बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 30 November, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
30 नवम्बर, 2013
वसीम जाफर ने ठोकी 50वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी, पहुंचे गावस्कर, सचिन की कतार में
- पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर तथा अनुभवी सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर गुरुवार को सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की कतार में पहुंच गए हैं।
- विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' मैच के पहले दिन वसीम जाफर ने विषम परिस्थितियों में नाबाद शतक ठोका, जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का 50वां शतक था।
- वसीम जाफर के नाबाद 133 रनों की बदौलत मुंबई ने मैच के पहले दिन आठ विकेट खोकर 254 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली मुंबई टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे थे, लेकिन एक छोर पर जाफर शुरू से डटे रहे। वसीम जाफर ने 261 गेंदें खेलीं, और 13 चौकों और एक छक्के की मदद से ये रन बनाए।
- यह रणजी ट्रॉफी के रिकॉर्ड में वसीम जाफर का 34वां शतक है, जो किसी भी अन्य बल्लेबाज से अधिक है,
विश्व स्नूकर में भारतीय खिलाड़ियों की विजयी शुरुआत
- भारतीय स्नूकर खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां शुरू हुई आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में जीत के साथ शुरुआत की है.
- इनमें 17 साल की वर्षा संजीव की जीत उल्लेखनीय है. पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही संजीव ने ईरान की एलनाज माताहार को ग्रुप-एफ के पहले मैच में 3-1 से हराया.
- राष्ट्रीय चैम्पियन विद्या पिल्लई को भी जीत के साथ आगाज मिला. विद्या ने दिन के अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की.
- इसके अलावा नीना प्रवीन और अरांक्ता सांचिज को भी जीत मिली लेकिन चित्रा एम. को ग्रुप-सी के अपने दोनों मैचों में हार मिली.
- पुरुष वर्ग में मनन चंद्रा ने अपने दोनों ग्रुप मैच जीते और नॉकआउट की दौड़ में बने रहे. इसी तरह ब्रिजेश धमानी ने अपना पहला मैच जीता लेकिन शाहबाज खान को पहले लीग मैच में हार मिली.
पृथ्वी की कक्षा छोड़ मंगल यात्रा पर निकलेगा मंगलयान
- मंगल अभियान में एक दिसंबर को रात 12 बजकर 42 मिनट पर ट्रांस मार्स इजेक्शन के महत्वपूर्ण चरण को अंजाम दिया जाएगा। मंगलयान करीब 10 माह की अंतरिक्ष यात्रा करने के बाद 24 सितंबर 2014 को लाल ग्रह की कक्षा में पहुंचेगा।
- इसरो के पीएसएलवी सी 25 ने 1350 किग्रा वजन वाले मंगलयान ऑर्बिटर को पांच नवंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से दोपहर दो बजकर 38 मिनट पर प्रक्षेपित किया था और इसके करीब 44 मिनट बाद इसे पृथ्वी के इर्दगिर्द कक्षा में स्थापित कर दिया गया। इसी के साथ 450 करोड़ रूपए की लागत वाले इस अभियान का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया था।
- पृथ्वी की कक्षा में इसे स्थापित करने के बाद इसरो ने मार्स ऑर्बिटर अंतरिक्ष यान को कक्षा से बाहर निकालने की पहली प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक पूरी की।
- मंगल अभियान के तहत इसे कक्षा से बाहर निकालने के संदर्भ में कुल पांच प्रक्रियागत ऑपरेशन किए गए। दूसरी और तीसरी प्रक्रिया के तहत मिशन के अधिकतम बिन्दू (एपोजी) को बढ़ाकर क्रमश: 40 हजार किलोमीटर और 71,650 किलोमीटर किया गया।
पूजा कादियान ने जीता स्वर्ण
-
विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता पूजा कादियान ने यहां तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई 12वीं दिल्ली राज्य वुशू प्रतियोगिता में 70 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
-
प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों सहित कुल 600 खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वजन वर्गों में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में पूजा ने 70 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता जबकि 2010 एशियाई खेलों में हिस्सा ले चुके संदीप यादव ने 80 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।