बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 28 December, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
28 दिसंबर, 2013
राजकोषीय घाटा कम करने के लिए सब्सिडी घटाना जरूरी: रंगराजन
- प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए सब्सिडी घटाए जाने के प्रयास तेज करने के साथ ही सरकार से उन क्षेत्रों को चिन्हित करने की भी अपील की जिन्हें प्राथमिकिता के आधार पर सब्सिडी की आवश्यकता है।
- राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने से जुडे सवाल पर रंगराजन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार इसे जीडीपी के 4.8 प्रतिशत पर सीमित रखने में कामयाब होगी, लेकिन इसके लिए कर संग्रह के जरिए सरकारी राजस्व को बढ़ाना जरूरी होगा।
लुसोफोनिया खेल: इंडियन TT टीम की अगुआई करेंगे सौम्यजीत
- मौजूदा नैशनल चैम्पियन सौम्यजीत घोष को अगले साल 18 जनवरी से गोवा में होने वाले लुसोफोनिया खेलों के लिए भारतीय टेबल टेनिस दल की कमान सौंपी गई है।
- भारत की पुरुष टीम में 20 साल के घोष के अलावा एंथोनी अमलराज, हरमीत देसाई, आदर्श पी. और दिलजीत विलिंगकर शामिल हैं। इस टीम में शीर्ष खिलाड़ी शरत कमल को शामिल नहीं किया गया है।
भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का वर्ष 2013 के पॉली उमरीगर पुरस्कार हेतु चयन
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का वर्ष 2013 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हेतु पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिए 26 दिसंबर 2013 को चयन किया.
- पॉली उमरीगर पुरस्कार के तहत एक ट्रॉफी और पांच लाख रुपये दिए जाते हैं.
- इस पुरस्कार हेतु संदर्भ कालावधि 1 अक्टूबर 2012 से 30 सितंबर 2013 तक प्रदर्शन है. यह पुरस्कार 11 जनवरी 2014 को बीसीसीआइ के वार्षिक पुरस्कार समारोह में दिए जाने हैं.
- विदित हो वर्ष 2012 में पॉली उमरीगर पुरस्कार विराट कोहली को दिया था.
पॉली उमरीगर पुरस्कार से संबंधित तथ्य
- पॉली उमरीगर पुरस्कार प्रति वर्ष, किये गए प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खिलाडियों में सचिन तेंदुलकर (2006-07), (2009-10), वीरेंद्र सहवाग (2007-08), गौतम गंभीर (2008-09), राहुल द्रविड़ (2010-11) एवं विराट कोहली (2011-12).
दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
- दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस ने भारत के साथ 26 दिसंबर 2013 से किंग्समीड मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया.
- जैक कालिस एक दिवसीय और टी-20 प्रारूप में खेलते रहेंगे. जैक कैलिस ने वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले क्रिकेट एकदिवसीय विश्व कप में खेलने की इच्छा रखते हैं.
जैक कैलिस से सम्बंधित मुख्य तथ्य
- जैक कैलिस ने दिसंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरूआत की थी.
- जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 165 टेस्ट खेले हैं और 55.12 की औसत से 3174 रन बनाए.
- जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 292 विकेट और 199 टेस्ट कैच लिए.
- इस सत्र में जैक कैलिस ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और भारत के सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरे बड़े खिलाड़ी रहे जिसने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.
- जैक कैलिस 44 शतक बनाकर सचिन के 51 टेस्ट शतक के बाद दूसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
- जैक कैलिस टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची में चौथे स्थान पर है. इस सूची में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (15921 रन 200 टेस्ट), रिकी पोंटिंग (13378 रन 164 टेस्ट) दूसरे स्थान पर और राहुल द्रविड (13288 रन 164 टेस्ट) तीसरे स्थान पर हैं.
- कैलिस उस टेस्ट क्रिकेट टीम के हिस्सा थे जिसने वर्ष 2012 में इंग्लैंड को हरा करविश्व की नंबर एक टीम का गौरव हासिल किया था.
- दक्षिण अफ्रीका ने वर्ष 1998 में बांग्लादेश में आईसीसी नाकआउट खिताब जीता. इसमें फाइनल में कैलिस ने 37 रन बनाने के अलावा 30 रन देकर पांच विकेट लिए.
- वह टेस्ट और वनडे मैचों में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं.