(अधिसूचना) आईआरडीएआई में सहायक प्रबंधक के पद के लिए भर्ती - 2017

(अधिसूचना) आईआरडीएआई में सहायक प्रबंधक के पद के लिए भर्ती - 2017

आईआरडीएआई में सहायक प्रबंधक के पद के लिए भर्ती अधिसूचना

1. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) एक संवैधानिक संस्था है जो संसद के एक अधिनियम के तहत स्थापित है।

2. आईआरडीएआई अपने विभिन्न कार्यालयों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर खुली प्रतियोगिता के माध्यम से सहायक प्रबंधक के पद को भरने के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित करता है। चयन एक देशव्यापी प्रतियोगी चरण- I "ऑन-लाइन प्रारम्भिक परीक्षा", इसके बाद चुनिंदा-केंद्रों पर चरण-II "वर्णनात्मक परीक्षा" और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। रिक्तियों की श्रेणी-वार संख्या निम्नानुसार है:

पद का नाम अनारक्षित अर्थात सामान्य (सामा/अना)

 
अन्‍य पिछड़ा वर्ग
(अ.पि.व.)
 
अनुसूचित जाति
(अजा)

अनुसूचित जनजाति (अजजा)
 
कुल
सहायक प्रबंधक 16 7 4 3* 30 # @

टिप्पणी:

क) * एक बैकलॉग रिक्ति शामिल है ।

ख) # निःशक्त(पीडब्ल्यूडी) -श्रवण बाधित के लिए एक रिक्ति शामिल है, यानी दिव्यांगता वर्ग के लोगों के तहत श्रवण बाधित व्यक्ति। दिव्यांग उम्मीदवार किसी भी वर्ग (अर्थात सामान्य/ अजा/ अजजा/ अपिव) के हो सकते हैं ।

ग) @ बीमांकिक के लिए चार (4) पद, लेखा के लिए चार(4) पद और विधि विशेषज्ञों के लिए दो (2) पदों को व्यावसायिक योग्यताओं वाले उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने के लिए निर्धारित किया गया है, जैसा कि बाद में क्षैतिज आरक्षण के साथ विस्तृत दिया गया है, अर्थात ये पद सभी श्रेणियों में भर जाएंगे। चयन के बाद, उन्हें आईआरडीएआई के विशेष विभागों और / या अन्य विभागों / कार्यालयों में भी पदस्थापित किया जा सकता है। आवश्यकताओं के आधार पर, आईआरडीएआई विशेषज्ञों के बीच रिक्तियों की संख्या और ऊपर अधिसूचित कुल रिक्तियों के बीच अंतर करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

महत्वपूर्ण तिथि

विवरण कार्यक्रम
ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण के लिए वेबसाइट लिंक खुलेगा 15-8-2017
ऑनलाइन आवेदन तथा शुल्क /सूचना प्रभारों के भुगतान के लिए अंतिम तिथि 5-9-2017
चरण -I ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 4-10-2017

चरण-II वर्णनात्मक परीक्षा के लिए चुने हुए उम्मीदवारों का विवरण आईआरडीएआई वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। चुनिंदा केंद्रों पर चरण-II वर्णनात्मक परीक्षा के संचालन की तिथि बाद में सूचित की जाएगी।

11. पात्रता मानदंड:

11.1 आयु (05-09-2017 को): दिनांक 5.9.2017 को 21 और 30 वर्ष के बीच हो, अर्थात उम्‍मीदवार का जन्‍म 06/09/1987 से पहले और 05/09/1996 (दोनों दिन शामिल हैं) के बाद का नहीं होना चाहिए।

11.1.1. उच्‍चतर आयु सीमा में छूट : सहायक प्रबंधक के पद हेतु उच्‍चतर आयु सीमा में निम्‍नानुसार छूट दी जाएगी :

क्रम सं वर्ग उच्‍चतर आयु सीमा में छूट
(i) अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (अजा /अजजा)
 
5 वर्ष
(ii) अन्‍य पिछड़ा वर्ग (अ.पि.व.)
 
3 वर्ष
(iii) निःशक्तजन
 
निःशक्तजन (अजा/अजजा)-15 वर्ष
निःशक्तजन (अ.पि.व.) - 13 वर्ष
निःशक्तजन (सामान्‍य) - 10 वर्ष
 
