बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 28 November, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

28 नवम्बर, 2013

सिर्फ 1.50 रुपये में घर बैठे करें पैसे ट्रांसफर

  • ग्राहकों को फंड ट्रांसफर करना अब और भी सस्ता साबित होने वाला है। टेलीकॉम नियामक ट्राई ने इस ओर एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे शहरों को ही नहीं बल्कि गांवों को भी फायदा पहुंचेगा।
  • अब ग्राहक सिर्फ 1.50 रुपये में घर बैठे-बैठे मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। ट्राई ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं और साथ ही ये भी आदेश दिया है कि टेलीकॉम कंपनियां एक ट्रांजैक्शन के लिए डेढ़ रुपये से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकतीं।
  • देशभर में मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ाने के लिए ट्राई ने 'अनस्ट्रर्क्चड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा' आधारित मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के दिशानिर्देश व दरें तय की। यूएसएसडी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल दूरसंचार ऑपरेटरों के अपने ग्राहकों को अलर्ट भेजने के लिए किया जाता है।

टाटा नहीं खोलेगी अपना बैंक, वापस लिया आवेदन

  • आने वाले समय में भी आप टाटा संस के बैंक का दीदार नहीं कर सकेंगे। दरअसल, टाटा संस ने बैंक खोलने संबंधी अपने आवेदन को वापस ले लिया है।
  • इस कंपनी का कहना है कि उसके मौजूदा वित्तीय सेवा मॉडल से ग्रुप के घरेलू एवं विदेशी व्यवसायों की जरूरतों की पूर्ति बड़े अच्छे ढंग से हो रही है।
  • टाटा संस के इस कदम के बाद नए बैंक लाइसेंसों की दौड़ में 25 आवेदक रह गए हैं। इनमेें अनिल अंबानी ग्रुप और आदित्य बिड़ला ग्रुप भी शामिल हैं।
  • मालूम हो कि वेणुगोपाल धूत की कंपनी वीडियोकॉन ने भी बैंक लाइसेंस पाने संबंधी अपना आवेदन वापस ले लिया है।
  • वीडियोकॉन ने दो माह पहले यह कदम उठाया था। रिजर्व बैंक द्वारा जारी एक वक्तव्य में बताया गया है, 'टाटा संस ने संकेत दिया है कि उसके वर्तमान वित्तीय सेवा मॉडल से ग्रुप की कंपनियों के परिचालन में काफी लचीलापन देखा जा रहा है।

हीरो ग्रुप की एजुकेशन सेक्टर में एंट्री

  • टू व्हीलर बनाने वाले देश के सबसे बड़े इंडस्ट्री घराने हीरो ग्रुप ने अब एजूकेशन सेक्टर में भी कदम रख दिया है।
  • अगले साल जुलाई से शुरू होने वाले एकेडमिक सेशन में ग्रुप गुड़गांव के धारुहेड़ा में यूनिवर्सिटी खोलने जा रहा है।
  • बीएमएल मुंजाल युनिवर्सिटी में मेडिकल को छोड़कर सभी विषयों में एडमिशन लिए जाएंगे। हालांकि पहले साल केवल एमबीए, बीबीए और इंजीनियरिंग के कोर्स शुरू होंगे।
  • इसके बाद अगले 10 सालों में सभी विषयों को यूनिवर्सिटी अपने पाठ्यक्रम में शामिल करेगी। हीरो ग्रुप के मुताबिक, बीटेक के लिए यूनिवर्सिटी 3 लाख रुपये से कम, एमबीए के लिए 2 लाख रुपये से कम और बीबीए के लिए 1 लाख रुपये से कम फीस रखेगी।

वनडे में इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने धवन

  • कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए निर्णायक वनडे में वेस्ट इंडीज पर आसान जीत कर टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
  • तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया। इससे पहले कोच्चि वनडे भारत ने अपने नाम किया था वहीं, विशाखापट्टनम में कैरेबियाई टीम ने जीत हासिल की थी।
  • शिखर धन ने सीरीज के अंतिम मैच में शानदार शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया।
  • इसके साथ ही शिखर धवन 2013 में पांच शतक (वनडे में) लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
  • वह वनडे में इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे (विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद) बल्लेबाज भी बन गए हैं।

ट्वेंटी-20 विश्वकप-2014 में पहुंचा नेपाल

  • नेपाल की क्रिकेट टीम ने बुधवार को हांगकांग को हराकर पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ट्वेंटी-20 विश्वकप में प्रवेश कर लिया है।
  • अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बुधवार को हुए क्वालिफाइंग मुकाबले में नेपाल ने हांगकांग से मिले 143 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

  • इससे पहले हांगकांग ने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे तनवीर अफजल के 14 गेंदों पर बनाए गए तेज 25 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

  • इस जीत के साथ ही नेपाल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंच गया, जहां उसका मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। नेपाल के लिए पारस खड़का ने 46 और ज्ञानेंद्र मल्ल ने 30 रनों का योगदान दिया, जबकि जितेंद्र मुखिया ने हांगकांग के तीन विकेट चटकाए, हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए।

पेनांग : भारत ने जीते नौ पदक

  • मलयेशिया के पेनांग में चल रहे राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रर्दशन किया है. चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारत ने छह स्वर्ण पदक सहित नौ पदक हासिल किए हैं. इस तरह से भारत के पास कुल पदकों की संख्या 48 पर पहुंच गई है.

  • के श्रीशा महिलाओं की 58 किग्रा और ज्योति मल ने लड़कियों के युवा वर्ग के 58 किग्रा में दांव पर लगे तीनों स्वर्ण पदक जीते. श्रीशा ने स्नैच में 73 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 95 किग्रा भार उठाया. उन्होंने ओवरऑल 168 किग्रा भार उठाकर तीन स्वर्ण पदक जीते.

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें