बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 02 फरवरी, 2014
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
02 फरवरी, 2014
देश की तीसरी महिला रजिस्ट्रार बनीं रचना गुप्ता
-
आजादी के बाद सर्वोच्च न्यायालय की तीसरी महिला रजिस्ट्रार बनने का सौभाग्य गुड़गांव सेक्टर 31 निवासी व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रचना गुप्ता को प्राप्त हुआ है। वह पांच महीने पहले ही एडिशनल रजिस्ट्रार नियुक्त हुई थीं।
-
हरियाणा से पहली बार रचना गुप्ता ही एडिशनल रजिस्ट्रार बनी थीं। वह जेंडर सेंसेटाइजेशन कंप्लेंट्स कमेटी ऑफ सुप्रीम कोर्ट में बतौर मेंबर सेक्त्रेट्री की भी भूमिका निभा रही हैं।
-
रचना गुप्ता गुड़गांव, फरीदाबाद एवं झज्जर आदि जिलों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं। वह फरीदाबाद पर्यावरण कोर्ट के जज की भी जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। झज्जर, रोहतक एवं रेवाड़ी में उन्होंने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
-
राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से झज्जर पैरा लीगल वालिंटियर को बेहतर सेवा के लिए अवार्ड भी रचना गुप्ता के नेतृत्व में दिया गया था।
चक्रवात की भविष्यवाणी को नासा से विमान हासिल करेगा भारत
-
पिछले वर्ष अपने पूर्वी तट पर पांच चक्रवातों को झेल चुका भारत अब नासा से एक विमान हासिल करने की योजना बना रहा है। यह विमान एक प्रयोगशाला से युक्त है, जिसमें ऐसी आपदाओं की सटीक भविष्यवाणी के लिए उच्च ऊंचाई वाली हवाओं का अध्ययन किया जाता है।
-
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव शैलेश नायक के मुताबिक, हम नासा से मैकडोनल डगलस डीसी-8 विमान हासिल कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह 2015-16 तक मिल जाना चाहिए। इस विमान में एक प्रयोगशाला है और यह हवाओं के रुख के अध्ययन में सहायक साबित होगा।
अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभियान प्रारंभ
-
अफगानिस्तान में राष्ट्रपति हामिद करजई का उत्तराधिकारी चुनने को पांच अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए अभियान रविवार को प्रारंभ हो गया है।
-
यह चुनाव विदेशी सैनिकों के अफगानिस्तान से हटने की तैयारी के बीच साढ़े तीन लाख अफगान बलों के लिए एक परीक्षा भी माना जा रहा है। इसी वर्ष के अंत तक अफगानिस्तान से नाटो सैनिकों की वापसी भी होनी है।
-
चुनाव में अब्दुल्ला के अलावा अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व वित्त मंत्री अशरफ गानी और करजई के प्रति वफादार जलमाई रसौल तथा राष्ट्रपति के बड़े भाई कयूम करजई शामिल हैं।
साकेत और युकी ने जीते, भारत ने किया चीनी ताइपे का सफाया
-
डेविस कप एशिया-ओसिनिया समूह एक पहले दौर के मुकाबले के अंतिम दिन साकेत माइनेनी और युकी भांभरी ने अपने-अपने रिवर्स सिंगल्स मैच जीतते हुए भारत को चीनी ताइपे के खिलाफ 5-0 की शानदार जीत दिलाई। वर्ष 2005 के बाद यह पहला मौका है जब भारत ने डेविस कप मुकाबले में 5-0 से जीत हासिल की है।
-
इसी के साथ चीनी ताइपे के खिलाफ अब तक हुए दोनों मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की। दोनों देशों के बीच पिछली टक्कर 2009 में हुई थी, जिसे भारत ने 3-2 से जीता था। अब भारतीय टीम विश्व समूह प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए चार से छह अप्रैल तक होने वाले मुकाबले में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी।