बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 22 August, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
22 अगस्त 2013
अब एंड्रायड फोन पर भी गूगल में 'हिंदी' का मजा
विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल एक बार फिर नया एप्लीकेशन लेकर आ रही है। गूगल यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब एंड्रायड इस्तेमाल करने वाले ग्राहक हिंदी हैंडराइटिंग में कुछ भी टाइप करते हैं तो गूगल उस लेखनी को समझकर उसका नतीजा देने में सफल हो सकेगा। जी हां आज से गूगल इस एप्लीकेशन को सपोर्ट कर रहा है जिसके तहत टच स्क्रीन पर लिखी गई आपकी हिंदी हैंडराइटिंग को गूगल पहचानने में सफल होगा।
कुश ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण
कुश कुमार ने सोमवार को दूसरे एशियाई युवा खेलों के पुरुष सिंगल्स स्क्वॉश के फाइनल में जीत हासिल कर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। चेन्नई के युवा खिलाड़ी कुश ने मलेशिया के मुहम्मद शफीक मुहम्मद कमाल के खिलाफ 11-9, 5-11, 11-9, 11-7 से जीत दर्ज की।
सिनसिनाटी ओपन: अजारेंका और नडाल ने जीता खिताब
दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका ने विश्व नंबर एक सेरेना विलियम्स को हराकर सिनसिनाटी ओपेन का खिताब जीत लिया है। अजारेंका ने पहली बार इस टूर्नामेंट को जीता है। दूसरी ओर, स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इस टूर्नामेंट का पुरुष सिंगल्स खिताब जीता। नडाल ने फाइनल में अमेरिका के जॉन इस्नेर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6, 7-6 से हराया। नडाल ने इससे पहले मांट्रियल में खिताब जीता था। यह पहला अवसर है जबकि नडाल ने लगातार दो हार्डकोर्ट टूर्नामेंट जीते।पुरुष डबल्स का खिताब अमेरिका के ब्रायन बंधुओं ने जीता। बॉब और माइक ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी को 6-4, 4-6, 10-4 से हराया।
खेल रत्न पुरस्कार मामले में अंजली के निशाने पर पुनिया
स्टार निशानेबाज और खेल रत्न चयन पैनल की सदस्य अंजलि भागवत ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि दिग्गज चक्का फेंक एथलीट कृष्णा पूनिया ने समिति की बैठक से एक दिन पहले फोन करके राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए उनके लिए लाबिंग करने को कहा था।
भागवत ने बुधवार को कहा, 'पैनल की बैठक से एक दिन पहले कृष्णा ने मुझे फोन करके खेल रत्न के लिए अपने नाम की सिफारिश करने के लिए कहा।' भागवत ने कहा कि पूनिया का यह कहना सही नहीं है कि उन्होंने आखिरी क्षणों में सूची में बदलाव करके विश्व चैंपियन निशानेबाज रोंजन सोढी का नाम शामिल करवाया था। उन्होंने कहा कि यह पूनिया की ओछी हरकत है जो सार्वजनिक तौर पर कह रही हैं कि मैंने सूची में बदलाव किया था।
सोढी के नाम की सिफारिश पिछले सप्ताह खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई थी। इस पर विवाद पैदा हो गया था, क्योंकि पैनल के कुछ सदस्यों ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। पैरालंपिक एथलीट एचएन गिरीशा ने इससे नाराज होकर कोर्ट जाने की धमकी भी दी थी।
एशियन यूथ गेम्स: भारत की झोली में दो पदक
भारोत्तोलक वेंकट राहुल रगाला ने बुधवार को एशियन यूथ गेम्स में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया, जबकि निशानेबाज शैंकी नागर ने रजत पदक जीता।
वेंकट ने 77 किग्रा वर्ग स्पर्धा में कुल 310 किग्रा का भार उठाया। 16 वर्षीय खिलाड़ी ने तीसरे प्रयास में स्नैच में 142 किग्रा, जबकि क्लीन एंड जर्क में 168 क्रिगा वजन उठाया। इस स्पर्धा का रजत पदक चीन के झिंग्यू लू (285 किग्रा) ने जीता, जबकि कांस्य पदक थाइलैंड के पिचेट मानीसरी (280 किग्रा) ने अपने नाम किया। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग के फाइनल में शैंकी 195.3 अंक बनाते हुए मामूली अंतर से स्वर्ण जीतने से रह गए। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के वू जियाऊ ने जीता। जियाऊ ने 195.5 अंक हासिल किए। उज्बेकिस्तान के रेफत गिरफानोव ने 174.7 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में भारत के समरजीत सिंह 134 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। इन खेलों में भारत अब तक दो स्वर्ण सहित आठ पदक जीत चुका है।