बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 26 August, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
26 अगस्त 2013
एनएसईएल डिफॉल्टरों पर शेयर ट्रेडिंग की भी पाबंदी
निवेशकों को उनकी रकम चुकाने में असफल रहे नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) के डिफॉल्टर सदस्यों को शेयर बाजार में कारोबार करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। बाजार नियामक सेबी के निर्देश के तहत स्टॉक एक्सचेंजों ने यह रोक लगाई है। वहीं, आयकर विभाग ने भी टैक्स चोरी की आशंकाओं के चलते इन डिफॉल्टरों के कारोबारी परिसरों पर छापेमारी शुरू कर दी है। एनएसईएल की भुगतान योजना के मुताबिक पहली किस्त की रकम चुकाने में नौ सदस्य असफल रहे। इन्हें डिफॉल्टर घोषित किया जा चुका है। स्टॉक एक्सचेंजों ने इन्हें प्रतिबंधित किया है। आने वाले दिनों में डिफॉल्ट करने पर अन्य फर्मो के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जा सकती है। एनएसईएल में कारोबार बंद होने से निवेशकों के करीब 5,600 करोड़ रुपये फंस गए हैं। एक्सचेंज ने अगले सात माह में विभिन्न किस्तों में यह रकम चुकाने की योजना पेश की है। मगर एक्सचेंज के सदस्य निवेशकों की रकम चुकाने में असफल साबित हो रहे हैं।
पीएसयू बैंकों में 56 हजार पद खाली
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न स्तरों के 56,022 पद खाली हैं। बैंक जल्द से जल्द इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
मार्च 2013 तक सार्वजनिक क्षेत्र के 25 बैंकों में अधिकारी स्तर के 23,794 पद खाली थे। इसमें से 5,815 पद अकेले बैंक ऑफ बड़ौदा में खाली हैं। सिंडिकेट बैंक में इस स्तर के 1,500, आंध्रा बैंक में 1,484, बैंक ऑफ इंडिया में 1,473 पद खाली हैं। इसी तरह इलाहाबाद बैंक में 1,450, पंजाब एंड सिंध बैंक में 1,454 और पंजाब नेशनल बैंक में 1,119 अधिकारियों की जरूरत है। इसी तरह इन बैंकों में क्लर्क स्तर के 22,347 पद खाली हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में इस स्तर के सबसे ज्यादा 3,615 पद खाली हैं। इसके बाद इलाहाबाद बैंक में 2,627, स्टेट बैंक ऑफ ट्रावणकोर में 2,500, पंजाब नेशनल बैंक में 2,200 और बैंक ऑफ इंडिया में 1,468 पद खाली हैं। में सहायक स्टॉफ स्तर के 9,881 पद बैंकों में खाली हैं।
चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक करीब 50 हजार कर्मचारियों की भर्ती कर सकते हैं। जून में पीएसयू बैंक प्रमुखों के साथ बैठक के दौरान वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि इस साल पीएसयू बैंकों की कुल 10,000 नई शाखाएं खुलने की उम्मीद है, जिनमें से 2,000 ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगी। इससे इन बैंकों में नई भर्तियां होंगी। बीते वित्त वर्ष 2012-13 में पीएसयू बैंकों ने करीब 63,000 कर्मचारियों की भर्ती की।
ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन का चीन तक होगा विस्तार
ईरान के साथ गैस पाइपलाइन परियोजना को लेकर अमेरिकी विरोध के बावजूद पाकिस्तान इसका विस्तार चीन तक करने की संभावना के बारे में विचार कर रहा है।
इस्लामाबाद में 26 अगस्त को होने वाली बैठक में पाकिस्तान और चीन के अधिकारी ग्वादर से पश्चिमी चीन तक पाइपलाइन बिछाने के बारे में बातचीत करेंगे। वे दोनों देशों के बीच तेल पाइपलाइन के निर्माण संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकार करेंगे। दोनों पक्ष इकॉनॉमिक कॉरिडोर पर एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे। कैबिनेट इसे पहले ही मंजूरी दे चुका है। जुलाई के पहले सप्ताह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की चीन यात्रा के बाद यह बातचीत होने जा रही है। शरीफ की यात्रा के दौरान चीनी कंपनियों ने ग्वादर बंदरगाह से पश्चिमी चीन तक पाइपलाइन बिछाने के प्रति रुचि दिखाई थी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने भी पाइपलाइन का विस्तार चीन तक करने के प्रति रुचि दिखाई है। इकॉनॉमिक कॉरिडोर के तहत ग्वादर बंदरगाह का चीन से सड़क और रेल संपर्क स्थापित किया जाएगा। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी। शुक्रवार को अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए शरीफ ने उम्मीद जताई कि हांगकांग की तरह ग्वादर को भी एक सफल और मुक्त बंदरगाह बनाया जा सकेगा। इससे पाकिस्तान में विदेशी निवेश को आकर्षित किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रतिबंधों की धमकी के बावजूद पाकिस्तान और ईरान ने 7.5 अरब डॉलर की गैस पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ इस साल मार्च में किया था। अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मद्देनजर पाकिस्तान से इस परियोजना को रद करने की अपील की थी, जिससे उसने इन्कार कर दिया था।
