बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 13 फरवरी, 2014
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
13 फरवरी, 2014
जनवरी 2014 में खुदरा महँगाई दर घट कर 8.79% हुई
-
सरकार ने खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर के जनवरी महीने के आँकड़े पेश किये हैं। खाद्य कीमतों में गिरावट की वजह से जनवरी 2014 में खुदरा महँगाई दर 24 महीनों के निचले स्तर पर पहुँच गयी है। इस तरह लगातार दूसरे महीने खुदरा महँगाई दर में कमी आयी है।
-
सरकारी आँकड़ों के मुताबिक जनवरी 2014 में महँगाई दर घट कर 8.79% पर आ गयी है, जबकि दिसंबर 2013 में यह दर 9.87% थी।
-
माह-दर-माह आधार पर शहरी क्षेत्रों में खुदरा महँगाई दर 9.11% से घट कर 8.09% रही है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुदरा महँगाई दर 10.49% से घट कर 9.43% रही है।
-
दिसंबर 2013 में खाद्य कीमतें घट कर 9.9% हो गयी है, जबकि नवंबर 2013 में यह 12.16% दर्ज हुई थी। सब्जियों की कीमत में कमी आयी है। इस दौरान सब्जियों के दाम पिछले महीने की तुलना में 38.76% से घट कर 21.91% रहे हैं।
-
हालाँकि, फलों की कीमतों में वृद्धि हुई है। दिसंबर 2013 में 14.64% की तुलना में जनवरी 2014 में यह बढ़ कर 15.6% दर्ज हुए।
लगातार तीसरे माह गिरा औद्योगिक उत्पादन
-
देश में औद्योगिक उत्पादन गति नहीं पकड़ पा रहा है। चालू वित्त वर्ष (2013-14) में दिसंबर माह के दौरान औद्योगिक उत्पादन में पिछले वित्त वर्ष के समान माह के मुकाबले 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
-
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में भी औद्योगिक उत्पादन में 0.1 फीसदी की गिरावट रही। दिसंबर माह में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का प्रदर्शन निराशाजनक रहने के चलते ही ऐसी नौबत देखने को मिली।
-
औद्योगिक संगठनों ने दिसंबर माह के औद्योगिक प्रदर्शन पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से खासकर ब्याज दरों में कटौती करने की मांग की है। चालू वित्त वर्ष में नवंबर के दौरान औद्योगिक उत्पादन में 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके साथ ही औद्योगिक उत्पादन में लगातार तीसरे महीने गिरावट देखने को मिली है।
रेलवे में निजी निवेश व एफडीआइ से संसाधन जुटाने की योजना
-
रेलवे के बुनियादी ढांचे के विस्तार व उसे आधुनिक बनाने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने को सरकार अब निजी और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) को आजमाने जा रही है।
-
सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत निजी निवेश आकर्षित किया जाएगा। वहीं, विश्व स्तरीय ढांचे के निर्माण के संसाधन एफडीआइ से जुटाने की कोशिश होगी। सरकार इस आशय के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
-
लोकसभा में बुधवार को वित्त वर्ष 2014-15 का अंतरिम रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि रेलवे के विकास के लिए अमूल्य वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने संबंधी प्रयास जारी रहेंगे।
रिकॉर्ड 263.2 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन की संभावना
भारत में इस साल रिकॉर्ड 263.2 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन (वर्तमान में खरीफ 2013 और रबी फसलों समेत) की संभावना है। इससे पहले का खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 259.3 मिलिटन था जो कि 2011-12 में प्राप्त किया गया था
उपलब्ध नवीनतम फसल बुवाई आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रबी के मौसम में अधिक क्षेत्र में प्रमुख फसलों को बोया गया। पिछले रबी के मौसम में 298.2 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार 315.3 लाख हेक्टेयर में गेंहू की फसल बोई गई।
एटीपी चैलेंजर्स टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सोमदेव, युकी बाहर
-
भारत के टॉप टेनिस प्लेयर सोमदेव देववर्मन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीपी चैलेंजर टूर टेनिस के अंतिम आठ में प्रवेश कर गए. वहीं 50,000 डॉलर इनामी राशि वाले इस मुकाबले में भारत के युकी भांबरी को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
-
देववर्मन ने बंगाल टेनिस संघ कोर्ट में हुए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस के एलेक्जेंडर कुद्रायात्सेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दे दी.
-
दूसरी और भांबरी रूस के एक अन्य खिलाड़ी एवगेनी डोंस्कॉय से मात्र 81 मिनट में अपना मुकाबला 3-6, 4-6 से हार गए.
-
देववर्मन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन के एड्रियान मेनेडेज मैकीरास से भिड़ेंगे. एड्रियान ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवें वरीय मॉल्दोवा के राडू एल्बॉट को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
श्रीलंका की बांग्लादेश पर रोमांचक जीत
-
श्रीलंका ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद पहले टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट मैच में बुधवार को बांग्लादेश पर दो रन से रोमांचक जीत दर्ज करके दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
-
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मैन ऑफ द मैच कुशल परेरा (44 गेंद पर 64 रन, 7 फोर और 1 सिक्सर) की शानदार पारी तथा नुवान कुलशेखरा (21 गेंद पर 31 रन, 1 फोर और 2 सिक्सर) और तिसारा परेरा (16 गेंद पर नॉटआउट 19 रन) के आखिरी क्षणों में दिए गए उपयोगी योगदान से सात विकेट पर 168 रन बनाए।
-
बांग्लादेश ने अच्छी तरह से लक्ष्य का पीछा किया लेकिन आखिर में उसकी टीम सात विकेट पर 166 रन ही बना पाई।