बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 08 फरवरी, 2014

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

08 फरवरी, 2014

धीमी रहेगी विकास गति

  • चालू वित्त वर्ष के दौरान भी देश में आर्थिक विकास की रफ्तार काफी धीमी ही रहेगी। ताजा सरकारी अनुमान यह है कि वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान आर्थिक विकास दर 4.9' रहेगी। वैसे तो यह विकास दर बीते वित्त वर्ष में दर्ज की गई महज 4.5' की जीडीपी वृद्धि दर से ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद यह निराशाजनक है।

  • मालूम हो कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने पिछले साल आम बजट पेश करते वक्त चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक विकास दर 6.1-6.7' रहने का अनुमान व्यक्त किया था। हालांकि उन्होंने अब भी कम से कम 5' विकास दर का भरोसा जताया है।

कंपनी परिणाम - पावर ग्रिड को 1,042 करोड़ का लाभ

  • उधारी लागत बढऩे के चलते 31 दिसंबर, 2013 को समाप्त तिमाही के दौरान पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का शुद्ध मुनाफा बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही के 1,129 करोड़ रुपये से घटकर 1,042 करोड़ रुपये पर आ गया।

  • हालांकि, कंपनी की कुल आय 3,368.93 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,684.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। दिसंबर, 2013 की तिमाही के दौरान कंपनी की वित्त लागत 787.35 करोड़ रुपये पर रही।

  • दिसंबर, 2012 की तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 684.82 करोड़ रुपये पर रहा था। बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर गुरुवार को कंपनी के शेयर का भाव बुधवार की तुलना में 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 96 रुपये पर बंद हुआ।

  • बाजार बंद होते समय कंपनी का पूंजीकरण 50,223 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया।

कागज के नोटों से जल्द मिलेगा छुटकारा, RBI ला रहा है प्लास्टिक के नोट

  • रिजर्व बैंक इसी साल प्लास्टिक के नोट निकालने की तैयारी में है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक बैंक शुरुआत में 10 रुपए के नोट निकालेगा।
  • पिछले महीने ही रिजर्व बैंक ने प्लास्टिक के नोटों के लिए टेंडर भी निकाला था। भारत में ऐसा पहली बार होगा कि प्लास्टिक के नोट जारी किए जाएंगे।
  • बैंक का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कागज के नोट जल्दी खराब हो जाते हैं। प्लास्टिक के नोट होने से नकली नोटों से लड़ने में भी मदद मिलेगी।
  • भौगोलिक और जलवायु विविधता के अनुसार इसके प्रायोगिक परीक्षण के लिए पांच शहर कोच्चि, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर चुने गए है।

मारुति ने किया 800 का उत्पादन आखिरकार बंद

  • देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने अपनी इस सबसे सफल कार का उत्पादन बंद करने का फैसला कर लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

  • हालांकि कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सी. वी. रमण ने कहा कि इस कार का उत्पादन जरूर बंद कर दिया गया है। लेकिन नियम के मुताबिक अगले 8-10 वर्षों तक इस कार के ग्राहकों को इसके स्पेयर पाट्र्स मिलते रहेंगे।

  • उन्होंने कहा कि अब तक हमने जिन कारों को चरणबद्ध तरीके से बाजार से हटाया है, उनके स्पेयर पाट्र्स के लिए यही नियम अपनाया है। हैदराबाद में नई हैचबैक कार सिलेरियो के लांच के मौके पर रमण ने कहा कि पिछले 18 जनवरी को हमने मारुति-800 का उत्पादन पूरी तरह से बंद कर दिया है।

22वां शीतकालीन ओलंपिक सोची में उद्घाटित

  • 22वां शीतकालीन ओलंपिक 7 फरवरी को रूस के सोची फिश्ट ओलंपिक व्यायामशाला में उद्घाटित हुआ।

  • रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन की घोषणा की। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग समेत करीब 40 से ज्येदा देशों के नेता और संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बैन की मून उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।

  • उद्घाटन समारोह में रूस का स्वप्न नामक सांस्कृतिक प्रोग्राम का प्रदर्शन किया गया। रूसी फ़िगर स्केटिंग खिलाड़ी इरिना रोदनिना और आइस हॉकी खिलाड़ी ट्रेटियाख व्लादिसलाव ने संयुक्त रूप से प्रमुख मशाल को जलाया।

  • सोची शीतकालीन ओलंपिक 16 दिनों के लिए चलेगा, जिस में कुल 87 देशों व क्षेत्रों से आए करीब 3 हजार से ज़्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें