(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - सामान्य जागरूकता (General Awareness) "held on: 16-12-2012"
(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - सामान्य जागरूकता (General Awareness) "held on: 16-12-2012"
121. जेआईसीए प्रेसिडेंट अवॉर्ड (JICA President Award) से सम्बन्धित कौन-सा निम्नलिखित कथन असत्य है?
(1) यह पुरस्कार व्यक्ति को दिया जाता है
(2) यह पुरस्कार संस्था/संगठन को दिया जाता है
(3) यह पुरस्कार विकास के क्षेत्रा में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है
(4) जेआईसीए शब्द में ‘जे’ जॉर्डन को संबोधित करता है
(5) दिल्ली मेट्रो वर्ष 2012 के जेआईसीए पुरस्कार का विजेता है
122. निम्नलिखित प्रसिद्ध व्यक्तियों में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक का कभी गवर्नर नहीं रहा है?
(1) औसबोर्न स्मिथ
(2) जेम्स ब्रेड टेलर
(3) मोंटेक सिंह आहलुवालिया
(4) सी.डी. देशमुख
(5) डी. सुब्बाराव
123. भारतीय रिजर्व बैंक के नोट जारी करने के अधिकार से संबंधित कौन-सा कथन सही है?
(1) भारत के केन्द्रीय सरकार के अतिरिक्त सिर्फ भारतीय रिजर्व बैंक को एक रूपए
के नोट/सिक्कों के अलावा मुद्रा नोट जारी करने का अधिकार प्राप्त है
(2) एक रूपए नोट/सिक्कों और छोटे मूल्यवर्ग के सिक्कों का परिसंचलन केन्द्रीय सरकार
द्वारा किया जाता है
(3) वर्तमान में, आरबीआई सात मूल्यवर्गो में नोट जारी करता है
(4) नोट जारीकर्ता और मुद्रा प्रबंधन के कार्यो का वहन आरबीआई द्वारा मुंबई स्थित
अपने मुख्यालय से किया जाता है
(5) इनमें से कोई नहीं
124. राष्ट्रीय एकता दिवस से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सही नहीं है?
(1) इसका मुख्य उद्देश्य भटियों में मध्य एकता, शांति, प्रेम और भाईचारा का लाना
है
(2) यह दिवस कौमी एकता दिवस के भी रूप में मनाया जाता है
(3) यह दिवस स्वर्गीय इन्दिरा गांधी की स्मृति में मनाया जाता है
(4) यह दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाता है
(5) राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह बाल दिवस के साथ सम्पन्न होता है
125. बैंकिंग क्षेत्रा में, ‘पे इन स्लिप’ का तात्पर्य है
(1) एक वैसा स्लिप जिससे एक व्यक्ति अपने खाते में पैसा जमा कर सकता है
(2) एक वैसा स्लिप जिससे एक व्यक्ति अपने खाते से चेक जारी कर सकता है
(3) विधड्रॉल स्लिप
(4) एक वैसा स्लिप जिसमें आईएफएससी कोड (IFSC Code) हो
(5) इनमें से कोई नहीं
126. भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर 2012 में निम्नलिखित किस दर से 25 आधार अंक घटाया था?
(1) रेपो दर
(2) आरक्षित नकदी निधि अनुपात
(3) सांविधिक तरलता अनुपात और रेपो दर
(4) रेपो दर और नकद आरक्षित अनुपात
(5) इनमें से कोई नहीं
127. निम्नलिखित किस प्रसिद्ध व्यक्ति ने "Saga of Struggle and Sacrifice" नामक पुस्तक लिखी है?
(1) मनमोहन सिंह
(2) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(3) हामिद अंसारी
(4) प्रणब मुखर्जी
(5) अमर्त्य सेन
128. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अक्टूबर 2012 में अपने मंत्रियों की परिषद् में फेरबदल किया। नए केन्द्रीय मंत्रियों से संबंधित कौन-सा निम्नलिखित युग्म सही नहीं है?
(1) मनमोहन सिंह : योजना
(2) सलमान खुर्शीद : विदेश
(3) कपिल सिब्बल : संचार
(4) आनंदर शर्मा : सूचना प्रौद्योगिकी
(5) अजय माकन : आवास
आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री
Online Crash Course for IBPS Clerk Exam
129. धन सृजन (credit creation) एक बैंक का अद्वितीय कार्य होता है। बैंक की धन सृजन शक्ति निम्नलिखित किन कारकों से निर्धारित नहीं होती है?
(1) देश में कैश रिजर्व की मात्रा
(2) आरक्षित नकदी निधि अनुपात
(3) विशेष आहरण अधिकार
(4) केन्द्रीय बैंक की मौद्रिक नीति
(5) ग्राहकों की उधार लेने की इच्छा
130. निम्नलिखित किन ऋण विलेखों (debt instruments) पर, जिनमें विलेख की अवधि में स्थिर ब्याज दर नहीं होती है, ‘अस्थायी ब्याज दर (Floating Interest Rate)' लागू किया जा सकता है?
(1) एक ऋण
(2) एक बांड
(3) एक बंधक
(4) एक क्रेडिट
(5) उपर्युक्त सभी
131. एसएमएस बैंकिग (SMS Banking) से संबंधित कौन-सा निम्नलिखित कथन सही नहीं है?
(1) यह पुल संदेशों (Pull Messges) द्वारा संचालित किया जाता है
(2) वन-टाइम-पासवर्ड(One Time Password) एक प्रकार का पुल संदेश होता है
(3) अधिकांश एसएमएस बैंकिग समाधान मुख्यतः एंड-ऑन उत्पाद होते हैं
(4) एसएमएस संदेश पर एन्क्रिप्शन की कमी चिंता का एक क्षेत्रा है
(5) इनमें से कोई नहीं
132. बैंकिग क्षेत्रा में, एक मोबाइल यंत्र द्वारा किए गए निम्नलिखित किन सेवाओं का निष्पादन ‘मोबाइल बैंकिग’ के अंतर्गत आता है?
(1) बैलेंस की जाँच
(2) खाता लेनदेन
(3) भुगतान
(4) क्रेडिट आवेदन
(5) उपर्युक्त सभी
133. भारतीय स्टेट बैंक (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) की सहायक बैंको में, जिनका राष्ट्रीयकरण 1960 में किया गया था, किस बैंक का एसबीआई में विलय कर दिया गया है?
(1) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
(2) स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
(3) स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
(4) स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
(5) स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
134. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का लागू किया जाना है। जीएसटी द्वारा निम्नलिखित किस/किन करों का प्रतिस्थापन नहीं होगा?
(1) उत्पाद शुल्क
(2) केन्द्रीय सेवा कर
(3) राज्यों के संदर्भ में मूल्य योजित कर (वैट)
(4) उपकर, अधिभार एवं स्थानीय लेवी
(5) धन कर
135. भारत के सेवा कर अधिनियम/नियम में छोटे पैमानों पर सेवा प्रदाताओं को एक वित्तीय वर्ष में सेवा कर के योग्य सेवाओं पर छूट दी गई है। सेवा कर में यह छूट कितनी है?
(1) 1 लाख रूपए
(2) 2.5 लाख रूपए
(3) 5 लाख रूपए
(4) 10 लाख रूपए
(5) इनमें से कोई नहीं
136. डीमैट खाता से संबंधित कौन-सा निम्नलिखित कथन सही नहीं है?
(1) यह एक डीमटेरियलाइज्ड अकांउट होता है जिसमें शेयर तथा प्रतिभूति को कागजी
रूप में रखा जाता है
(2) डीमैट अकांउट शेयरबाजार में निवेश करने वाले निवेशकों की सुविधा देने के लिए
भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुरू किया है
(3) किसी डीमैट खाते में शेयर तथा प्रतिभूति को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखा जाता है
(4) डीमैट खाता, निवेशक द्वारा निवेश करवाने वाले ब्रोकर (सब-ब्रोकर) के साथ
पंजीकरण करने के दौरान खोला जाता है
(5) डीमैट अकाउंट को उपयोग करने के लिए पासवर्ड तथा एक ट्रांजैक्शन पासवर्ड की
आवश्यकता होती है, जिसके जरिए हस्तांतरण तथा प्रतिभूतियों की पुष्टि की जाती है
137. भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड (सेबी) ने ‘मूलभूत सेवाएं डीमैट खाता (बीएसडीए)’ नामक एक नए डीमैट खाते की शुरूआत की है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन इसकी विशेषता को दर्शाता है?
(1) एक निवेशक निक्षेपगारों में अनगिनत बीएसडीए खाता रख सकता है
(2) बीएसडीए खाता रखने वाले एक निवेशक को वार्षिक आधार पर लेन-देन स्टेटमैंट मिलता
है
(3) बीएसडीए खाता खोलने के समय निवेशक दो वितरण अनुदेश पर्ची की सुविधा ले सकते हैं
(4) इस खाते के अंतर्गत निवेशक क्रेडिट लेनदेन के लिए एसएमएस अलर्ट सुविधा प्राप्त
कर सकते हैं।
(5) एक वर्ष में निवेशक के खाते में यदि लेन-देन और शेष राशि शून्य हो तो उस वर्ष
में निवेशक को वार्षिक स्टेटमैंट नहीं दिया जाता है
138. आमतौर पर एक डीमैट खाते को खोलने के समय कौन-सी निम्नलिखित शुल्क/प्रभार उस पर नहीं लगाया जाता है?
(1) खाता खोलने का शुल्क
(2) वार्षिक रख-रखाव का शुल्क
(3) एक मुद्रा का दूसरे मुद्रा में स्पॉट रूपांतरण करने के लिए वार्षिक शुल्क
(4) संरक्षण शुल्क
(5) लेनदेन शुल्क
139. ‘जोसेफ अंटोन’(Joseph Anton) नामक पुस्तक किस निम्नलिखित लेखक की रचना है?
(1) जीत थाईल
(2) सलमान रश्दी
(3) शोभा डे
(4) वी. एस. नायपॉल
(5) चेतन भगत
140. शेयर बाजार में निवेश/व्यापार करने वाले निवेशकों को डीमैट खाता कौन-सी अनिवार्य सुविधाएं देता है?
(1) यह ब्रोकरेज शुल्क कम कर देता है
(2) यह शेयरों का गिरवी रखना/दृष्टिबंधक आसान बनाता है
(3) प्रतिभूतियों का त्वरित हस्तांतरण करता है
(4) यह प्रतिभूतियों के स्वामित्व से संबंधित भ्रम की स्थिति से बचाता है
(5) उपर्युक्त सभी
141. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य वाणिज्यिक बैंको का द्वितीयक कार्य है?
(1) ओवरड्राफ्ट सुविधाएं
(2) विनिमय पत्रा में छूट देना
(3) मांग पर राशि उपलब्ध करना
(4) प्रतिभूतियों की बिक्री व खरीद
(5) निधि प्रेषण
142. एक बैंक की बैलेन्स शीट में दो पक्ष होते है : परिसंपत्ति पक्ष और देनदारी पक्ष। परिसंपत्ति पक्ष के अंतर्गत कौन-से निम्नलिखित विषय आते है?
(1) अभिदात पूँजी
(2) स्वीकृति और समर्थन
(3) मांग और अल्प सूचना पर राशि उपलब्ध कराना
(4) वसूली के लिए बिल
(5) पेड-अप पूंजी
143. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अक्टूबर 2012 में अपने मंत्रीपरिषद् में फेरबदल किया। निम्नलिखित नए केन्द्रीय मंत्रियों में (राज्यमंत्री या स्वतंत्रा प्रभार के राज्य मंत्री को छोड़कर) कैबिनेट मंत्री कौन हैं?
(1) पवन कुमार बंसल
(2) शशि थरूर
(3) ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया
(4) सचिन पायलट
(5) चिरंजीवी
144. अक्टूबर 2012 में पहली बार भारत जैव विविधता पुरस्कार दिए गए। ये पुरस्कार निम्नलिखित किन श्रेणियों में नहीं दिए गए?
(1) समुदाय प्रबन्ध
(2) विकेन्द्रीकृत शासन
(3) पर्यावरण संवेदीकरण
(4) सह प्रबंधन
(5) संरक्षित क्षेत्रा
145. भारत के केन्द्रीय सशस्त्रा पुलिस बलों में से किसने हाल ही में अपना स्वर्ण जयंती मनाया?
(1) सशस्त्रा सीमा बल (एसएसबी)
(2) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
(3) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
(4) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
(5) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
146. ‘चेक’ (cheque) से संबंधित कौन-सा निम्नलिखित कथन सही नहीं है?
(1) यह विनिमय बिल का एक प्रकार है
(2) यह एक अपरक्राम्य साधन है
(3) एक चेक पर चार मुख्य आइटम होते हैं
(4) एक सामान्य चेक में एक आहर्ता और एक आदाता होता है
(5) बिक्री के लेनदेन और तीसरे पक्ष के भुगतान के लिए गत वर्षों में चेक के
इस्तेमाल में कमी आई है
147. डिमांड ड्राफ्ट से संबंधित कौन-सा निम्नलिखित कथन असत्य है?
(1) यह चेक का एक प्रकार है
(2) यह एक खाता आदाता साधन है
(3) डिमांड ड्राफ्ट के मामले में, एक बैंक आहर्ता होता है
(4) चेक समाशोधन का सिद्धांत इस पर लागू नहीं होता है
(5) इनमें से कोई नहीं
148. भारत ने हाल ही में देश में जैव विविधता के संरक्षण के लिए संस्थागत तंत्रा को मजबूत बनाने की दिशा प्रतिज्ञा लिया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस वचनबद्धता के मद में 10 मिलियन डॉलर की घोषणा की। भारत द्वारा लिए गए इस विशिष्ट वचन/शपथ का क्या नाम है?
(1) रियो शपथ
(2) दोहा शपथ
(3) हैदराबाद शपथ
(4) दिल्ली शपथ
(5) क्योटो शपथ
149. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा/ऋण नियंत्राण हेतु इस्तेमाल किए जाने वाले तकनीकों/साधनों में कौन शामिल नहीं है?
