(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - तर्क शक्ति (Reasoning) "held on: 27-11-2011" (South Zone 1st Sitting)

(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper -  तर्क शक्ति (Reasoning) "held on:  27-11-2011" (South Zone 1st Sitting)

1. संख्या 523169 के भीतर इसके अंकों को आरोही क्रम में (बाएँ से दाएँ) पुनः लगाया जाए तो कितने अंकों का स्थान अIरिवर्तित रहेगा?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक

2. एक खास कोM में 'BUILD’ को ‘5#31@’ और ‘likes’ को लिखा जाता है। उस कोM में ‘SKID’ कैसे लिखा जाता है?

(a) 8©*@ 
(b) 8@3©
(c) 8©3@
(d) 83©@
(e) इनमें से कोई नहीं

3. शब्द ‘daredevil’ में अक्षरों के ऐसे जोड़े कितने हैं, जिनमें से Iरत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं? (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में)

(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीने से अधिक

4. यदि शब्द steadfast के दूसरे, तीसरे, सातवें और आठवें अक्षरों से अंग्रेजी का केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो तो उस शब्द का दूसरा अक्षर कौन-सा होगा? यदि ऐसा कोई शब्द न बनता हो तो उत्तर 'X' दीजिए और यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बनाए जा सकते हो तो उत्तर 'Y' दीजिए।

(a) E
(b) A
(c) T
(d) X
(e) Y

5. एक खास कोM में ‘task’ को ‘bujr’ तथा ‘bind’ को ‘jccm’ लिखा जाता है। उस कोM में ‘suit’ कैसे लिखा जाता है?

(a) VTSH
(b) VSTH
(c) TRUJ
(d) TRJU
(e) इनमें से कोई नहीं

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

निर्देश (6-10):  निम्नलिखित में d *, $, @  तथा © Iरतिकों का नीचे बताए अर्थों के अनुसार Iरयोग किया गया हैः
'A $ B का अर्थ है 'A, B से न तो छोटा है न बड़ा है’।
‘'A & B' का अर्थ है ‘'A , B'  से छोटा नहीं है’।
'A * B' का अर्थ है ‘'A , B'  से या तो छोटा है या बराबर है।
‘'A @ B' का अर्थ है ‘'A , B'  से छोटा है’।
‘'A @ B' का अर्थ है ‘'A , B'  से न तो छोटा है न बराबर है’।
अब निम्नलिखित Iरत्येक Iरश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए यह Iता लगाइए कि उनके नीचे दिए गए दो निष्कर्षों I और II में से कौन-सा/से निश्चित रूI से सही है/हैं?
उत्तर 1 दीजिए यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
उत्तर 2 दीजिए यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
उत्तर 3 दीजिए यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
उत्तर 4 दीजिए यदि न तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
उत्तर 5 दीजिए यदि दोनों निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य है।

6 कथनः
W $ F, F R, R * M
निष्कर्षः
I R * W
II R $ W

7 कथनः
V T, T@N, N $ J

निष्कर्षः
I. J * T
II. N * V

8 कथनः
K © R, R M, M * F

निष्कर्षः
I. F @ R
II. K * M

9 कथनः
B @ J, J * H, H © N

निष्कर्षः
I. N @ J
II. N @ B

9 कथनः
T * K, K © M, M D

निष्कर्षः
I. D * K
II. M @ T

निर्देश (11-15):  अंकों, अक्षरों व Iरतीकों की निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यान से पढ़ीए और नीचे दिए गए Iरश्नों के उत्तर दीजिए।
R 4 $ M E 7 T # A 2 J @ U K 9 P I % 1 8 Q W 3 d Z 5 * N 6 F © V G

11. उपरोक्त व्यवस्था में तत्वों की निम्नलिखित श्रृंखला के आधार पर Iरश्न ;घ्द्ध के स्थान पर निम्नलिखित में से कान-सा आना चाहिए?
M$7 A#J KU P ?

(1) 1 % W
(2) 11 Q
(3) 1 I W
(4) 1 %Q
(5) इनमें से कोई नहीं

12. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने Iरतीक हैं, जिनमें से Iरत्येक के एकदम पहले एक व्यंजन है तथा एकदम बाद एक स्वर है?

(1) कोई नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) चार

13. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने अंक हैं, जिनमें से Iरत्येक के एकदम बाद एक व्यंजन है परंतु एकदम पहले एक अक्षर नहीं है?

