बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 12 August, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
12 अगस्त 2013
पिछड़े राज्य का दर्जा पाएंगे यूपी-बिहार
पिछड़े राज्यों की नई परिभाषा गढ़ कर केंद्र सरकार ने एक नया राजनीतिक दांव चलने का मन बना लिया है। बहुत संभव है कि अगले कुछ हफ्तों के भीतर जब पिछड़े सूबों की नई परिभाषा तय की जाए तो उसमें बिहार केसाथ ही उत्तर प्रदेश तथा कुछ अन्य बड़े राज्य भी शामिल हो जाएं। पिछड़े राज्यों की नई परिभाषा तय करने के लिए गठित समिति ने शनिवार को अपनी सिफारिशों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसके मुताबिक कुल 120 संसदीय सीटों [40 बिहार, 80 उप्र] वाले ये दोनों राज्य पिछड़े राज्यों की श्रेणी में आ जाएंगे। इसका सीधा मतलब है कि इनके विकास के लिए केंद्र के खजाने की थैली का मुंह काफी बड़ा खुलेगा।
सोने और चांदी पर आयात शुल्क बढ़ा
सरकार ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है। अब सोने पर 8 फीसद के बजाय 10 फीसद की इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी। वहीं, चांदी पर आयात शुल्क 6 फीसद से बढ़कर 10 फीसद हो गई है। इसके अलावा, रिफाइंड गोल्ड बार पर उत्पाद शुल्क 7 फीसद से बढ़ाकर 9 फीसद की गई है। सिल्वर मैन्यूफैक्चर्ड पर उत्पाद शुल्क 4 फीसद से बढ़कर 8 फीसद हो गई है।
246 टेलीमार्केटिंग कंपनियों को नोटिस
अवांछित टेलीफोन कॉल और एसएमएस पर लगाम लगाने के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई टेलीमार्केटिंग कंपनियों पर लगातार सख्ती बरत रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने के साथ सिक्योरिटी डिपॉजिट में से रकम काटने जैसी कार्रवाई की जा रही है। अवांछित वाणिज्यिक संचार रोकने के लिए ट्राई ने 27 सितंबर 2011 को नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके बाद से अब तक 15 कंपनियों को नियमों के उल्लंघन के मामलों में ब्लैकलिस्ट किया गया है।
भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण ने 226 टेलीमार्केटिंग कंपनियों को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही इन कंपनियों के सिक्योरिटी डिपॉजिट में से 1.36 करोड़ रुपये की रकम काटी जा चुकी है। दिशा-निर्देशों के मुताबिक टेलीमार्केटिंग कंपनियों को कुछ रकम अपने सेवा प्रदाताओं के पास सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में जमा करनी पड़ती है। नियमों के उल्लंघन के मामले में 25,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये तक की रकम काटने का प्रावधान किया गया है।
सोढ़ी को खेल रत्न, विराट और सिंधू को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज विराट कोहली और नई बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधू को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है। वहीं निशानेबाजी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवा बिखेरने वाले निशानेबाज रोंजन सोढ़ी को खेल रत्न के लिए चुना गया है।
नहीं थम रहा बोल्ट का जादू, फिर कायम की बादशाहत
दीगू में हुई पिछली विश्व चैंपियनशिप में गलत शुरुआत के कारण अयोग्य घोषित हुए बोल्ट ने 9.77 सेकेंड का समय निकाला। गैटलिन 9.85 सेकेंड के साथ रजत पदक के हकदार बने, जबकि जमैका के कार्टर ने 9.95 सेकेंड के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।