बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 15 January, 2014
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
15 जनवरी, 2014
थोक मुद्रास्फीति 5 महीने के सबसे निचले स्तर पर, दिसंबर में 6.1% हुई
-
नवंबर में 14 महीने के सबसे ऊंचे स्तर को छू लेने के बाद दिसंबर में महंगाई 5 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। दिसंबर में थोक महंगाई दर घटकर 6.16 फीसदी हो गई है। वहीं नवंबर में थोक महंगाई दर 7.52 फीसदी पर रही थी।
-
रीटेल महंगाई दर में गिरावट के बाद अब थोक महंगाई दर (ड्बल्यूपीआई) भी नरम पड़ी और यह पांच महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। नवंबर के मुकाबले दिसंबर में महंगाई दर कम हुई है। थोक महंगाई दर में आई यह गिरावट केंद्र सरकार के लिए भी राहत की सांस है हालांकि आम आदमी की जेब पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा है। दिसंबर में थोक महंगाई दर में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई है।
अगस्त 2017 तक तुर्कमेनिस्तान की गैस भारत आएगी: मोईली
-
पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोईली ने तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान भारत गैस पाइपलाइन परियोजना में बडी उपलब्धि मिलने की घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2017 तक तुर्कमेनिस्तान की गैस भारत में आएगी।
-
मोईली ने यहां चल रहे 11वें पेट्रोटेक के दौरान संवाददाताओं से चर्चा में यह घोषणा करते हुए कहा कि चारों देश के अधिकारी मिलकर इसके लिए फ्रेमवर्क तैयार करेंगे और चार देशों वाली इस परियोजना के लिए सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है।
-
विक्रय खरीद करार किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य वर्ष 2017 तक तुर्कमेनिस्तान की गैस को भारतीय सीमा पर लाना है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना गैस की आपूर्ति के साथ ही इन चारों देशों के बीच शांति स्थापित करने का काम भी करेगी। उन्होंने कहा कि अगस्त 2017 तक तुर्कमेनिस्तान की गैस के भारत में पहुंचने की उम्मीद है।
किसके लिए गूगल खर्च कर रहा है 200 अरब रूपए
- गूगल ने स्मार्ट थर्मस्टेट और स्मोक अलार्म बनाने वाली कंपनी नेस्ट लैब को 3.2 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की है। गूगल ने कहा कि इस नकद सौदे के कुछ माह में पूरा होने की उम्मीद है।
- अमरीका के कैलिफोर्निया स्थित नेस्ट लैब की स्थापना एपल के दो पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर की थी।
- नेस्ट लैब ऎसा ताप नियंत्रक बनाती है, जो उपयोगकर्ता के व्यवहार को समझ उसके मुताबिक काम करता है। यह भी पता लगाता है कि किसी इमारत में लोग हैं या नहीं।
- इसके लिए तापमान, आर्द्रता, गतिविधि और प्रकाश सेंसरों का इस्तेमाल करता है।
- ये उत्पाद थर्मोस्टेट्स हैं जो ऊर्जा की बचत करते हैं और इनका स्मोक-सीओ अलार्म आपके परिवार को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम अधिक देशों में ज्यादा परिवारों तक यह महान अनुभव लाने और उनके सपनों को पूरा करने को लेकर उत्साहित हैं।
अंजू बॉबी जॉर्ज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2005 के लंबी कूद की स्वर्ण पदक विजेता घोषित
-
अंजू बॉबी जॉर्ज को वर्ष 2005 में मोंटे कार्लो में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लंबी कूद का स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया गया.
-
यह निर्णय एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल एसोसिएशन (आइएएएफ) द्वारा 13 जनवरी 2014 को दिया गया.
-
रूस की तातयाना कोतोवा ने भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज को पराजित कर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2005 की स्वर्ण पदकजीता था. परन्तु डोपिंग परीक्षण में पाजिटिव पाये जाने के कारण तातयाना कोतोवा से स्वर्ण पदक लेकर अंजू बॉबी जॉर्ज को देने का निर्णय लिया गया. वर्ष 2005 में विश्व एथलेटिक्स फाइनल में अंजू बॉबी जॉर्ज ने 6.75 मीटर की लंबी कूद के साथ रजत पदक जीता था. ततयाना कोतावा ने 6.83 मीटर की कूद के साथ के स्वर्ण पदक और अमेरिका के ही ग्रेस उपसां ने कांस्य पदक जीता था.
आइएएएफ के फैसले से कोटोवा के अयोग्य घोषित होने के बाद के बाद नई रैंकिंग इस प्रकार है.
- अंजू बॉबी जॉर्ज ( भारत , 6.75m)
- अनुग्रह उपसा (अमरीका, 6.67m)
- ईयूनिस नाई (फ्रांस , 6.51m)