(Jobs) Recruitment of Clerks & Stenographer at Uttarakhand High Court: 2011

उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल

उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा ”उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिक वर्गीय सेवा परीक्षा-2011“ हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। ‘ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र’ इस विज्ञापन के क्रमांक 10 में उल्लिखित शुल्क जमा करते हुए क्रमांक 12 में उल्लिखित डाकघरो/उपडाकघरो से प्राप्त किये जा सकते हैं। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के अधीनस्थ सिविल न्यायालयों एवं परिवार न्यायालयों में लिपिक वर्गीय अधिष्ठान में एवं आशुलिपिक पदों हेतु उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करने हेतु इस विज्ञापन के ”परिशिष्ट-1“ में उल्लिखित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर एक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा । परीक्षा का आयोजेजन उत्तराखण्ड प्रा्राविधिक शिक्षा परिषद, रूड़क़की द्वारा उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के नियंत्रंत्रण एवं पर्यर्ववेक्षण में किया जायेगेगा।

1. पदनाम: प्रतिलिपिक/कनिष्ठ लिपिक/सहायक लेखा लिपिक/सहायक लाइब्रेरियन/अमीन ग्रेड्रेड-प्प्/सहायक अभिलेखपाल/सहायक नाजिर आदि।
वेतेतनमान:
3050- 4590 (पूर्व वेतनमान)
कुल पदों की संख्या: 179
शैक्षणिक अर्हर्तताएं: लिपिक वर्गीर्यय पद हेतु:

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अथवा समकक्ष मान्यता प्राप्त अर्हता रखता हो।

  • हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

  • हिन्दी एवं अंग्रेजी में टंकण का कम्प्यूटर पर 40 शब्द प्रतिमिनट की गति सहित अच्छा ज्ञान हो।

  • कम्प्यूटर प्रचालन का पर्याप्त ज्ञान हो।

2. पदनाम: आशुलिपिक
वेतेतनमान: 4000- 6000 (पूर्व वेतनमान)
कुल पदों की संख्या: 100
शैक्षणिक अर्हर्तताए आशुलिपिक पद हेतु:-

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अथवा समकक्ष मान्यता प्राप्त अर्हता रखता हो।

  • हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

  • हिन्दी और अंग्रेजी आशुलेखन में क्रमशः 80 शब्द एवं 100 शब्द प्रतिमिनट और हिन्दी टंकण में 40 शब्द प्रतिमिनट तथा अंग्रेजी टंकण में 60 शब्द प्रतिमिनट की गति रखता हो।

  • कम्प्यूटर संचालन का पर्याप्त ज्ञान हो।

आयु सीमा: सेवा में किसी भी पद पर भर्ती हेतु 1 जनवरी 2011 को अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी के लिये निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।

शुल्क :
प्रत्येक अभ्यर्थी से ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र की कीमत सहित शुल्क लिया जायगा, जिसका विवरण ओ0एम0आर0 आवदेन पत्र के लिफाफे पर मुद्रित है। अनारक्षित (सामान्य)/उत्तराखण्ड के अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी, उत्तराखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थी व अन्य राज्य के सभी अभ्यर्थियों हेतु निर्धारित शुल्क  रू0 500/- तथा उत्तराखण्ड के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों हेतु निर्धारित शुल्क रु0 300/- है। शासनादेश संख्या 1673/XXX(2)/2010 दिनांक 10 नवम्बर, 2010 के क्रम में समस्त श्रेणियों के विकलांग/निःशक्त अभ्यथियों को आवेदन पत्र शुल्क एवं परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की जाती है। ऐसे अभ्यथियों को निःशक्तता की दावेदारी के लिए सक्षम प्रधिकारी द्वारा जारी अपेक्षित प्रमाण-पत्र अपने आवेदन
पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

आवेदेदन पत्र का स्वरूप-

परीक्षा हेतु आवेदन ओ0एम0आर0 प्रपत्र पर प्रस्तुत किया जाएगा जो नियत शुल्क जमा करने पर विज्ञापन के निम्नलिखित 1 से 13 में उल्लिखित डाकघरों से प्राप्त किया जा सकता है। ओ0एम0आर0 आवेदन पत्रों  को भरने से पहले अभ्यर्थी ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र के साथ संलग्न निर्देशों को अवश्य पढ़ें। ओ0एम0आर0 आवेदेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक, आयु एवं आरक्षण सम्बन्धी स्व-प्रम्रमाणित दस्तावेजेज संलंलग्न करें। लिखित परीक्षा का आयोजन ओ0एम0आर0 आवेदन पत्रों पर दी गयी सूचना के आधार पर  किया जायेगा। अभ्यर्थी स्पष्ट रूप से विवरण पुस्तिका पढ़कर ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र में सही सूचना ही भरें। गलत एवं अस्पष्ट सूचना भरने पर अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा एवं गलत सूचना देने पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा एवं उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा सकती है।

आवेदेदन पत्र भरने हेतु अनुदेश:

  • अभ्यर्थी विज्ञापन का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और तभी आवेदन करें जब वे संतुष्ट हों कि वे पात्रता सम्बन्धी सभी शर्ते पूरी करते हैं। परीक्षा में  सम्मिलित होनेने मात्र से यह नहीं माना जायेगेगा कि अभ्यर्थी आवश्यक निर्र्धारित अर्हर्तता प्रा्राप्त करते हैं। जो अभ्यर्थी स्नातक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हों अथवा जिनका परीक्षाफल आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि तक प्राप्त न हुआ हो, वे आवेदन न करें।

  • आवेदन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा अपने हाथों से भरा जाना चाहिए चूंकि ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र की कम्प्यूटर द्वारा जांच की जायेगी, इसलिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र के रख-रखाव और उसे भरने में पूर्ण  सावधानी बरतें। बाॅक्सों में लिखने तथा गोलों को काला करने के लिए केवेवल काले अथवा नीले रंगंग के बाॅलॅल प्वाइन्ट पेनेन का प्रयोग करना चाहिए।

  • किसी भी आरक्षित श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थी, यदि वे आरक्षण का लाभ चाहते हैं, तो ओ0एम0आर0 आवेदन-पत्र के सम्बन्धित स्तम्भ (ओ0एम0आर0 के कालम-05 के आरक्षण) में अपनी श्रेणी/श्रेणियों/उपश्रेणियों (एक या एक से अधिक जो भी हो) को अवश्य अंकित करें तथा सम्बन्धित गोलों को काले तथा नीले बाल प्वाइंट पैन से पूरी तरह अवश्य काला/नीला करें, अन्यथा वे अनारक्षित (सामान्य) अभ्यर्थी समझे जायेंगे और उन्हें आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं होगा 

  • आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दिये जाने के उपरान्त अर्हता, आरक्षण श्रेणी/उपश्रेणी व आयु आदि में किसी भी प्रकार का संशोधन या परिवर्तन का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Click Here For Official Notification

Courtesy: ubter.in