वीटल ने जीती सत्र की पांचवीं रेस
तीन बार के फॉर्मूला वन चैंपियन सबेस्टियन वीटल ने रविवार को बेल्जियम ग्रां प्रि में शानदार जीत दर्ज की। रेड बुल के जर्मन ड्राइवर की इस सत्र में यह पांचवीं, जबकि करियर की 37वीं जीत है।
महिला रिकर्व टीम ने जीता विश्व कप में सोना
भारतीय महिला रिकर्व टीम ने पोलैंड के रोकला में विश्व कप तीरंदाजी (चौथे चरण) में ताकतवर दक्षिण कोरिया को हराकर उलटफेर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह मेडेलिन प्रतियोगिता के बाद उनका लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है।
दीपिका कुमारी, बोंबायला देवी और रिमिल बुरेली की तिकड़ी ने विश्व चैंपियन कोरिया को रोमांचक फाइनल में 219-215 से हराया। कोरियाई टीम में युन ही, की बेई और जू जंग शामिल थीं। कोरियाई टीम शंघाई में तीसरे और अंताल्या में पहले स्थान पर रही थी, जबकि मेडेलिन चरण में उन्होंने भाग नहीं लिया था। डेनमार्क ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। डेनमार्क की महिलाओं ने रूस को 210-194 से पराजित किया।
अब नहीं बेचना पड़ेगा पदक, मदद को आगे आई सरकार
फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को रेस में हराने वाले मक्खन सिंह के परिवार को सरकार जल्द से जल्द आर्थिक मदद देगी। स्वर्गीय मक्खन सिंह की विधवा को सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनियों की तरफ से मदद पहुंचाई जाएगी। इस बात का एलान संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने शनिवार को लोकसभा में किया।
कमलनाथ ने बताया कि सरकार खेल की दुनिया में राष्ट्र का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों और उनके आश्रितों को पेंशन या अन्य मदद देने की एक नीति भी बनाएगी। नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने शून्य काल के दौरान लोकसभा मक्खन सिंह के परिवार की स्थिति को लेकर सवाल उठाया था। स्वराज ने कहा कि सरकार को एक स्पष्ट नीति बनानी चाहिए जिसमें देश के सभी खिलाडि़यों को श्रेणीबद्ध करने का तरीका हो। इस श्रेणी के जरिए ही यह तय होना चाहिए कि खिलाड़ियों या उनके परिवार को किस तरह की मदद दी जानी है। इसके तहत आर्थिक मदद देने से लेकर रोजगार उपलब्ध कराने तक की व्यवस्था होनी चाहिए। इन्हें पेंशन देने का भी प्रावधान किया जा सकता है।
स्वराज की तरफ से इस मुद्दे को उठाने के बाद अधिकांश सांसदों ने इसका समर्थन किया। इसके तुरंत बाद ही पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ में चर्चा हुई और मक्खन सिंह के परिवार को मदद पहुंचाने की घोषणा की गई।
सनद रहे कि फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की सफलता के बाद मीडिया जगत में मक्खन सिंह के बारे में भी खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हो रही हैं। मक्खन सिंह की विधवा ने हाल ही में एक टीवी चैनल को बताया था कि वे काफी आर्थिक तंगी में जिंदगी बसर कर रही हैं और तंगी की वजह से वे मक्खन सिंह को मिले पदक को बेचना चाहती हैं।
एशियन यूथ गेम्स: भारतीय स्क्वॉश टीम को रजत पदक
एशियन यूथ गेम्स के फाइनल में भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम मलेशिया के हाथों 1-2 से हार गई। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। शुक्रवार को हुए फाइनल के पहले मुकाबले में मलेशिया के डैरेन टि लुन चान ने माधव योगेश ढींगरा को 11-3, 8-11, 11-7, 11-1 से हराते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे मैच में भी बाजी मलेशिया के नाम रही। भारत के कुश कुमार को मुहम्मद शफीक के हाथों 4-11, 11-7, 3-11, 12-10, 6-11 से हार झेलनी पड़ी। तीसरे मैच में भारत के विजय मीणा ने इयान यो को 5-11, 7-11, 11-9, 11-6, 11-5 से हराकर जीत का अंतर 1-2 किया। भारत इन खेलों में 12 (तीन स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य) जीतकर दसवें स्थान पर रहा। भारत ने इन खेलों में एशियन ओलंपिक समिति के झंडे तल भाग लिया था।