(1) खुला बाजार परिचालन
(2) बैंक दर
(3) चलनिधि समायोजन सुविधा
(4) पुनर्वित
(5) मुद्रा नोट जारी करने का एकाधिकार
150. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष प्रतिभूति का उदाहरण है?
(1) म्युचुअल फंड
(2) साधारण शेयरों
(3) डिबेंचर
(4) अधिमान शेयर
(5) अभिनव ऋण उपकरण
151. यूरोप में हाल ही में रायडर कप के इतिहास में सबसे बड़ी वापसी कर इसे अपने नाम किया। रायडर कप किस खेल से संबंधित है?
(1) गोल्फ
(2) टेनिस
(3) बेसबॉल
(4) बॉस्केटबॉल
(5) आइस हॉकी
152. भारत में निम्नलिखित किस बैंक ने सर्वप्रथम ‘चेक’ की शुरूआत की?
(1) बैंक ऑफ हिंदुस्तान
(2) भारतीय स्टेट बैंक
(3) बैंक ऑफ इंडिया
(4) पंजाब नेशनल बैंक
(5) इनमें से कोई नहीं
153. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने हाल ही में यह घोषणा की कि प्रति वर्ष 10 नवंबर को एक विशेष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस का क्या नाम है?
(1) मलाला दिवस
(2) पृथ्वी दिवस
(3) विकास दिवस
(4) विलमुट दिवस
(5) जॉब्स दिवस
154. निम्नलिखित में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक की मात्रात्मक ऋण नियंत्राण नीति ले अंतर्गत आते हैं?
(1) मार्जिन आवश्यकताओं
(2) नैतिक दबाव
(3) बैंक दर
(4) आरबीआई दिशानिर्देश
(5) प्रत्यक्ष कार्यवाई
155. मुद्रास्फीति के उस प्रकार को क्या कहते हैं जिसमें सामान्य मूल्य स्तर 5-6 प्रतिशत के वार्षिक दर से बढ़ती है?
(1) रेंगती मुद्रास्फीति (Creeping Inflation)
(2) चलित मुद्रास्फीति (Walking Inflation)
(3) दौड़ती मुद्रास्फीति (Running Inflation)
(4) अति स्फीति (Hyper Inflation)
(5) तेज से बढ़ने वाली मुद्रास्फीति (Galloping Inflation)
156. भारत में निम्नलिखित में से कौन-से कार्य एक वाणिज्यिक बैंक के गैर-पारंपरिक कार्यो में नहीं आते हैं?
(1) एटीएम सुविधा
(2) क्रेडिट कॉर्ड जारी
(3) उद्यम पूंजी वित्तपोषण
(4) डिपॉजिट बनाना
(5) इनमें से कोई नहीं
157. कौन-सा निम्नलिखित व्यक्ति भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर है?
(1) अभिजीत सेन
(2) मिहिर शाह
(3) कस्तूरीरंगन
(4) एचआर खान
(5) अरूण मेहरा
158. किस केन्द्रीय वार्षिक बजट ने पहली बार 1 अप्रैल, 2012 से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की शुरूआत करने की घोषणा की?
(1) वार्षिक बजट 2002-03
(2) वार्षिक बजट 2005-07
(3) वार्षिक बजट 2007-08
(4) वार्षिक बजट 2009-10
(5) इनमें से कोई नहीं
159. राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश (एनसीआर) वह नाम है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके इर्द-गिर्द के राज्यों के महानगरीय क्षेत्रा सम्मलित हैं। उन पड़ोसी राज्यों में कौन शामिल नहीं है?
(1) पंजाब
(2) राजस्थान
(3) उत्तराखण्ड
(4) उत्तर प्रदेश
(5) इनमें से कोई नहीं
160. निम्नलिखित किस बैंक का राष्ट्रीयकरण 1980 में सार्वजनिक क्षेत्रा के बैंको के राष्ट्रीयकरण के दूसरे चरण में किया गया?
(1) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(2) बैंक ऑफ इंडिया
(3) सिंडीकेट बैंक
(4) कॉर्पोरेशन बैंक
(5) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
Answer Key:
121. (4) 122. (3) 123. (3) 124. (5) 125. (1) 126. (2) 127. (4) 128. (4) 129.
(3) 130. (5)
131. (2) 132. (5) 133. (4) 134. (5) 135. (4) 136. (1) 137. (3) 138. (3) 139. (2)
140. (5)
141. (4) 142. (3) 143. (1) 144. (3) 145. (4) 146. (2) 147. (4) 148. (3) 149. (5)
150. (1)
151. (1) 152. (1) 153. (1) 154. (3) 155. (2) 156. (4) 157. (4) 158. (3) 159. (1)
160. (4)