(iv) आपातकालीन कमीशन-प्राप्‍त अधिकारियों/अल्‍पावधि सेवा कमीशन प्राप्‍त अधिकारियों सहित भूतपूर्व सैनिक तथा कमीशन-प्राप्‍त अधिकारियों बशर्ते आवेदनकर्ता ने दिनांक 5.9.2017 को सेना में लगातार कम से कम 5 वर्ष सेवा की हो और जो निर्दिष्‍ट कार्यकाल पूरा होने पर सेवामुक्‍त किये गये हैं (इनमें वे भी शामिल हैं जिनका कार्यकाल दिनांक 5.9.2017 के आगामी एक वर्ष में पूरा होने वाला है) किंतु इनमें वे भूतपूर्व सैनिक शामिल नहीं है जिन्‍हें कदाचार या अकुशलता या शारीरिक अक्षमता के कारण सेवामुक्‍त किया गया है अथवा जो सैन्‍य सेवा से संबंधित अपंगता या अशक्‍तता के कारण से सेवामुक्‍त कर दिए गए हों। 5 वर्ष
(v) उम्‍मीदवार जो सामान्‍यत: 1 जनवरी 1980 से 31 दिसम्‍बर 1989 के बीच जम्‍मू व कश्‍मीर राज्‍य के कश्‍मीर मंडल के निवासी रहे हों ।
 
5 वर्ष
(vi) आईआरडीएआई के कर्मचारी । आईआरडीएआई में की गई कुल सेवा की अवधि, अधिकतम तीन वर्ष तक

 

आयु सीमा में संचयी छूट उपर्युक्‍त श्रेणियों या अन्य श्रेणी के संयोजन से नहीं दी जाएगी ।

शैक्षिक अर्हताएं:

उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित न्यूनतम अर्हताएं में से कोई भी अर्हताएं होनी चाहिए।

क्रम सं विशेषज्ञता पदों की संख्या
 
आवश्यक अर्हताएं
1 बीमांकिक 4 1. न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, और
2. भारतीय बीमांकक संस्थान (इंस्टिट्यूट ऑफ ऐक्चूएरिज ऑफ इंडिया) (आईएआई) के नौ (9) विषयों में पास ।

 
2 लेखा 4 1. न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, और
2. एसीए / एआईसीडब्ल्यूए / एसीएस / सीएफए

 
3 विधि 2 1. न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, और
2. 60% अंकों के साथ विधि में स्‍नातक की डिग्री (एलएलबी)

या
60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ प्रथम श्रेणी में पाँच वर्षीय एकीकृत विधि स्‍नातक (एलएलबी) पाठ्यक्रम।

 

4 सामान्य 20 a. न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
 

12. चयन प्रक्रिया

12.1 चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगीः

i) चरण – I ऑन-लाइन प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार). यह चरण-II वर्णनात्मक (डिस्क्रिप्टिव) परीक्षा हेतु पात्र होने के लिए एक अर्हकारी परीक्षा है। इसके माध्यम से बीमांकिक, लेखा और विधि विशेषीकरणों और सामान्य रिक्तियों के लिए आईआरडीएआई द्वारा अलग से निर्धारित किये जानेवाले मानकों के अनुसार चरण-II वर्णनात्मक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की चयनित सूची अलग से बनाई जाएगी (उपलब्धता के अधीन रिक्तियों की संख्या से लगभग 20 गुना) । चरण-I ऑन-लाइन प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंक साक्षात्कार अथवा अंतिम चयन के लिए नहीं गिने जाएँगे।

ii) चरण-II वर्णनात्मक परीक्षा जिसमें 3 प्रश्नपत्र (प्रश्नपत्र I, II और III) होंगे तथा
iii) चरण-III साक्षात्कार

चरण-III साक्षात्कार हेतु बीमांकिक, लेखा, विधि विशेषीकरणों और सामान्य रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की चयनित सूची केवल चरण-II वर्णनात्मक परीक्षा के प्रश्नपत्र I, II और III में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। चरण-III साक्षात्कार हेतु चयनित सूची में सम्मिलित किये जाने के लिए न्यूनतम निर्दिष्ट अंकों का निर्णय प्रत्येक विशेषीकरण और सामान्य रिक्तियों के लिए आईआरडीएआई द्वारा अलग से किया जाएगा। अंतिम चयन चरण-II वर्णनात्मक परीक्षा में संबंधित विशेषीकरण के अंतर्गत उम्मीदवारों के श्रेष्ठ निष्पादन एवं चरण-III साक्षात्कार को एकसाथ लेने के आधार पर होगा।

12.2 चरण-I ऑन-लाइन प्रारंभिक परीक्षा (वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार) चार परीक्षणों के साथ 160 अंकों के लिए होगी, जो निम्नानुसार है:

क्रम सं.
 
परीक्षण का नाम (वस्‍तुनिष्‍ठ)
 
प्रश्‍नों की संख्‍या
 
अधिकतम अंक
 
कुल समय
 
1 तर्क शक्ति परीक्षण
 
40 40 कुल सम्पूर्ण समय 90 मिनट
2 अंग्रेजी भाषा- परीक्षण
 
40 40
3 सामान्‍य ज्ञान परीक्षण
 
40 40
4 अंकीय योग्‍यता का परीक्षण
 
40 40

कुल

160

160

परीक्षा केंद्र:

15.1 ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर में दिए गए परीक्षा केंद्रों के स्थानों पर आयोजित की जाएगी। चरण-I के लिए ऑन-लाइन परीक्षा निम्‍नलिखित केन्‍द्रों पर आयोजित की जाएगी:

Sl. No State / Union Territory Name of the examination centre (City)
1 Andhra Pradesh Vijaywada
2 Assam Guwahati
3 Arunachal Pradesh
4 Mizoram
5 Manipur
6 Meghalaya
7 Nagaland
8 Tripura
9 Bihar Patna
10 Chattisgarh Raipur
11 Delhi New Delhi-NCR
12 Gujarat Ahmedabad-Gandhinagar
13 Goa Panaji
14 Haryana Ambala / Kurushetra /Hisar/ Karnal /
15 Himachal Pradesh Shimla / Solan
16 Jammu & Kashmir Srinagar /Samba/ Jammu
17 Jharakhand Ranchi
18 Karnataka Bengaluru
19 Kerala Thiruvananthpuram
20 Madhya Pradesh Bhopal
21 Maharashtra Mumbai / Navi Mumbai / Thane
22 Odhisha Bhubaneshawar
23 Punjab Mohali / Jalandhar / Sangrur
24 Rajasthan Jaipur / Sikar / Alwar / Kota
25 Sikkim Gangtok - Bardang
26 Tamilnadu Chennai
27 Telangana Hyderabad
28 Uttar Pradesh Lucknow
29 Uttarakhand Dehradun
30 West Bengal Kolkatta
31 Andaman & Nicobar Islands Port Blair
32 Chandigarh Chandigarh-Mohali
33 Dadra, Nagar Haveli, Daman & Dipu Vapi/ Valsad
34 Lakshadweep Islands Kawaratti
35 Punducherry Puducherry

15.2 उम्मीदवारों के लिए चरण-I ऑन-लाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए केन्द्र का चयन करने के लिए विकल्प होगा; तथापि, उम्मीदवार द्वारा केन्द्र के संबंध में एक बार प्रयोग किया गया विकल्प अंतिम होगा। परीक्षा के केन्द्र में परिवर्तन के लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

15.3 तथापि, आईआरडीएआई के पास प्रतिक्रिया, प्रशासनिक व्यवहार्यता, आदि के आधार पर अपने विवेकानुसार परीक्षा का कोई भी केन्द्र निरस्त करने और/या कुछ अन्य केन्द्र जोड़ने का अधिकार सुरक्षित है।

15.4 जहाँ तक संभव हो, उम्मीदवारों को उनकी पसंद का केन्द्र आबंटित किया जाएगा। तथापि, आईआरडीएआई के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह उम्मीदवार की पसंद के अलावा कोई अन्य केन्द्र उसको आबंटित करे। यदि चरण-I "ऑन-लाइन प्रारंभिक परीक्षा" के लिए किसी विशिष्ट केन्द्र के लिए पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार विकल्प नहीं देते, तो आईआरडीएआई के पास यह अधिकार है कि वह उम्मीदवारों को कोई अन्य निकटवर्ती केन्द्र आबंटित करे अथवा किसी एक केन्द्र में चरण-I ऑन-लाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपलब्ध क्षमता से अधिक संख्या में उम्मीदवार हैं तो आईआरडीएआई के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह उम्मीदवार को कोई अन्य केन्द्र आबंटित करे।

आवेदन कैसे करें

क. उम्मीदवार 15.8.2017 से 5.9.2017 तक केवल ऑन-लाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन की कोई भी अन्य विधि स्वीकार नहीं की जाएगी।

ख. तथापि, जो व्यक्ति पहले से ही सरकारी सेवा में हैं चाहे स्थायी या अस्थायी क्षमता में हों अथवा अनियत या दिहाड़ी कर्मचारियों को छोड़कर कार्य प्रभारित कर्मचारियों के रूप में हों, अथवा सरकारी उपक्रमों के अंतर्गत सेवारत हैं, उनसे अपेक्षित है कि वे ऑन-लाइन आवेदन में एक वचन-पत्र प्रस्तुत करें कि उन्होंने अपने कार्यालय/ विभाग के प्रमुख को लिखित में सूचित किया है कि उन्होंने उक्त परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि यदि आईआरडीएआई द्वारा उनके नियोक्ता से उक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने / उक्त परीक्षा में उपस्थित होने से उम्मीदवारों को अनुमति देने से रोकते हुए सूचना-पत्र प्राप्त किया जाता है, तो उनका आवेदन अस्वीकृत किया जा सकता है/ उनकी उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है।

Click Here fro Official Notification

Click Here to Apply Online

Study Kit for BANK ASSISTANT Administrative Officers Exam

Courtesy: IRDAI