बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 04 फरवरी, 2014
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
04 फरवरी, 2014
सीएनजी, पीएनजी के दाम घटेंगे
- दिल्ली और गुजरात के लोगों को लगातार महंगे हो रहे फ्यूल से कुछ राहत मिलने वाली है। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने ऐलान किया है कि सीएनजी और पीएनजी के दाम घटेंगे।
- वीरप्पा मोइली के मुताबिक सीएनजी 15 रुपये किलो और पीएनजी 5 रुपये सस्ती हो सकती है।
- दरअसल सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के नियमों में बदलाव होने के बाद सीएनजी और पीएनजी के दाम में कटौती की राह आसान हुई है।
- वीरप्पा मोइली का कहना है कि दिल्ली और गुजरात को 100 फीसदी घरेलू गैस सप्लाई मिलेगी। अब तक दिल्ली और गुजरात 80 फीसदी घरेलू गैस मिलती थी।
स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे दौर की उत्साहजनक शुरूआत, सभी सर्किलों में बोलियां मिलीं
-
स्पेक्ट्रम की नीलामी के तीसरे चरण की आज उत्साहजनक शुरुआत हुई जबकि सरकार को सभी सर्किलों के लिए बोलियां मिली हैं। दूरसंचार कंपनियों ने 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में सभी 22 सर्किलों तथा 900 मेगाहर्ट्ज में तीनों सर्किलों के लिए बोली पेश की हैं।
-
भारती एयरटेल, वोडाफोन तथा रिलायंस जियो इन्फोकाम सहित आठ दूरसंचार कंपनियां इस नीलामी में भाग ले रही हैं जिससे सरकार को मौजूदा वित्त वर्ष में कम से कम 11,300 करोड़ रूपए मिलने की उम्मीद है।
लॉन्च हुआ नया हाउसिंग स्टार्ट अप इंडेक्स
- देश के रियल एस्टेट सेक्टर के मिजाज का अंदाजा लगाना अब आपके लिए आसान हो जाएगा। आवासीय मंत्रालय की ओर से हाउसिंग स्टार्ट अप इंडेक्स की शुरुआत की गई है।
- गरीबी उन्मूलन और शहरी विकास मंत्री गिरिजा व्यास ने बताया कि गरीबी उन्मूलन और शहरी विकास मंत्रालय ने हाउसिंग स्टार्ट अप इंडेक्स जारी किया है। इस इंडेक्स के लिए 27 शहरों में सर्वे किया गया।
रैंकिंगः एक पायदान लुढ़क चौथे नंबर पर खिसके विराट कोहली
- आईसीसी की ताजा जारी टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में शुमार हैं, इस लिस्ट में विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा और वो खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
- हालांकि एक पायदान नीचे लुढ़कने के बावजूद टॉप टेन में विराट सबसे अच्छी रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके बाद सुरेश रैना पांचवें और युवराज सिंह छठे स्थान पर बने हुए हैं. इन दोनों बल्लेबाजों को एक पायदान का फायदा हुआ, जिससे वे सूची में एक पायदान ऊपर पहुंचे.
ज्यूरिख शतरंज चैलेंज: गेलफेंड को हरा आनंद संयुक्त तीसरे स्थान पर
- पूर्व विश्व चैंपियनशिप विश्वनाथन आनंद ने सोमवार को ज्यूरिख शतरंज चैलेंज के चौथे दौर में इजराइल के बोरिस गेलफेंड को हराकर इस साल क्लासिकल शतरंज में पहली जीत दर्ज की।
- चार बाजियों में पहली जीत के बाद आनंद तीन अंक के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहली तीन बाजियों में दो हार और ड्रॉ के बाद इस जीत से आनंद का मनोबल बढ़ेगा। शीर्ष कैटेगरी की इस प्रतियोगिता की तीनों बाजियों का नतीजा निकला।
फेडरल रिजर्व की पहली महिला प्रमुख के तौर पर जेनेट येलेन ने पदभार संभाला
-
प्रख्यात अर्थशास्त्री जेनेट येलेन को सोमवार को फेडरल रिजर्व की पहली महिला प्रमुख के तौर पर शपथ दिलाई गई. येलेन ने बेन बर्नांके से यह पदभार ग्रहण किया जिन्होंने अमेरिका और वैश्विक वित्तीय प्रणाली को संकट से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई.
-
जेनेट वर्तमान बोर्ड प्रमुख बेन बर्नानकी की जगह लेंगी. जेनेट लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र पढ़ा चुकी हैं. जेनेट के पास पढ़ाने के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए सफल नीतियां बनाने व लागू करने का लम्बा अनुभव है.
सचिन तेंदुलकर और वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न
-
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और मशहूर वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव को आज एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया।
-
पिछले साल 16 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्हें यहां राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में होने वाले कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया।