बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 27 July, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
27 जुलाई 2013
गैस कीमत बढ़ाने पर संसदीय समिति नाराज
प्राकृतिक गैस की कीमत दोगुनी करने के फैसले को लेकर संसदीय समिति ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। वित्त मामलों पर संसद की स्थायी समिति का कहना है कि गैस मूल्य वृद्धि के असर और लागत में होने वाली बढ़ोतरी का सरकार ने कोई अध्ययन नहीं किया है। साथ ही, समिति ने मांग की है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले तीन वर्षो की बकाया प्राकृतिक गैस की आपूर्ति पुराने दामों पर करे।
भाजपा नेता यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्राकृतिक गैस की कीमत की अधिकतम सीमा निर्धारित होनी चाहिए। उत्पादक कंपनियों को कड़ी निगरानी के दायरे में लाया जाना चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को यह रिपोर्ट सौंपी गई है। सरकार ने पिछले महीने गैस कीमतों पर रंगराजन समिति द्वारा सुझाए गए फॉर्मूले को लागू करते हुए प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि का फैसला लिया था। इससे अप्रैल, 2014 से घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमत बढ़कर 8.4 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) हो जाएगी।
विप्रो के लाभ में उछाल
आइटी कंपनी विप्रो का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 2.7 फीसद बढ़कर 1,623.3 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,580.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत बिक्री पांच फीसद बढ़कर 9,733.2 करोड़ रुपये हो गई। आइटी सेवा कारोबार से कंपनी की आय 4.9 फीसद बढ़कर 8,936 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी आय 1.62 से 1.65 अरब डॉलर के बीच रहेगी।
कंपनी के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा कि अमेरिका सहित विभिन्न बाजारों में अर्थव्यवस्था में सुधार के चलते कंपनी के ग्राहकों का विश्वास बढ़ा है। डॉलर मूल्यों में कंपनी का मुनाफा 11 फीसद बढ़कर 27.3 करोड़ डॉलर हो गया। जबकि आय पांच फीसद बढ़कर 1.64 अरब डॉलर हो गई।
दिल्ली में महंगी हुई बिजली, नई दरें 1 अगस्त से लागू
दिल्ली में बिजली की कीमतों में पांच फीसद की वृद्धि कर दी गई है। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग [डीईआरसी] ने शुक्रवार को बिजली की कीमत बढ़ाने की घोषणा की। नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी।
डीईआरसी के अध्यक्ष पी. डी. सुधाकर ने शुक्रवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिजली वितरण कंपनियों की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर बिजली की कीमतों में पांच फीसद तक वृद्धि करने का फैसला किया गया है।
सुधाकर ने बताया कि डीईआरसी ने बिजली की कीमतों में पांच फीसद की वृद्धि करने का फैसला जरूर किया है लेकिन फ्यूल सरचार्ज के तौर पर ली जाने वाली राशि नहीं लेने का फैसला भी किया है। इसका परिणाम यह होगा कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद [एनडीएमसी] क्षेत्र में बिजली की कीमतों में करीब चार फीसद की वृद्धि होगी, वहीं बीएसईएस के वितरण क्षेत्र में आने वाले उपभोक्ताओं पर महज 0.5 प्रतिशत का बोझ ही बढ़ेगा। दूसरी ओर टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रूब्यूशन लिमिटेड [टीपीडीडीएल] के उपभोक्ताओं पर दो प्रतिशत का ही भार पड़ेगा।
डीईआरसी द्वारा घोषित की गई नई दरों के अनुसार 0 से 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 20 पैसे अधिक चुकाने होंगे जबकि 201 से 400 यूनिट तक बिजली जलाने वाले उपभेक्ताओं पर प्रति यूनिट 30 पैसे का बोझ पड़ेगा। 401 से 800 यूनिट तक बिजली जलाने वालों को भी 30 पैसे प्रति यूनिट तक अधिक कीमत चुकानी होगी जबकि 800 यूनिट से अधिक बिजली जलाने वालों को पहले की ही तरह सात रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
डीईआरसी द्वारा घोषित नई दरें इस प्रकार हैं
स्लैब पहले अब
- 0 से 201 यूनिट 3.70रु. 3.90 रु.
- 201 से 400 5.50 रु. 5.80 रु.
- 401 से 800 6.50 रु. 6.80 रु.
- 800 से अधिक 7 रुपये
एनडीएमसी इलाके की दरें
स्लैब पहले अब
- 0 से 201 यूनिट 3.10रु. 3.25 रु.
- 201 से 400 4.10 रु. 4.35 रु.
- 401 से 800 5.15 रु. 5.40 रु.
- 800 से अधिक 5.15 रुपये 5.70 रुपये
एक ओवर में 5 छक्के, 1 चौका, वनडे का दूसरा सबसे महंगा ओवर
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक ओवर में 35 रन बने, जो वनडे इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। श्रीलंकाई ऑलराउंडर तिषारा परेरा (65) ने रॉबिन पीटरसन के ओवर में पांच छक्के और एक चौका लगाते हुए 34 रन जड़े, जबकि एक रन वाइड से मिला। इससे पहले 2007 में वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बने थे। नीदरलैंड्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने छह छक्के जड़ते हुए कुल 36 रन जोड़े थे।
शुक्रवार को 33वां ओवर फेंकने आए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पीटरसन की पहली गेंद पर परेरा ने स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के ऊपर से छक्का जड़ा। पीटरसन ने दूसरी गेंद वाइड फेंकी, जिससे श्रीलंका को एक रन और एक अतिरिक्त गेंद मिली। अगली तीन गेंदों पर परेरा ने तीन छक्के लगाए। पांचवीं गेंद पर इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने चार रन बटोरे और ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए इतिहास रच दिया। हालांकि परेरा की यह धुआंधार पारी श्रीलंका को जीत नहीं दिला सकी और दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 56 रन से जीतकर सीरीज में 1-2 से वापसी की।
इससे पहले टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर (85) और कप्तान एबी डिविलियर्स (47) की पारियों से निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 43.2 ओवर में सिर्फ 167 रन ही बना सकी।
सबसे खर्चीले ओवर
रन---बल्लेबाज----बनाम---मैच----वर्ष
- 36---हर्शल गिब्स (द. अफ्रीका)---नीदरलैंड्स---2006-07
- 35---तिषारा परेरा---(श्रीलंका)---दक्षिण अफ्रीका---2013
- 32---शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान)---श्रीलंका---2007
- 31---के. विलियमसन (न्यूजीलैंड)---कनाडा---2010-11