(News) Non Banking Companies Eyeing on Candidates Selected by IBPS, Nav Bharat Times

Non Banking Companies Eyeing on Candidates Selected by IBPS

बैंकिंग सिलेक्शन इंस्टिट्यूट से सिलेक्ट हुए 70 हजार कैंडिडेट्स को नॉन बैंकिंग संस्थानों में जॉब मिल सकती है। आईबीपीएस से इन कैंडिडेट्स का सिलेक्शन बैंक जॉब के लिए हुआ था। हायरिंग में काफी समय और पैसा लगता है। ऐसे में नॉन-बैंकिंग संस्थाएं इन कैंडिडेट्स को अपने यहां रखने की योजना बना रही हैं।

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन बोर्ड (आईबीपीएस) ने दो राउंड रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के बाद कुल 1,25,000 कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट बनाई है। इसमें अलग-अलग कैटेगरी के टॉप 55,000 कैंडिडेट्स को सरकारी बैंकों में रखने की प्रक्रिया चल रही है। कुल 1,25,000 कैंडिडेट्स में 45,000 ऑफिसर और 80,000 क्लर्क पोस्ट के लिए सिलेक्ट हुए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस हायरिंग प्रोसेस में शामिल नहीं था।

एक आईबीपीएस अफसर ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि राजस्थान, महाराष्ट्र और बिहार की सरकारी संस्थाएं मेरिट लिस्ट में सिलेक्ट हुए इन कैंडिडेट्स को हायर करने के लिए बोर्ड के संपर्क में हैं। स्मॉल इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वह भी इसी पूल से हायरिंग करेगा।

Courtesy : Nav Bharat Times