(1) कोई नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) तीन से अधिक

14. यदि उपरोक्त व्यवस्था में दायी छोर से पच्चीस तत्वों के स्िान उलद दिए जाएँ तो बाएँ छोर से सोलहवाँ निम्नलिखित में से कौन-सा होगा?

(1) Z
(2) P
(3) W
(4) Q
(5) इनमें से कोई नहीं

15. निम्नलिखित में से कौन बाएँ छोर से तेइसवें के बाएँ आठवाँ है?

(1) 9
(2) 1
(3) $
(4) ©
(5) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (16-20)ः निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए Iरश्नों के उत्तर दीजिए।
P, Q, A, B, D, R और F केन्द्र की ओर मुह करके एक वृताकार मेज के गिर्द बैठे है। R, D के बाएं को दूसरा नहीं है और D, B के बगगल में नहीं बैठा है। A, F के दाएं को तीसरा है। B, F के बाएं को दूसरा है। Q, B या F के बगल में नहीं बैठा है।

16. Pके दाएं को दूसरा कौन है?

(1) R
(2) Q
(3) D
(4) A
(5) डाटा अपर्याIत

17. F की बाईं बगल में कौन बैठा है?

(1) R
(2) P
(3) D
(4) डाटा अपर्याIत
(5) इनमें से कोई नहीं

18. D की दाईं बगल में कौन है?

(1) Q
(2) A
(3) F
(4) P
(5) इनमें से कोई नहीं

19. B के संबंध में D का स्थान कौन-सा है?

(1) दाएं से दूसरा
(2) बाएं से तीसरा
(3) बाएं को दूसरा
(4) दाएं को चौथा
(5) दाएं को तीसरा

20. Q की दाई बगल में कौन बैठा है?

(1) D
(2) R
(3) A
(4) B
(5) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (21-25)ः नीचे दिए गए Iरत्येक Iरश्न में एक Iरश्न और उसके नीचे दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डाटा Iरश्न का उत्तर देने के लिए पर्याIत है या नहींह है। दोनों कथनों को पढ़ीए औरµ

उत्तर दीजए 1 यदि केवल कथन I में दिया गया डाटा Iरश्न का उतर देने के लिए पर्याIत है जबकि केवल कथन II में दिया गया डाटा Iरश्न का उत्तर देने के लिए पर्याIत नहीं है।

उत्तर दीजए 2 यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा Iरश्न का उतर देने के लिए पर्याIत है जबकि कथन I में दिया गया डाटा Iरश्न का उत्तर देने के लिए पर्याIत नहीं है।

उत्तर दीजए 3 यदि या तो केवल कथन I या केवल कथन II में दिया गया डाटा Iरश्न का उतर देने के लिए पर्याIत है।
उत्तर दीजए 4 यदि कथन I और कथन II का डाटा मिलकर भी Iरश्न का उत्तर देने के लिए पर्याIत नहीं है।
उत्तर दीजए 5 यदि कथन I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर Iरश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

21.P, Q, R, S और T में सबकी आयु अलग-अलग है। निश्चित रूप से सबसे छोटा कौन है?

I R केवल T व P से छोटा है।
II Q, T से छोटा है लेकिन सबसे छोटा नहीं है।

22. Q ने जब चलना बंद किय तो उसका मुंह किस दिशा को था?

I. Q पश्चिम की ओर 30 मीटर चला, बाएं मुड़ा और 20 मीटर चला। वह फिर बाएं मुड़ा और 30 मीटर चलने के बाद रूक गया।
II. Q पूर्व की ओर 30 मीटर चला, दाएं मुड़ा और 20 मीटर चला और बाएं मुड़ा और 30 मीटर चलने के बाद रूक गया।

23. कोM भाषा में 'always' कैसे लिखा जाता है?

I उस कोM भाषा में 'rain is always good' को  ‘5 3 9 7’ लिखा जाता है।
II  उस कोM भाषा में 'he is always there' को ‘3 6 8 5’ लिखा जाता है।

24. M का D से क्या संबंध है?

I M को केवल एक पुत्रा और दो पुत्रियाँ हैं।
II D का भाई M की की पत्नी का पुत्रा है।

25. अIरैल की किस तारीख को निश्चित रूप से Iरवीण की माता का जन्मदिन था?

