बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 13 December, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
13 दिसंबर, 2013
2जी स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन आमंत्रित, नीलामी 23 जनवरी से
-
दूरसंचार विभाग ने मोबाइल फोन सेवा कंपनियों को स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया अब 60 दिन की बजाय 42 दिन में पूरी करने का फैसला किया है। विभाग 2जी स्पेक्ट्रम की अगली नीलामी 23 जनवरी से कराने जा रहा तथा इसके लिए आवेदन आमंत्रित करने का नोटिस (एनआईए) जारी कर दिया गया। एनआईए में कहा गया है कि 1800 मेगाहट्र्ज और 900 मेगाहट्र्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के आवंटन के विषय में निर्णय एक ही प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। इच्छुक कंपनियां 4 जनवरी तक आवेदन जमा करा सकती हैं।
-
इससे पहले 20 दिसंबर को दूरसंचार विभाग कंपनियां के साथ एक नीलामी पूर्व बैठक करेगा। एनआईए में उल्लिखित नियमों के बारे में 28 तक स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। पहले विभाग ने नीलामी के लिए मंत्रिमंडल के निर्णय की तिथि से 60 दिन की मांग की थी।
एप्पल के खिलाफ सैमसंग को एक और मामला
-
सैमसंग का आरोप था कि एप्पल ने अपने स्मार्टफोन और टैबलेट कंप्यूटर में एसएमएस सेवा से जुड़ी उसकी तीन पेटेंट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया फैसला न्यायाधीश शिम वू-योंग ने कहा कि सैमसंग के दो पेटेंट की टेक्नोलॉजी ऐसी हैं, जिन्हें किसी भी अन्य खोज के जरिए विकसित किया जा सकता है एक टेक्नोलॉजी तो आईपैड में मौजूद भी नहीं है, जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि एप्पल द्वारा इन तकनीकों की नकल किए जाने की बात बेमानी है
-
अमेरिकी गैजेट दिग्गज एप्पल के साथ पेटेंट विवाद में उलझी दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग को एक और तगड़ा झटका लगा है। सियोल की एक अदालत ने सैमसंग के इस दावे को खारिज कर दिया है कि एप्पल के आईफोन और आईपैड मॉडल सैमसंग के तीन पेटेंट अधिकारों का उल्लंघन करते हैं।
कृष अय्यर बने वालमार्ट के भारतीय इकाई के प्रमुख
-
बहुब्रांड फुटकर कारोबार करने वाली दिग्गज अमेरिका कंपनी वालमार्ट ने अपनी भारतीय अनुषंगी के लिए कृष अय्यर को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी बनाये जाने की घोषणा कर दी।
-
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह नियुक्ति आगामी 20 जनवरी से प्रभावी होगी। कंपनी ने बताया, ‘अय्यर वालमार्ट एशिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी स्कॉट प्राइस के मातहत होंगे।
ट्रूकॉलर, ट्विटर ने हाथ मिलाया, भारत में बढ़ाएंगी यूज़र बेस -
फोन डायरेक्टरी ऐप्लिकेशन ट्रूकॉलर ने अपना यूज़र बेस बढ़ाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से हाथ मिलाया है। इस भागीदारी के तहत भारत में ट्रूकॉलर के यूज़र यह देख पाएंगे कि क्या यह नंबर ट्विटर अकाउंट से जुड़ा है। ऐसे में वे ट्रूकॉलर ऐप्लिकेशन के जरिए ट्विट कर पाएंगे या किसी को फालो कर सकेंगे।