(Notification) भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती Recruitment of Probationary Officers (PO) in State Bank of India - 2017
(Notification) भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती Recruitment of Probationary Officers (PO) in State Bank of India - 2017
भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने की इच्छा रखने वाले पात्र उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के लिए अपना ऑन-लाइन पंजीकरण करना होगा. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, प्रारंभिक और मुख्य.
प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए और सूची में शामिल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी और मुख्य परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को बाद में समूह चर्चा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
भावी उम्मीदवारों को परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया, निर्धारित आवेदन शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान, परीक्षा का पैटर्न, कॉल लेटर का जारी किया जाना, आदि से संबंधित विज्ञापन में दी गई जानकारी को ध्यान से पढने के बाद आवेदन करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि वे निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं और निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं.
रित-पद:
कुल: 2400
परिलब्धियाँ :
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में स्नातक या केन्द्र सरकार से मान्यताप्राप्त समकक्ष शैक्षणिक योग्यता. जो उम्मीदवार अपनी स्नातक परीक्षा के अंतिम वर्ष/सिमेस्टर में है, वे भी अनंतिम रूप से इस शर्त के अध्यधीन आवेदन कर सकते हैं कि यदि उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें दिनांक 01.07.2017 को या उससे पूर्व स्नातक परीक्षा पास करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. समन्वित दोहरी डिगरी (आईडीडी) प्रमाणपत्र वाले उम्मीदवार यह सुनिश्चित करेंगे कि आईडीडी की पासिंग (उत्तीर्ण) तिथि 01.07.2017 को या उससे पूर्व की तिथि है. चार्टर्ड अकाउंटेंट की योग्यता प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा :
दिनांक 01/04/2017 को उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अर्थात उम्मीदवार का जन्म दिनांक 02/04/1987 से पहले और 01/04/1996 के पश्चात नहीं होना चाहिए (दोनों दिन समाविष्ट)
चयन प्रक्रिया:
प्रारंभिक परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा जिसमें ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा 100 अंक की होगी. यह परीक्षा 1 घंटे की होगी और निम्नानुसार तीन खंडों में होगी:
अनु. | परीक्षा का नाम | प्रश्नों की संख्या | अंक | अवधि |
1 | अंग्रेजी भाषा | 30 | 30 | कुल समय 1 घंटा |
2 | मात्रात्मक योग्यता | 35 | 35 | |
3 | तर्कज्ञान क्षमता | 35 | 35 | |
कुल | 100 | 100 |
बैंक द्वारा निर्धारित किए गए अंक प्राप्त करके उम्मीदवारों को तीनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. प्रत्येक श्रेणी में पर्याप्त संख्या में और यह संख्या बैंक द्वारा निर्धारित की जाएगी. (उपलब्ध रित-पदों की संख्या के औसत 20 गुणा उम्मीदवार) मुख्य परीक्षा के लिए लघुसूची में शामिल किया जाएगा.
मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ परीक्षा 200 अंकों की और वर्णनात्मतक परीक्षा 50 अंकों की होगी. वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक ये दोनों परीक्षा ऑनलाइन होगी. उम्मीदवारों का वस्तुनिष्ठ परीक्षा चरण के बाद तुरंत वर्णनात्मक परीक्षा के जवाब कंम्प्यूटर पर टाइप करने होंगे. कारण कि वर्णनात्मक परीक्षा वस्तुनिष्ठ परीक्षा के बाद तुरंत शुरू होगी.
वस्तुनिष्ठ परीक्षा: 3 घंटे की वस्तुनिष्ठ परीक्षा में कुल 200 अंकों के 4 खंड होंगे. वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्रत्येक खंड के लिए अलग समय होगा. उम्मीदवारों को पासिंग अंक प्राप्त करके वर्णनात्मक परीक्षा में योग्यता प्राप्त करनी होगी, जिसे बैंक द्वारा निर्धारित किया जाएगा.