I Iरवीण को ठीक से याद है कि उसकी माता का जन्मदिन अIरैल की चौदह तारीख के बाद लेकिन उन्नीस तारीख से पहले था।
II  Iरीवन की बहन को ठीक से याद है कि उनकी माता का जन्मदिन अIरैल की सोलह तारीख के बाद लेकिन इक्कीस से पहले है।

निर्देश (26-30)ः निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए Iरश्नों के उत्तर दीजिए।
एक संस्था में विपणन Iरबंधक का चयन करने की शर्ते निम्नलिखित हैं-

उम्मीदवार
(i)  की आयु 01.12.2011 को कम से कम 25 वर्ष हो और 35 वर्ष से अधिक न हो।
(ii) कम से कम 55» कुल अंकों के साथ किसी भीअनुशासन में ग्रैजुएट हो।
(iii) ने कम से कम 60» अंक लेकर विपणन Iरबंधन में विशेषज्ञता के साथ Iरबंधन में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री/डिIलोमा पूरा किया हो।
(iv) को शिक्षा IराIति के बाद किसी संस्था में सहायक विपणन Iरबंधक के रूप में कम से कम 5 वर्ष का कार्य अनुभव हो।
यदि उम्मीदवार सभी शर्तें पूरी करता हो सिवायµ

(a) उपरोक्त (ii) के, परन्तु उसे ग्रैजुएशन में कम से कम 50» और विपणन Iरबंधन में विशेषज्ञता सहित Iरबंधन में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री/डिIलोमा में कम से कम 65» अंक मिले हों तो उसका मामला Iरमुख-विपणन को भेजा जाएगा।
(b) उपरोक्त (i) के, परन्तु उसकी आयु 40 वर्ष स अधिक न हो और उसे सहायक विपणन प्रबंधक के रूप में 8 वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला प्रबंध निदेश को भेजा जाएगा।

नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक उम्मीदवार का व्योरा दिया गया है। प्रत्येक प्रश्न में उपलब्ध कराई गई जानकारी और उपर दी गई शर्तों के आधार पर आपकों निम्नलिखित में से एक कारवाई करनी है और उस कारवाई की संख्या अपने उत्तर के रूप में दर्शाना है। प्रत्येक प्रश्न में दी गई सूचना के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है। ये सभी मामले आपकों यथा 01.12.2011 दिए गए हैं।

उत्तर दीजिए 1 यदि उपलब्ध कराया गया डाटा निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है।
उत्तर दीजिए 2 यदि उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाना है।
उत्तर दीजिए 3 यदि उम्मीदवार का चयन किया जाना है।
उत्तर दीजिए 4 यदि मामला प्रमुख विपणन को भेजा जाना है।
उत्तर दीजिए 5 यदि मामला प्रबंधक निदेशक को भेजा जाना है।
अब प्रत्येक प्रश्न में दी गई जानकारी को पढ़िए और तदनुसार अपना उत्तद दर्शाइए।

26. मानसी का जम्न 8 मार्च, 1982 को हुआ था। 70» अंकों के साथ विपणन प्रबंधन में विशेषज्ञता सहित प्रबंधन में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री पूरी करने के बाद वह पिछले छह वर्ष से एक संस्था में सहायक विपणन पबंधन के रूप में कार्य कर रही है। उसे B.Com. में 53» अंक मिले हैं।

27. मनोज का जम्न 24 जुलाई, 1980 को हुआ था। 60» अंक लेते हुए विपणन प्रबंधन में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा पूरा करने के बाद वह पिछले सात वर्ष से एक संस्था में सहायक विपणन प्रबंधक के रूप में काम कर रहा है। उसे ग्रैजुएशन में 54» अंक मिले हैं।

28. रजत को ग्रैजुएशन में 59» अंक मिले हैं और वह विपणन प्रबंधन में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा करने के बाद पिछले सात वर्ष से एक संस्था में सहायक विपणन प्रबंधक के रूप में काम कर रहा है। उसका जन्म 15 फरवरी, 1981 को हुआ था।

29. तरूण का जन्म 2 जनवरी, 1978 को हुआ था। उसे B.sc. में 58» अंक और विपणन प्रबंधन में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री में 65» अंक मिले हैं। पोस्ट ग्रैजुएट पूरी करने के बाद वह पिछले छह साल से एक संस्था में बतौर सहायक विपणन प्रबंधक काम कर रहा है।

30. मोहिनी को ग्रैजुएशन में 60» अंक मिले हैं, 65» अंक लेकर विपणन प्रबंधन में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री पूरी करने के बाद पिछले नौ वर्ष से वह एक संस्था में सहायक विपणन प्रबंधक के रूप में कार्यरत है। उसका जन्म 18 अगस्त 1972 को हुआ था।

निर्देश (31-35)ः निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों को उत्तर दीजिए।

A, B, C, D, E, F और G कक्षा कक्षा IV, V और VI में इस तरह पढ़ते है कि इनमें से किसी भी कक्षा में कम से कम दो छात्रा पढ़ते हैं। इनमें से प्रत्येक को एक रंग पसंद है यथा काला, लाल, पीला, हरा, सफेद, नीला और गुलाबी, पर जरूरी नहीं कि उसी क्रम में।
B को पीला पसंद है और वह कक्षा VI में नहीं पढ़ता है। जिसे काला पसंद है वह उसी कक्षा में है जिसमें E है। C को नीला पसंद है और वह उसी कक्षा में है जिसमें G है। D कक्षा IV, V  में केवल उसके साथ जिसे गुलाबी पसंद है। G न तो कक्षा V  न ही कक्षा VI में पढ़ता है। F को काला पसंद नहीं है। G को न तो हरा पसंद न ही सफेद। D को हरा पसंद नहीं है। E को गुलाबी पसंद नहीं है।

31. सफेद रंग किसे पसंद है?

(1) A
(2) G
(3) D
(4) F
(5) इनमें से कोई नहीं

32. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?

(1) A - काला - V
(2) D - सफेद - IV
(3) B -  लाल - IV
(4) C नीला - IV
(5) सभी सही है

33. A की पसंद का रंग कौन सा है?

(1) लाल
(2) काला
(3) सफेद
(4) काला या सफेद
(5) इनमें से कोई नहीं

34. कौन छात्रा कक्षा IV में पढ़ता है?

(1) BC
(2) BG
(3) BCD
(4) BCG
(5) इनमें से कोई नहीं

35. लाल रंग किसे पसंद है?

(1) G
(2) D
(3) A 
(4) डाटा अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (36-40)ः नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन और उसके पाद दो निष्कर्ष प् और प्प् दिए गए हैं। आपको दिए गए दोनों कथनों को सत्य माना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है, भले ही सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हो।
उत्तर (1) दीजिए यदि केवल निष्कर्ष प् अनुसरण करता है।
उत्तर (2) दीजिए यदि केवल निष्कर्ष प्प् अनुसरण करता है।
उत्तर (2) दीजिए यदि या तो निष्कर्ष प् या प्प् अनुसरण करता है।
उत्तर (4) दीजिए यदि न तो निष्कर्ष प् और न ही प्प् अनुसरण करता है।
उत्तर (5) दीजिए यदि निष्कर्ष प् और प्प् दोनों अनुसरण करते हैं।

36. कथन
सभी कार्ड शीटें हैं।
सभी फाइलें कार्ड हैं।

निष्कर्षः
I सभी कार्ड फाइलें है।
II सभी फाइलें शीटें हैं।

37. कथन
कुछ प्रश्न उत्तर है।
सभी प्रश्न मुद्दे हैं।

निष्कर्षः
I कम से कम कुछ उत्तर मुद्दे हैं।
II कुछ उत्तर निश्चित रूप से प्रश्न नहीं हैं।

38. कथन
सभी सड़कें गलियां हैं।
कोई सड़क हाईवे नहीं है।

निष्कर्षः
I कोई हाईवे गली नहीं है।
II सभी गलियां सड़के हैं।

39. कथन
कोई पुस्तक पुस्तकालय नहीं है।
कुछ पुस्तकें डायरियां हैं।

निष्कर्षः
I कम से कम कुछ पुस्तकालय डायरियां हैं।
II कोई डायरी पुस्तकालय नहीं है।

40. कथन
कोई पिन क्लिप नहीं है।
सभी पिन पंखे हैं।

निष्कर्षः
I सभी पंखें पिन हैं।
II कोई क्लिप पंखा नहीं है।

निर्देश (41-50)ः निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में यदि क्रम जारी रहा तो दाहिनी ओर दी गई पॉच उत्तर आकृतियों में से कौन-सी उत्तर आकृति बायीं ओर की प्रश्न-आकृतियों के तत्काल बाद आनी चाहिए?

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें