भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी : एक सुअवसर
भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी : एक सुअवसर
सार्वजानिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारियों के नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं । आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन और भुगतान दिनांक 07 अप्रैल से 25 अप्रैल 2014 तक किया जा सकता है । जबकि ऑफलाइन भुगतान 10 अप्रैल से 28 अप्रैल 2014 तक किया जा सकता है । परीक्षा हेतु संभावित तिथि जून 2014 है । परीक्षा की निश्चित तिथि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बाद में घोषित की जाएगी ।इस वर्ष रिक्तियों की संख्या 1837 है । प्रोबेशनरी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है ।
रिक्तियां:
Category | Vacancies |
SC | 235 |
ST | 439 |
OBC (Non-Creamy Layer) | 405 |
General | 758 |
Visually Handicapped (VH) | 29 |
Orthopedically Handicapped (OH) | 31 |
Total (PWD) | 60 |
Total Overall Vacancies | 1837 |
पात्रता (Eligibility):
आवश्यक शैक्षिक पात्रता - भारतीय स्टेट बैंक के अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी को न्यूनतम स्नातक होना आवश्यक है । जो अभ्यर्थी इस वर्ष स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं । साक्षात्कार के दौरान अपना प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है । स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों को दिनांक 10-08-2014 से पहले स्नातक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
आयु सीमा- प्रोबेशनरी परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा दिनांक 01-04 -2014 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है । जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट तथा पिछड़ी जाति (गैर क्रीमीलेयर ) को 3 वर्ष की छूट प्राप्त है ।
चयन प्रक्रिया-
प्रथम चरण - प्रथम चरण परीक्षा में 200 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे जबकि 50 अंक के विस्तृत उत्तरीय प्रश्नो को हल करना होगा । छात्रों को इस बात का ध्यान रखना चाहिय की इस वर्ष से बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा ऑनलाइन होगी । जबकि इसके तुरंत बाद विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों की परीक्षा ली जाएगी ।
बहुविकल्पीय प्रश्नों के चार खंड होंगे-
-
अंग्रेजी भाषा- व्याकरण (Grammar), शब्दावली (Vocabulary) , परिच्छेद (Comprehension) आदि
-
सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर, मार्केटिंग
-
डाटा विश्लेषण (Data Interpretation)
-
तर्क शक्ति (Reasoning) - उच्च श्रेणी
परीक्षा के इस चरण में सफल होने के लिए उपरोक्त हर खंड में पास होना अनिवार्य है । पास होने के लिए जरूरी अंक बैंक द्वारा निर्धारित की जाएगी ।
विस्तृत उत्तरीय परीक्षा- इस खंड के लिए एक घंटा निर्धारित है जो की 50 अंक का होगा । विस्तृत उत्तरीय प्रश्नो में अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन ,पत्र लेखन ,निबंध आदि सम्बंधित प्रश्नो को छात्रों द्वारा हल करने होंगे ।
द्वितीय चरण- ग्रुप डिस्कशन (२० अंक ) और साक्षात्कार (30 अंक) : पहले चरण में सफल छात्रों को ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है ।
अंतिम चयन- परीक्षा में सफल छात्रों की अंतिम सूची दोनों चरणो में छात्रों के अंको को जोड़ कर निकाला जाता है । हर वर्ग का मेरिट के हिसाब से अंतिम सूची तैयार की जाती है ।
वेतन भत्ते- भारतीय स्टेट बैंक के अधिसूचना के अनुसार प्रोबेशनरी अधिकारी की प्रारंभिक वेतन 16,900 रुपये ( 4 वेतन वृद्धि के साथ ) कनिष्ठ प्रबंधक श्रेणी -1 के होंगे । साथ ही अन्य भत्ते जैसे -मेडिकल , आवास किराया ,घर -गाड़ी पर आसान ब्याज पर ऋण आदि जैसे सुविधाये मिलते हैं ।
कैरियर पथ - प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में बैंक में विकास के लिए अनेक अवसर उपलब्ध हैं । प्रोबेशनरी अधिकारी को दो वर्ष तक प्रोबेशन के रूप गहन परिक्षण दिया जाता है । उसके बाद मध्यम श्रेणी प्रबंधन में नियुक्ति दी जाती है । एक प्रोबेशनरी अधिकारी मध्यम श्रेणी प्रबंधन से उच्च श्रेणी प्रबंधन तक पहुँच सकता है । विदेश में स्थित शाखाओं में भी नियुक्ति के अवसर होते हैं ।
परीक्षा के लिए उपयोगी अध्ययन सामग्री- इस परीक्षा के लिए उचित एवं विश्वसनीय किताबों का सहायता लेना लाभप्रद होगा । कालिंजर पब्लिकेशन की " An Authentic guide for S.B.I Probationary Officer Exam-2014" और "A Practice Book for S.B.I PO Exam-2014" किताबों का अध्ययन परीक्षा के दृष्टिकोण से लाभदायक होगा । साथ ही कालिंजर पब्लिकेशन का पी ओ के लिए स्टडी किट का अध्ययन लाभदायक होगा ।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
BANK EXAM PORTAL शीघ्र ही प्रोबेशनरी अधिकारी से सम्बंधित अन्य सूचनायें साँझा करेगा । परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को शुभकामनायें ।
© www.bankpoclerk.com