बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 09 फरवरी, 2014
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
09 फरवरी, 2014
बाल नोबेल पुरस्कार’ के लिए नामित हुई 'मलाला यूसुफजई'
- बालिका शिक्षा के लिए काम करने वाली पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई उन तीन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें ‘बाल नोबेल पुरस्कार’ के लिए नामित किया गया है। गौरतलब है कि 2012 में तालिबान ने उनकी हत्या की कोशिश की थी जिसमें वह बच गई थी।
- 16 वर्षीय मलाला को अमेरिका के जॉन वुड और नेपाली बाल अधिकार कार्यकर्ता इंदिरा रानामगर के साथ 2014 के ‘वर्ल्ड्स चिल्ड्रेंस प्राइज’ के लिए चुना गया है।
- वर्ल्ड्स चिल्ड्रेंस प्राइज चाइल्ड जूरी में दुनिया भर के 15 बच्चे सदस्य हैं। यह जूरी पुरस्कार के लिए तीन अंतिम उम्मीदवारों का चयन करती है। स्वीडन आधारित एक संगठन यह पुरस्कार प्रदान करता है।
पांच लाख रुपए से ज्यादा की एलआईसी पॉलिसी पर सर्विस टैक्स में छूट
- इंश्योरेंस रेग्युलेटर इरडा ने एलआईसी को 45 पॉलिसियां बंद करने और नई पॉलिसियों में पॉलिसीधारकों से 3.09 प्रतिशत सर्विस टैक्स वसूलने का निर्देश दिया था। एलआईसी ने पॉलिसियां बंद कर दीं और अब वह नई पॉलिसियां लेकर मार्केट में आ रही है।
- मगर ग्राहकों का सर्विस टैक्स का भार कम करने के लिए उसने तोड़ निकाला है। अपनी नई पॉलिसियों में एलआईसी ग्राहकों को 5 लाख रुपए या इससे ज्यादा की पॉलिसियों के कुल प्रीमियम पर 3 प्रतिशत की छूट दे रही है। अगर किसी का प्रीमियम 1000 रुपए बनता है, तो उसे 30 रुपए छूट होगी।
गडनिया ओपन : पंकज और आदित्य हारे
- भारत के शीर्ष क्यू खिलाडी पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता पोलैंड में चल रहे गडनिया ओपन के पांचवें दौर में शिकस्त के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए। आठ बार के वर्ल्ड चैंपियन बेंगलुरु के आडवाणी को एलेक्स बोर्ग ने 4-2 से हराया जबकि मेहता को टॉम फोर्ड ने 4-1 से शिकस्त दी।
- भारत के शीर्ष पेशेवर स्नूकर खिलाड़ी आडवाणी ने बोर्ग के खिलाफ दूसरा और पांचवां फ्रेम जीता लेकिन विरोधी खिलाड़ी ने पहला, तीसरा, चौथा और छठां फ्रेम जीतकर बाजी मार ली। अन्य मैच में फोर्ड ने इंडियन ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले मेहता को कोई मौका नहीं दिया और आसान जीत दर्ज की।
एटीपी चैलेंजर टेनिस :युकी को दोहरा खिताब
- प्रतिभाशाली युकी भांबरी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलते हुए शनिवार को यहां एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स दोनों स्पर्धाओं के खिताब अपने नाम किए।
- 174वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय डेविस कप खिलाड़ी ने सिंगल्स में तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में रूस के एलेक्सांद्र कुद्रयावत्सेव को 4-6, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। युकी ने सिंगल्स सेमीफाइनल में भारत के नंबर एक सोमदेव देववर्मन को सीधे सेटों में हराया था।
- युकी ने फिर न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ मिलकर डबल्स फाइनल में एन श्रीराम बालाजी और स्लोवाकिया के ब्लाज रोला को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से पराजित किया।
- युकी को सिंगल्स खिताब जीतने पर 7200 अमेरिकी डॉलर और 80 एटीपी अंक मिले। डबल्स खिताब से युकी और वीनस की जोड़ी को 3100 अमेरिकी डॉलर का फायदा हुआ।