद जमा
(5) आधार खातों के मध्य धन हस्तांतरण

138. निम्नलिखित में से कौन एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है?

(1) नालंदा विश्वविद्यालय
(2) दिल्ली विश्वविद्यालय
(3) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(4) जामिया मिलिया इस्लामिया
(5) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय

139. निम्नलिखित निकायों/संगठनों/मंत्रालयों में से कौन भारत में अंतिम ऋणदाता है?

(1) विश्व बैंक
(2) भारतीय रिजर्व बैंक
(3) वित्त मंत्रालय
(4) योजना आयोग
(5) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

140. बैंकिंग सेवाओं की सुलभता के विस्तार के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को 3-4 किमी. के अंतराल पर 8 से 10 बीसी इकाइयों की न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं के साथ शाखाओं को खोलने की सलाह दी है। इस/इन प्रकार की शाखाओं को क्या कहा जाता है?

(1) व्हाइट लेबल एटीएम
(2) अल्ट्रा स्मौल ब्रांच
(3) बैंकिंग कियोस्क
(4) सीबीएस टर्मिनल
(5) आईसीटी हब

141. भारतीय आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार सुपर वरिष्ठ नागारिकों की उम्र क्या होनी चाहिए?

(1) 62 वर्ष
(2) 70 वर्ष
(3) 80 वर्ष
(4) 88 वर्ष
(5) 95 वर्ष

142. द लोलैंड नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(1) खुशवंत सिंह
(2) विक्रम सेठ
(3) चेतन भगत
(4) झुम्पा लाहिड़ी
(5) जीत थायल

143. भारत के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?

(1) वी.एस. संपत
(2) एस वाई कुरैशी
(3) नवीन चावला
(4) एन गोपालस्वामी
(5) बी.बी. टंडन

144. उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं जिसमें अपराधी निर्दोष व्यक्ति के विवरण का उपयोग कर उसके खाते का दुरूपयोग करते हैं?

(1) मनी लॉन्ड्रिंग
(2) फिशिंग
(3) पहचान की चोरी
(4) रियल टाइम सेटलमेंट
(5) आक्षेप

145. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है?

(1) रोम
(2) ब्रसेल्स
(3) जेनेवा
(4) न्यूयॉर्क
(5) पेरिस

146. केन्द्रीय बजट 2013-14 में की गई घोषणाओं के अनुसार 1 अप्रैल, 2013 से 31 मार्च, 2014 तक की अवधि के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा अपने पहले घर के लिए बैंक या आवास वित्त निगम (एचएफसी) 25 लाख तक का ऋण लेने पर वह ब्याज की अतिरिक्त कटौती के हकदार होंगें। कटौती की राशि क्या होगी?

(1) 75,000 रूपए
(2) 1 लाख रूपए
(3) 1.5 लाख रूपए
(4) 2 लाख रूपए
(5) 2.6 लाख रूपए

147. कृषि विज्ञान केंद्र पर 8वीं नेशनल कांफ्रेंस कहां आयोजित की गई?

(1) चंडीगढ़
(2) बैंगलोर
(3) कोलकाता
(4) पटना
(5) जोधपुर

148. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंको के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वे कृषि, सूक्ष्म और लघु उद्यमों, अन्य कमजोर वर्गां, जैसे क्षेत्रों में अपने ऋण का कम से कम 40 प्रतिशत उधार देंगे। किस बैंको के लिए आरबीआई ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में कुल शुद्ध ऋण का कम से कम 40 प्रतिशत अनिवार्य कर दिया है?

(1) अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(2) विदेशी बैंक
(3) नाबार्ड
(4) आईआरडीए
(5) उपर्युक्त सभी

149. उन बैंको को किस नाम से जाना जाता है जो बिना किसी शाखा नेटवर्क के दूर से अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं?

(1) वर्चुअल बैंक
(2) प्रत्यक्ष बैंक
(3) ऋणदायी संस्था
(4) अप्रत्यक्ष बैंक
(5) ऑनलाइन बैंक

150. भारतीय बैंकिंग क्षेत्रा के संदर्भ में ईएमआई का अभिप्राय किससे है?

(1) एस्टिमेटेड मंथली इन्सटॉलमेंट
(2) एक्सटेंडेड मैचिंग आइटम्स
(3) इक्वेटेड मंथली इन्सटॉलमेंट
(4) एंटरप्राइज मैन्युफैक्चरिंग इंटेलिजेंस
(5) इजी मंथली इन्सटॉलमेंट

151. उन बैंको को क्या कहते हैं जो निगमों या अन्य बैंकों की तुलना में उपभोक्ताओं के साथ सीधे लेनदेन निष्पादित करते हैं?

(1) मर्चेंट बैंकिंग
(2) कोलेटरल बैंकिंग
(3) रिटेल बैंकिंग
(4) बल्क बैंकिंग
(5) डायरेक्ट बैंकिंग

152. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?

(1) मिजोरम
(2) जम्मू और कश्मीर
(3) अरूणाचल प्रदेश
(4) त्रिपुरा
(5) नागालैंड

153. भारत के किस राज्य से ‘चराव’ नृत्य संबंधित है?

(1) असम
(2) त्रिपुरा
(3) मेघालय
(4) मिजोरम
(5) राजस्थान

154. प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना का लक्ष्य किन व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना हैं?

(1) उत्तराखंड भूस्खलन से प्रभावित लोग
(2) सांप्रदायिक दंगों से प्रभावित लोग
(3) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग
(4) तीव्र भुखमरी से पीड़ित लोग
(5) अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित लोग

155. निम्नलिखित किस समुदाय को भारत में एक अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में पहचान नहीं प्रदान की गई है?

(1) बौद्धों
(2) जैनियों
(3) मुसलमानों
(4) पारसियों
(5) सिखां

156. किस निम्नलिखित संगठन/निकाय ने हाल ही में देश भर में फैले अपंजीकृत निवेश सलाहकारों पर चिंता जताई और निवेश सलाहकार विनियम 2013 को प्रकाशित किया?

(1) आरबीआई
(2) आईआरडीए
(3) सेबी
(4) नाबार्ड
(5) सीआईआई

157. ईएफटीपीओएस किस पर आधारित है?

(1) एसएमएस अलर्ट
(2) डेबिट कार्ड
(3) क्रेडिट कार्ड
(4) दोनों 1 और 2
(5) दोनों 2 और 3

158. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 9 अप्रैल, 2010 को प्रकाशित एक परिपत्रा में बैंकों को 1 जुलाई, 2010 से अपनी ऋण दरों की गणना के लिए किस प्रणाली को अपनाने के लिए कहा गया?

(1) प्रमुख ऋण दर प्रणाली
(2) बेस रेंट सिस्टम
(3) सीमांत चलनिधि सुविधा प्रणाली
(4) सांविधिक चलनिधि अनुपात प्रणाली
(5) बेंचमार्क दर प्रणाली

159. किस बॉलीवुड अभिनेत्रा को अक्टूबर 2013 में वैश्विक मनोरंजन के लिए उनके योगदान के लिए ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस में सम्मानित किया गया?

(1) ऐश्वर्या राय बच्चन
(2) शर्मिला टैगोर
(3) करीना कपूर
(4) वहीदा रहमान
(5) शबाना आजमी

160. कंपनी की कमाई और लाभ के जिस हिस्से को शेयर  धारकां भुगतान किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?

(1) प्रीमियम
(2) डिविडेंड
(3) बोनस
(4) सम एन्श्योर्ड
(5) रिटर्न

Answer Key:

121. (2) 122. (2) 123. (1) 124. (4) 125. (4) 126. (4) 127. (5) 128. (1) 129. (3) 130. (3)
131. (5) 132. (3) 133. (5) 134. (1) 135. (4) 136. (3) 137. (3) 138. (3) 139. (2) 140. (2)
141. (3) 142. (4) 143. (1) 144. (3) 145. (4) 146. (2) 147. (2) 148. (1) 149. (2) 150. (3)
151. (3) 152. (3) 153. (4) 154. (3) 155. (2) 156. (3) 157. (5) 158. (2) 159. (3) 160. (2)

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लि यहां क्लिक करें