बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 10 फरवरी, 2014
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
10 फरवरी, 2014
बैंकिंग सेक्टर में 20 लाख नौकरियां!
- बैंकिंग सेक्टर में अगले 5-10 साल में 20 लाख नई नौकरियां पैदा हो सकती हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए बैंकिंग लाइसेंस जारी होने और रिजर्व बैंक और सरकार के ग्रामीण इलाकों में फाइनैंशल सर्विसेज पहुंचाने के प्रयासों से बैंकिंग सेक्टर में रोजगार बढ़ेगा।
- एक और खास बात यह है कि सरकारी बैंकों में करीब 50 फीसदी वर्कफोर्स अगले कुछ साल में रिटायर हो जाएगा। जाहिर है कि ऐसे में इन बैंकों में नई प्रतिभाओं की जरूरत होगी।
- एचआर सर्विस कंपनी रैंडस्टैड इंडिया के अनुसार, आगामी दशक में बैंकिंग सेक्टर में 7 से 10 लाख नौकरियां पैदा होंगी। 2014 में यह सबसे ज्यादा नौकरियां मुहैया कराने वाला क्षेत्र होगा। हालांकि, मनिपाल अकैडमी ऑफ बैंकिंग का अनुमान है कि अगले पांच साल में ही बैंकिंग सेक्टर में 18 से 20 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी।
जल्द मिलेगा परमानेंट पीएफ अकाउंट नंबर
- श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से समयबद्ध तरीके से अपने 5 करोड़ अंशधारकों को परमानेंट पीएफ अकाउंट नंबर देने को कहा है। इससे लोगों को नौकरी बदलने के बाद पीएफ अकाउंट नंबर ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- श्रम सचिव गौरी कुमार ने 5 फरवरी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) की बैठक में ईपीएफओ को इस बारे में दिशानिर्देश दिए।सीबीटी संगठन का फैसला लेने वाली शीर्ष संस्था है।
- परमानेंट पीएफ अकाउंट नंबर से निर्माण जैसे क्षेत्रों में कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा लाभ उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी, क्योंकि ये ऐसे क्षेत्र हैं, जहां वे ठेकेदारों और काम की जगह बार-बार बदलते हैं।
अनाज उत्पादन रहेगा 26.32 करोड़ टन
- देश का खाद्यान्न उत्पादन इस साल 26.32 करोड़ टन के रिकार्ड स्तर पर पहुंच सकता है। कृषि मंत्री शरद पवार ने आज यह बात कही। इससे पहले खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन दो साल पहले 25.9 करोड़ टन रहा था।
- बेहतर मॉनसून और खरीफ (गर्मियों) व रबी (सर्दियों) फसलों की बुआई बढऩे से इस साल खाद्यान्न उत्पादन की संभावनाएं बेहतर हुई हैं। पवार ने कृषि क्षेत्र की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत इस समय दुनिया के शीर्ष चावल उत्पादक के रूप में उभरकर सामने आया है। वहीं गेहूं व कपास निर्यात के मामले में वह दूसरे स्थान पर है।
रामचंद्रन आईओए अध्यक्ष बने, ओलिंपिक अभियान में वापसी को तैयार भारत
- भारत के ओलिंपिक अभियान में वापसी के लिए रास्ता आज तब साफ हो गया, जब 14 महीने के प्रतिबंध के बाद भारतीय ओलिंपिक संघ ने अपने चुनाव कराए, जिसमें एन रामचंद्रन को अध्यक्ष चुना गया।
- विश्व स्क्वाश महासंघ के प्रमुख और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के छोटे भाई रामचंद्रन का आईओए अध्यक्ष बनना महज एक औपचारिकता था, क्योंकि वह इस शीर्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे।
- भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष राजीव मेहता और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के प्रमुख अनिल खन्ना को चुनावों में क्रमश: निर्विरोध महासचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया, जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त अभय सिंह चौटाला और ललित भनोट आईओए से बाहर हो गए।
प्रधानमंत्री ने ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह के सम्मान में डाक टिकटें जारी कीं
- प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने ग़ज़ल गायक और संगीतकार श्री जगजीत सिंह के सम्मान में कल दो स्मृति डाक टिकट जारी की। डाकट टिकट संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कपिल सिब्बल और श्रीमती चित्रा सिंह की मौजूदगी में जारी की गई।
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जगजीत सिंह ने भारतीय संगीत के इतिहास में खास मुकाम हासिल किया। उन्होंने जगजीत सिंह का वर्णन ऐसे अनुपम कलाकार के रूप में किया जिसने शास्त्रीय संगीत, भक्ति संगीत, लोक संगीत और ग़ज़ल सहित संगीत के विविध रूपों को अपनाया।
लूज एथलीट शिवा केशवन तीसरे राउंड के बाद 37वें स्थान पर
- पदक की दावेदारी से बाहर हुए भारतीय एथलीट शिवा केशवन आज यहां सोची शीतकालीन ओलंपिक खेलों की पुरूष एकल लूज स्पर्धा के तीसरे राउंड के बाद निराशाजनक 37वें स्थान पर बने हुए हैं।
- अपना पांचवां शीतकालीन ओलंपिक खेल रहे 32 वर्षीय केशवन ने तीसरे राउंड के बाद मिलाकर 2:44.604 का समय निकाला जिससे वह 39 एथलीटों में 37वें स्थान पर बने हुए हैं