बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 08 January, 2014
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
08 जनवरी, 2014
दो साल में हर नागरिक का हो बैंक खाता : आरबीआई समिति
- भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति ने बैंकिंग ढांचे में आमूल चूल बदलाव का सुझाव देते हुए कहा है कि जनवरी 2016 तक हर नागरिकों का बैंक खाता होना चाहिये।
- समिति ने इस सिलसिले में कम आय वाले परिवारों के लिए विशेष बैंक स्थापित करने का सुझाव दिया है।
- इसके साथ ही समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि देश भर में कहीं भी 15 मिनट की दूरी पर पैसे निकालने, जमा करने तथा भुगतान की सुविधा होनी चाहिये।
- नचिकेत मोर की अध्यक्षता वाली छोटे कारोबारियों तथा कम आय वर्ग के परिवारों के लिए विस्तृत वित्तीय सेवाओं पर गठित समिति ने अपनी रपट में यह सुझाव दिया है।
- मोर ने इस रपट में कहा है, 1 जनवरी 2016 तक 18 साल से अधिक आयु वाले हर नागरिक के पास एक व्यक्तिगत, पूर्ण सेवाओं वाला सुरक्षित इलेक्ट्रानिक बैंक खाता होना चाहिए।
इकॉनमी पर मंडरा रहा है 'जॉबलेस' ग्रोथ का खतरा
-
अपने दूसरे कार्यकाल में इकनॉमिक मिसमैनेजमेंट के आरोप लगने पर यूपीए सरकार ने भले ही पहले कार्यकाल के दौरान ऊंची ग्रोथ के रिकॉर्ड का हवाला दिया हो, लेकिन रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का कहना है कि इस ग्रोथ का कोई खास मतलब नहीं दिख रहा है क्योंकि यह 'जॉबलेस' ग्रोथ है।
-
क्रिसिल का कहना है कि इकनॉमिक स्लोडाउन के चलते करीब 1 करोड़ 20 लाख लोग अगले सात वर्षों में फिर ऐग्रिकल्चर सेक्टर का रुख करने पर मजबूर हो जाएंगे, क्योंकि दूसरे सेक्टर्स में नौकरियां सामने नहीं आ रहीं। इस तरह पिछले सात वर्षों में कम आमदनी वाले कृषि क्षेत्र से लोगों के बड़े पैमाने पर निकलने का ट्रेंड उलट जाएगा।
मुंबई की UNDER-14 टीम में चायवाले का लाल, सचिन के बेटे के साथ खेलेगा क्रिकेट
-
सुल्तानपुर. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने 100वां शतक लगाने के बाद कहा था - सपने देखो, वे सच होते हैं। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के नन्हे रितिक के लिए क्रिकेट के भगवान का कथन सच हो गया है।
-
चाय की दुकान चलाने वाले राजकुमार शर्मा के तेरह वर्षीय बेटे रितिक शर्मा ने मुंबई की अंडर-14 क्रिकेट टीम में जगह बनाकर सबको चकित कर दिया है।
-
रितिक का चयन क्रिकेट जगत के बादशाह कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर के साथ अंडर-14 पॉली उमरीगर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मुंबई टीम की ओर से हुआ है।
-
सुलतानपुर शहर के सिरवारा रोड के निवासी राजकुमार शर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 20 जनवरी को मुंबई में होने वाली अंडर-14 वेस्ट जोन लीग में मैच खेलेंगे। रितिक अलबराकत स्कूल कुर्ला में कक्षा सात में पढ़ता है। वह इसी स्कूल की तरफ से खेलता है। इस टीम के कोच भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी गुलाम पारकर हैं।
-
एमसीए द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित जाइल्स शील्ड अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में अलबराकत की तरफ से रितिक शर्मा, जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर ने धीरू भाई अंबानी के स्कूल की तरफ से खेला था, जिसमें अलबराकत चैंपियन बने थे। इन दोनों ही खिलाडिय़ों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह बनाई।
झूठे वादे, धोखाधड़ी और विश्वासघात..माल्या पर कर्मचारियों का बड़ा आरोप
-
पिछले कुछ सालों से वित्तीय संकट का सामना रहे विजय माल्या मुसीबतों से घिरे हुए हैं।
-
कभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं तो कभी विजय माल्या को ही कर्मचारियों को पत्र लिख कर वापस बुलाना पड़ता।
-
तो कभी बैंक उनकी संपत्ति को नीलाम कर देते हैं। इसी क्रम में माल्या की एयरलाइंस कंपनी किंशफिशर एयरलाइन के कर्मचारियों के एक ग्रुप ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
-
उन्होंने आरोप लगाया है कि माल्या ने उनका शोषण किया है। साथ ही शिकायत में झूठे वादे करने, धोखाधड़ी और विश्वासघात जैसे आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले 17 माह से वेतन नहीं दिया गया है।
-
साथ ही दिल्ली पुलिस से आग्रह किया है कि माल्या के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।