बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 15 फरवरी, 2014
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
15 फरवरी, 2014
एसबीआई के मुनाफे को एनपीए का झटका
-
देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक को लगातार दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ के मोर्चे पर झटका लगा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बैंक का शुद्ध मुनाफा 34.2 फीसदी गिरकर 2,234 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3396 करोड़ रुपये था।
-
फंसे कर्जों (एनपीए) में लगातार वृद्धि होने और इनके लिए ज्यादा प्रावधान करने की वजह से ही बैंक को यह झटका लगा है।
-
शुक्रवार को यहां बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने वित्तीय परिणाम जारी करते हुए बताया कि बैंक की ब्याज आय तीसरी तिमाही में साल दर साल के हिसाब से 13.3 फीसदी बढ़कर 12,669 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल यह 11154 करोड़ रुपये थी।
पेंशन मंजूरी और भुगतान ट्रैकिंग प्रणाली की गई शुरुआत
-
पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग ने एक वेब आधारित पेंशन मंजूरी और भुगतान ट्रैकिंग प्रणाली ‘‘भविष्य’’ शुरु की है जिससे वैयक्तिक और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंजूरी और भुगतान की प्रक्रिया की ऑनलाइन जानकारी दी जा सकेगी।
-
नई प्रस्तावित प्रणाली के अंतर्गत पेंशनर की व्यक्तिगत और सेवा से जुड़ी जानकारी ली जाएगी जिसमें उसके मोबाइल नम्बर और ई-मेल आदि का विवरण होगा। इसमें एक इलैक्ट्रॉनिक फॉर्म भी होगा जिसे पेंशन की मंजूरी देने वाले अधिकारियों के पास जमा कराना होगा।
15,000 कर्मचारियों को हटाएगी आईबीएम
-
प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम ने पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके तहत वह भारत, ब्राजील तथा यूरोपीय क्षेत्र समेत वैश्विक स्तर पर 15,000 कर्मचारियों को हटाएगी।
-
आईबीएम की अधिकृत कर्मचारी यूनियन एलायंस एट आईबीएम के अधिकारी ली कोनार्ड ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर 15,000 रोजगार खत्म किए जाने का अनुमान है।’
-
पिछले महीने अमेरिका की इस नामी कंपनी ने कहा था कि उसके शीर्ष कार्यकारी अपना बोनस नहीं लेंगे और कंपनी 2014 की पहली तिमाही में 1 अरब डॉलर का पुनर्गठन कार्यक्रम शुरू करेगी। कंपनी को सर्वर तथा स्टोरेज सिस्टम की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।
-
हालांकि अभी यह पता नहीं चला कि कहां कितनी नौकरी जाएगी लेकिन इतना तय है कि भारत में इसका व्यापक प्रभाव हो सकता है क्योंकि आईबीएम के 1 लाख से अधिक कर्मचारी यहां काम कर रहे हैं। वैश्विक स्तर पर आईबीएम के कर्मचारियों की संख्या 4 लाख से अधिक है।
एयरटेल और ऐपल ने शुरू की बेंगलूर में 4जी मोबाइल सेवा
- भारतीय एयरटेल ने बेंगलूर शहर में ऐपल आईफोन5एस और 5सी का इस्तेमाल करने वालों के लिए 4जी मोबाइल सेवा शुरू की है। इस सेवा में फोन पर वीडिया बिल्कुल सहज दिखता है।
- कंपनी ने कहा है कि यह सेवा 3जी सेवा की दर पर होगी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस सेवा के लिए ग्राहकों को 3जी सिम की जगह 4जी सिम लेना होगा। इस सेवा की रफ्तार इतनी है कि 30 मिनट में दस फिल्में डाउनलोड की जा सकती हैं।
इशांत बने विकेटों का शतक लगाने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज
-
भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा विदेशी धरती पर विकेटों का शतक लगाने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज बन गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे देस्ट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (51/6) करने वाले इशांत ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन को आउट करके यह मुकाम हासिल किया.
-
इशांत ने अब तक 36.06 के औसत से 164 विकेट विकेट हासिल कर चुके हैं. इशांत ने विदेशी पिचों पर अब तक 102 विकेट लिए हैं.
-
इस खास मुकाम को पाने वाले इशांत भारत के चौथे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने विदेश में 100 या उससे अधिक विकेट लिए हैं. उनसे पहले कपिल देव (215), जहीर खान (202), जवागल श्रीनाथ (128) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.