(अधिसूचना Notification) भारतीय स्टेट बैंक में लिपिकीय संवर्ग में सहायकों की भर्ती Recruitment of Clerk in State Bank of India - 2014

(अधिसूचना Notification) भारतीय स्टेट बैंक में लिपिकीय संवर्ग में सहायकों की भर्ती Recruitment of Clerk in State Bank of India - 2014

भर्ती परीक्षा अनन्ति‘ रूप से जुलाई/अगस्त 2014 ममें विभिन्न तिथिङ्मों को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विवरण और अपडेट के लिए नियमित रूप से बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in, www.statebankofindia.com देखमें. परीक्षा नीचे बिन्दु क्र. 5 चयन प्रक्रिया के अंतर्गत दी गई जानकारी के अनुसार आङ्मोजित की जाएगी

रिŠत-पद:

कुल: 5029

वेतनमान : 7200-400/3-8400-500/3-9900-600/4-12300-700/7-17200-1300/1-18500-800/1-19300.

शैक्षणिक योग्यता:

किसी ‘मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से (स्नातक स्तर) की डिग्री अथवा कमेंद्र/राज्य सरकार से ‘मान्यता प्राप्त इसी तरह की अन्य कोई स‘कक्ष योग्यता. जो उम्मीदवार स्नातक/से‘ेस्टर के अंति‘ वर्ष ‘में हैं वे भी अस्थायी रूप से इस शर्त के अधीन आवेदन कर सकते हैं कि यदि वे साक्षात्कार के लिए बुलाए जाते हैं, तो उन्हमें 31.08.2014 को अथवा उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.

आयु सीमा:

न्यूनतम आयु 20 वर्ष, अधिक 28 वर्ष (01.05.2014 को) जिन उम्‘ीदवारों का जन्‘ 02.05.1986 और 01.05.1994 (दोनों दिन समि्‘लित) के बीच हुआ हो केवल वही आवेदन के लिए पात्र हैं.

चयन प्रक्रिया:

अनु. परीक्षा का नाम प्रश्नों की संख्या अंक अवधि
1 सामान्य सचेतता 40 40 कुल समय 2 घंटा 15 मिनिट
2 सामान्य अंग्रेजी 40 40
3 परिणात्मक योग्यता 40 40
4 तर्क शक्ति 40 40
5 कम्प्यूटर ज्ञान 40 40
  कुल 200 200

आवेदन शुल्क और सूचना प्रभार

  • अजा/अजजा/पीडब्ल्यूडी 100/- (सूचना प्रभार मात्र)
  • सामान्य और ओबीसी 450/- (आवेदन शुल्क और सूचना प्रभार)

आवेदन कैसे करें :

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑन लाइन आवेदन पंजीकरण शुरू होने की तारीख : 26.05.2014 से 14.06.2014 तक
  • ऑन लाइन शुल्क जमा करने की अवधि : 26.05.2014 से 14.06.2014 तक
  • ऑङ्क-लाइन शुल्क जमा करने की अवधि : 28.05.2014 से 17.06.2014 तक

सरकारी अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Official Notification

Courtesy: SBI