परीक्षा | परीक्षा का नाम | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | अवधि |
I | तर्क और कंप्यूटर अभिवृत्ति | 45 | 60 | 60 मिनट |
II | डाटा विश्लेषण और विवेचन | 35 | 60 | 45 मिनट |
III | सामान्य /अर्थव्यवस्था/बैंकिंग के बारे में जानकारी | 40 | 40 | 35 मिनट |
IV | अंग्रेजी भाषा | 35 | 40 | 40 मिनट |
कुल | 155 | 200 | 3 घंटे |
(ii) वर्णनात्मक परीक्षा: वर्णनात्मक परीक्षा की अवधि 30 मिनट की होगी (50 अंक) और उसमें अंग्रेजी भाषा (पत्राचार और निबंध) की परीक्षा होगी. उम्मीदवारों को पासिंग अंक प्राप्त करके वर्णनात्मक परीक्षा में योग्यता प्राप्त करनी होगी, जिसे बैंक द्वारा निर्धारित किया जाएगा.
केवल उन्हीं उम्मीदवारों के वर्णनात्मक प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन किया जाएगा जिन्होंने वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्रत्येक प्रश्नपत्र में पात्रता अंक प्राप्त किए होंगे और वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों का स्तर पर्याप्त होगा.
गलत उत्तरों के लिए दंड (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, दोनों के लिए लागू)
वस्तुनिष्ठ परीक्षा में अंकित किए गए गलत उत्तरों के लिए दंड होगा. सही स्कोर को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवार द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस प्रश्न के लिए निर्दिष्ट अंकों से एक चौथाई अंक दंड के तौर पर काटे जाएंगे. यदि प्रश्न को छोड दिया हो अर्थात उम्मीदवार द्वारा किसी भी उत्तर को अंकित न किया गया हो, तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं होगा.
समूह चर्चा (20 अंक) एवं साक्षात्कार (30 अंक)
समूह चर्चा (20 अंक) और साक्षात्कार (30 अंक) लिखित एवं वर्णनात्मक परीक्षा की प्रत्येक श्रेणी के कुल अंकों को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाएगा. बैंक के निर्णय अनुसार प्रत्येक श्रेणी में पर्याप्त अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को समूह चर्चा एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. समूह चर्चा और साक्षात्कार में पात्रता अंकों का निर्धारण बैंक द्वारा किया जाएगा.
अन्य पिछडे वर्गों की श्रेणी में जिन उम्मीदवारों ने समूह चर्चा और साक्षात्कार में पात्रता अंक प्राप्त किए हैं उन्हें ‘नॉन क्रीमी लेयरङ्क वायांश वाला अपिव प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. ‘नॉन क्रीमी लेयरङ्क वायांश वाला अपिव का प्रमाणपत्र नहीं प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों द्वारा सामान्य श्रेणी के अंतर्गत साक्षात्कार लेने संबंधी अनुरोध करने पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
अवसरों की संख्या
श्रेणी | अवसरों की संख्या |
सामान्य | 4 |
सामान्य (पीडब्ल्यूडी) | 7 |
अपिव | 7 |
अपिव (पीडब्ल्यूडी) | 7 |
अजा/अजजा (पीडब्ल्यूडी)/अजा/अजजा (पीडब्ल्यूडी) | कोई प्रतिबंध नहीं |
जो उम्मीदवार अनुत अवसरों की अधिकतम संख्या तक परीक्षा में बैठ चुके हैं, वे आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है. अवसरों की संख्या दि. 18/04/2010 को हुई परीक्षा से गिनी जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में हाज़िर होना कोई अवसर नहीं माना जाएगा.
आवेदन शुल्क और सूचना प्रभार (वापस न करने योग्य)
-
अजा/अजजा/पीडब्ल्यूडी 100/- (सूचना प्रभार मात्र)
-
सामान्य और ओबीसी 600/- (आवेदन शुल्क और सूचना प्रभार)
आवेदन कैसे करें :
(क) ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए दिशानिर्देश
उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट www.statebankofindia.com/careers, www.sbi.co.in/careers, के माध्यम से अपना पंजीकरण स्वयं ऑनलाइन करना होगा. पंजीकरण के बाद उम्मीदवार को आवश्यक आवेदन शुल्क ऑनलाइन तरीके से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग से भरना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
सरकारी अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Official Notification
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें Click Here to Apply Online
Courtesy: SBI