बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 12 September, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
12 सितंबर 2013
बैंकिंग में अगले 6 साल में 8 लाख नौकरियां
जहां एक ओर देश पर मंदी का साया मंडरा रहा है, वहीं एक खबर बेरोजगारों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। देश के बैंकिंग क्षेत्र में अगले छह सालों में करीब आठ लाख नई नौकरियां मिलेंगी। यह बात एक नए अध्ययन में कही गई है।
विदेशी बैंकों में भी गरीबों का जीरो बैलेंस खाता
कमजोर तबके के लोग भी विदेशी बैंकों की भारतीय शाखाओं में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं। उन्हें भी इस खाते पर मुफ्त एटीएम कम डेबिट कार्ड की सुविधा देनी होगी। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (बीएसबीडीए) के दिशानिर्देश भारत में काम कर रहे सभी घरेलू और विदेशी वाणिज्यिक बैंकों पर लागू होते हैं।
देश में फिलहाल एचएसबीसी, सिटीबैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड जैसे 43 विदेशी बैंक काम कर रहे हैं। इन बैंकों के खाताधारकों को अपने खाते में मोटी रकम अनिवार्य रूप से रखनी होती है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि इन बैंकों में खाता खोलने के लिए गरीबों को शुरुआती रकम रखने की कोई जरूरत नहीं है। सामान्य खाताधारकों की तरह ऐसे खाताधारकों को भी एटीएम कार्ड, चेकबुक जैसी सभी सुविधाएं देना उनके लिए अनिवार्य है। साथ ही इन बैंकों को सलाह दी है कि वे बीएसबीडीए के लिए उम्र और आमदनी जैसी कोई पाबंदी न लगाएं। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा है कि ये खाताधारक उस बैंक में कोई दूसरा बचत खाता नहीं खोल सकेंगे। अगर उस बैंक में पहले से उनका कोई बचत खाता है तो बीएसबीडीए की सुविधा लेने के लिए उन्हें इसे 30 दिन के भीतर बंद करना होगा।
सड़कों पर रेडी लगाने वालों को भी मिलेगी पेंशन
चुनाव नजदीक आ रहे हैं और मंत्रियों की ओर से लोगों को लुभाने की कोशिश तेज हो गई है। इस माहौल का फायदा उठाते हुए गलियों में फेरी या रेडी लगाने वालों को भी अब पेंशन मिलेगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कम आय के लोग आएंगे। इसके तहत दस्तकार, छोटे मजदूर, घरेलू काम में लगे लोग, चमड़े का काम करने वाले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ऑटो-टैक्सी चालक, कुली, राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना का फायदा लेने वाले लोगों को भी पेंशन मिलेगी। यह योजना 18 से 60 साल की उम्र वाले लोगों के लिए है।
डीजल जेनसेट पर लगेगी रोक
कच्चे तेल के आयात को कम करने के लिए सरकार अब डीजल जेनरेटरों पर अंकुश लगाने की तैयारी में है। यह तैयारी एक विस्तृत नीति के तौर पर है। इसके तहत डीजल चालित जेनरेटरों से बिजली पैदा करने वाले उद्योगों या अन्य निकायों को गैस आधारित पावर प्लांटों से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को राज्यों के बिजली मंत्रियों की बैठक में इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रस्ताव किया।
ईधन ने एयरलाइंस का निकाला 'तेल', राज्यों से वैट घटाने का आग्रह
हवाई किरायों में हुई भारी वृद्धि के लिए विमान ईधन (एटीएफ) पर वैट की ऊंची दरों को जिम्मेदार मानते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से इस दर को घटाकर चार फीसद पर लाने को कहा है। एयरलाइंस तकरीबन 9,770 करोड़ रुपये के घाटे से जूझ रही है। उन पर 87,779 करोड़ रुपये के कर्ज की देनदारी बन गई है। कर्ज और घाटे के कारण कुछ एयरलाइंस बंद हो गई हैं। बाकी कई बंदी के कगार पर पहुंच गई हैं। विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा कि राज्यों में विमानन ढांचे के विकास के लिए भी यह जरूरी है।
रेल टिकट के लिए लांच होगा नया एप
ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराने वालों को अब आइआरसीटीसी एप नाम का नया विकल्प मिलने जा रहा है। इंडियन कैटिरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) के लिए इस एप को माइक्रोसॉफ्ट ने विकसित किया है। इससे रेलवे आरक्षण के लिए ई-टिकट बुक किए जा सकेंगे। गुरुवार को इसे लांच किया जाएगा। यह एप केवल विंडोज-8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करेगा।
इस चैनल से बुकिंग की सुविधा आइआरसीटीसी के मौजूदा पोर्टल के अलावा होगी। आइआरसीटीसी की ई-टिकटिंग वेबसाइट से फिलहाल रोजाना औसतन चार लाख से ज्यादा टिकट बुक किए जाते हैं। इस एप के आने से ई-टिकट बुकिंग की संख्या और बढ़ेगी।
सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में अफगानिस्तान से हारा भारत
अफगानिस्तान ने गतविजेता भारत को सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में हराकर उसके खिताबी हैट्रिक लगाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में अफगान टीम ने 2-0 से जीत दर्ज करते हुए सैफ चैंपियनशिप में अपना पहला खिताब जीता।
नडाल ने जीता 13वां ग्रैंडस्लैम खिताब
स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविक को हराकर दूसरी बार अमेरिकी ओपेन का खिताब जीता। दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने सोमवार देर रात खेले गए फाइनल मैच में जोकोविक को 6-2, 3-6, 6-4, 6-1 से हराया।
यूएस ओपेन: अजारेंका को हराकर सेरेना ने जीता खिताब
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका को हराकर अमेरिकी ओपेन का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है। अमेरिकी ओपेन में सेरेना का यह लगातार दूसरा और कुल पांचवां खिताब है। इसके साथ सेरेना के सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताबों की संख्या 17 हो गई है।
पेस-स्टीपानेक ने जीता डबल्स खिताब
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टीपानेक ने साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपेन में रविवार को खेले गए पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया।
पेस और स्टीपानेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में एलेक्जेंडर पेया और ब्रूनो सोरेस की दूसरी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी। अमेरिकी ओपेन में पेस का यह तीसरा डबल्स खिताब है। खास बात यह है कि तीनों खिताब में पेस के जोड़ीदार चेक गणराज्य के खिलाड़ी ही रहे हैं। पेस ने 2006 में मार्टिन डेम और 2009 में लुकास डलोही के साथ यह खिताब जीता था।
इसके अलावा यह उनका कुल आठवां डबल्स ग्रैंडस्लैम और कुल 14वां डबल्स खिताब है। पिछली बार पेस-स्टीपानेक की जोड़ी को ब्रायन बंधुओं के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जीत के बाद पेस ने कहा, 'कोई भी डबल्स पार्टनर ढूंढ रहा है तो मेरी सलाह है कि आप चेक गणराज्य के खिलाड़ी को अपना साझेदार बनाएं। मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं। तीसरी बार अमेरिकी ओपेन जीता और तीनों बार मेरे साथी चेक गणराज्य से। यह सचमुच शानदार है।'
ओलंपिक में बनी रहेगी कुश्ती
आखिरकार कुश्ती 2020 ओलंपिक में जगह बनाने में सफल रही। स्क्वॉश और साफ्टबॉल/बेसबॉल भी 2020 ओलंपिक में जगह बनाने के लिए दौड़ में थे, लेकिन रविवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) की बैठक में कुश्ती ने बाजी मार ली। कुल 95 वोटों में से 49 कुश्ती के पक्ष में रहे। साफ्टबॉल/बेसबॉल 24 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहा। स्क्वॉश को 22 वोट मिले।
आइओसी ने गत फरवरी में कुश्ती को 2020 ओलंपिक से बाहर कर दिया था और फिर मई में इसे उन तीन खेलों में शार्टलिस्ट किया गया था, जिनमें से किसी एक को 2020 ओलंपिक खेलों के लिए चुना जाना था। कुश्ती, जिसमें फ्रीस्टाइल (पुरुष व महिला) और ग्रीको रोमन स्पर्धा शामिल हैं, 1896 में एथेंस में हुए पहले आधुनिक ओलंपिक से अहम खेलों में शामिल रहा है। इसके अलावा प्राचीन ओलंपिक में भी कुश्ती शामिल थी।
टोक्यो को मिली 2020 ओलंपिक की मेजबानी
टोक्यो ने दूसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार हासिल किया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के सदस्यों ने शनिवार को बैठक में इस्तांबुल के बजाय 2020 के लिए जापान की राजधानी को चुना, जो 1964 में खेलों का आयोजन कर चुकी है। मैड्रिड को शनिवार को नाटकीय ढंग से पहले दौर के बाद बाहर कर दिया गया था। फुकुशिमा नाभिकीय संयंत्र से विकिरण की चिंताओं के बावजूद टोक्यो दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ की मेजबानी हासिल करने में सफल रहा।
सोमदेव ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-100 के करीब पहुंचे
देश के शीर्ष सिंगल्स खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन अमेरिकी ओपेन में दूसरे राउंड में पहुंचने के अपने प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में 13 स्थान की लंबी छलांग लगाकर टॉप 100 के करीब पहुंच गए जबकि डबल्स खिताब जीतने वाले लिएंडर पेस अब छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं।