
(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर
Exam Paper - कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) "held on:
04-12-2011" (Eastern
Zone 1st Sitting)
201. एसेम्बली लैग्वेज क्या है?
(1) मशीन लैंग्वेज
(2) हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(3) लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(4) कंप्यूटरों को असेम्बल करने के लिए लैंग्वेज
(5) इनमें से कोई नहीं
202. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सिन्टैक्स नियम नहीं है?
(1) वह क्रम जिसमें आप फंक्शन के तर्क सूचीवद्ध करते हैं
(2) तर्कों का प्रेसिडेंस
(3) फंक्शन के तर्क हैं या नहीं
(4) फंक्शन के नाम को उचित वर्तनी देना
(5) इनमें से कोई नही
203. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है
(1) 2
(2) 4
(3) 8
(4) 10
(5) 16
204. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?
(1) स्कैनर
(2) प्रिंटर
(3) मॉनीटर
(4) माउस
(5) इनमें से कोई नही
205. कंप्यूटर टर्न ऑफ करने पर कौन सा करेन्ट खत्म हो जाता है?
(1) स्टोरेज
(2) इनपुट
(3) आउटपुट
(4) मेमरी
(5) इनमें से कोई नही
206. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
(1) एक्सेल
(2) प्रिंटर ड्राइवर
(3) ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) पावर प्वाइंट
(5) CPU
207. CD-RW पर आय
(1) सूचना का रीड व राइट कर सकते हैं
(2) सूचना को केवल रीड कर सकते हैं
(3) सूचना को केवल राइट कर सकते हैं
(4) सूचना को रीड, राइट व रिराइट कर सकते हैं
(5) इनमें से कोई नहीं
208. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि ‘बूट’ हो सके?
(1) कम्पाइलर
(2) लोडर
(3) ऑपरेटिंक सिस्टम
(4) एसेम्बलर
(5) इनमें से कोई नही
209. यह एक्सेल में एक फंक्श्न कैटेगरी नहीं हैं
(1) लॉजिकल
(2) डाटा सीरीज
(3) फाइनेंशियल
(4) टेक्स्ट
(5) इनमें से कोई नही
210. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूला है जो जटिल गणनाओं के लिए
शार्टकट प्रदान करता है।
(1) वैल्यू
(2) डाटा सीरीज
(3) फंक्शन
(4) फील्ड
(5) इनमें से कोई नही
211. कंप्यूटर की निम्न मेमरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत
(1) प्राइमरी
(2) सेकेंडरी
(3) हार्ड डिस्क
(4) ये सभी
(5) इनमें से कोई नही
212. यदि आप फ्लापी की फाइलें को डिलीट करने की कोशिश करें तो क्या होता है?
(1) फाइलें रिसाइकिल बिन में चली जाती है
(2) फ्लापी की फाइलें डिलीट नहीं की जा सकती
(3) फाइलें डिलीट हो जाती हैं और फिर रिसाइकिल बिन से रिस्टोर भी की जा सकती हैं
(4) फाइलें डिलीट हो जाती है और फिर से रिस्टोर नहीं की जा सकती है
(5) फाइल हार्ड डिस्क पर कॉपी हो जाती है
213. वर्ड में रिप्लेस ऑप्शन ----- पर उपलब्ध है।
(1) फाइल मेनू
(2) व्यू मेनू
(3) एडिट मेनू
(4) फार्मेट मेनू
(5) इनमें से कोई नही
214. वर्ड में पेज मार्जिन कैसे बदले जा सकते है?
(1) स्क्रोल बार पर स्क्रोल बॉक्स को ड्रैक करके
(2) रूलर पर मार्जिन सीमाओं को डिलीट करके
(3) रूलर पर मार्जिन सीमाओं को ड्रैग करके
(4) रूलर पर राइट माउस बटन क्लिक करके
(5) इनमें से कोई नही
215. ‘कंट्रोल’ व ‘शिफ्ट’ किस प्रकार की कुंजियां है?
(1) एडजस्टमेंट
(2) फंक्शन
(3) मोडिफायर
(4) अल्फान्यूमरिक
(5) इनमें से कोई नही