News : Career Suggestions After The 12th Class , Nav Bharat Times - 2013
Career Suggestions After The 12th Class
Q.
आर्ट्स विषयों के साथ 12वीं पास की है। क्या बैंकिंग एग्जाम में शामिल हो सकता हूं?
मोहम्मद हनीफ, दिल्ली
Ans. आप बैंकों के क्लैरिकल ग्रेड एग्जाम्स में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन की वेबसाइट www.ibps.in देख सकते हैं।
Q.
क्या रेग्युलर कोर्स के साथ एक अन्य कोर्स डिस्टेंस लर्निंग से भी संभव है?
अंजलि सिसौदिया, दिल्ली
Ans. दो डिग्री कोर्स आप एक साथ रेग्युलर और ओपन मीडियम से नहीं कर सकती हैं। अगर किसी और तरह के दो अलग कोर्स हैं, तो परेशानी नहीं होनी चाहिए।
Q.
वर्ष 2012 में 12वीं पास की थी। क्या वर्ष 2013 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज
में एडमिशन संभव है?
प्रीति कुमारी, दिल्ली
Ans. गैप इयर के बावजूद आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है। बशर्ते कि आपके अच्छे अंक हों।
Q.
12वीं पास करने के बाद अब एक संस्था में बतौर असिस्टेंट काम कर रहा हूं। बेहतर
भविष्य कैसे हो सकता है?
केपी सिंह, दिल्ली
Ans. आप जॉब के साथ कम से कम ग्रैजुएशन अवश्य करें। साथ में कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी भी करें तो नई राहें खुल सकती हैं।
Q.
बी कॉम कर चुका हूं। आगे क्या करना चाहिए?
कपिल वाधवानी, दिल्ली
Ans. आप पढ़ाई करना चाहते हैं तो एम कॉम, सीए, सीएस सरीखे कोर्स के बारे में विचार कर सकते हैं। अन्यथा कॉम्पिटीटिव एग्जाम्स के जरिए जॉब हासिल करने का प्रयास कर सकते हैं।
Q.
कंपनी सेक्रेटरी कोर्स क्या है? इसमें कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं और स्कोप क्या
है?
कौशिक राज, दिल्ली
Ans. कंपनी ऐक्ट के अनुसार 50 लाख से अधिक पूंजी वाली प्रत्येक कंपनी के लिए कंपनी सेक्रेटरी की नियुक्ति करना अनिवार्य है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में कार्यरत ऐसी हजारों कंपनियों में कितने कंपनी सेक्रेटरी की जरूरत पड़ेगी। इस कोर्स के अंतर्गत बिजनेस, इकॉनमिक्स, अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ, टैक्स लॉ, मैनेजमेंट बैंकिंग ऐंड इंश्योरेंस ला आदि पर आधारित पेपर्स पढ़ने पड़ेंगे।
Q.
12वीं की है और अब एनडीए में जाना चाहता हूं? इसके बारे में बताएं?
शरीफ अहमद, दिल्ली
Ans. एनडीए या नैशनल डिफेंस अकैडमी की परीक्षा का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा कराया जाता है। इस प्रक्रिया में सफल होने के बाद सेना के तीनों अंगों में नियुक्ति पाने के मौके मिल सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू को भी क्लियर करना होता है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइटwww.upsc.gov.in देख सकते हैं।
Q.
बीई करने के बाद दिल्ली में जॉब के लिए आया हूं। जॉब कैसे मिल सकती है?
अभिषेक पाण्डेय, दिल्ली
Ans. प्लेसमेंट एजेंसियों और विभिन्न कंपनियों में कार्यरत अपने मित्रों से जॉब पाने का प्रयास करें। इस दौरान इंटर्नशिप करते रहें ताकि समय बर्बाद नहीं हो।
Courtesy : Nav Bharat Times