
(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर
Exam Paper - सामान्य जागरूकता
(General Awareness) "held on: 14-12-2013"
121. वैसे डेरीवेटिव/कॉन्ट्रैक्ट को किस नाम से जाना जाता है जो किसी
कॉन्ट्रैक्ट के खरीददार को एक निर्धारित अवधि के अंत तक या उस अवधि के अंदर तक
पूर्व निर्धारित मूल्य पर अंतर्निहित परिसंपत्ति को बेचने का अधिकार देता है।
(1) वायदा अनुबंध
(2) विकल्प अनुबंध
(3) सूचकांक वायदा अनुबंध
(4) मिनी व्युत्पन्न अनुबंध
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
122. प्रथम यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार के विजेता कौन है?
(1) ए. आर. रहमान
(2) लता मंगेशकर
(3) अमिताभ बच्चन
(4) ऋषि कपूर
(5) गुलजार
123. किसी बैंक का सीएएसए अनुपात किसे संदर्भित करता है?
(1) बैंक की जमा राशि
(2) बैंक की गैर निष्पादित परिसंपत्तियां
(3) बैंक की देयताएं
(4) बैंक की आधार दर
(5) बैंक की कुल परिसंपत्तियां
124. उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं जिसके द्वारा एक एलआईसी पॉलिसी होल्डर किसी
तीसरे को पॉलिसी अनुबंध के तहत सभी अधिकार, शीर्षक और ब्याज हस्तांतरित कर सकता है?
(1) प्रत्यासन
(2) एस्क्रो
(3) बंधक
(4) समनुदेशन
(5) नॉमिनेशन
125. बुनियादी बैंकिंग के हिस्से के रूप में नो-फ्रिल्ल खातों को बढ़ावा देने के
उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त 2012 में बैंको को इसे क्या नाम देने को
कहा?
(1) बेसिक सेविंग खाता
(2) बेसिक जमा खाता
(3) बेसिक खाता
(4) बेसिक सेविंग्स बैंक जमा खाता
(5) इनमें से कोई नहीं
126. यूआईडीएआई ने वर्ष 2014 की समाप्ति तक कितने लोगों को आधार कार्ड उपलब्ध
कराने का लक्ष्य रखा है?
(1) 25 करोड़ लोग
(2) 48 करोड़ लोग
(3) 50 करोड़ लोग
(4) 60 करोड़ लोग
(5) 72 करोड़ लोग
127. इक्विटी शेयर को किस अन्य रूप में भी जाना जाता है?
(1) शेयरधारक इक्विटी
(2) स्टॉकधारक की इक्विटी
(3) शेयर पूंजी
(4) निवल मूल्य
(5) उपर्युक्त सभी
128. फिक्स्ड डिपॉजिट को किस अन्य रूप में जाना जाता है?
(1) सावधि जमा
(2) आवर्ती जमा
(3) मांग जमा
(4) स्थैतिक जमा
(5) उपरोक्त सभी
129. दीपक लाठोर का संबंध किस खेल से है?
(1) बास्केटबॉल
(2) एथलेटिक्स
(3) भारोत्तोलन
(4) स्क्वॉश
(5) कुश्ती
130. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र क्या
है
(1) 21 वर्ष
(2) 25 वर्ष
(3) 30 वर्ष
(4) 32 वर्ष
(5) 35 वर्ष
131. माइक्रो क्रेडिट किस पर केनि्०त होता है?
(1) लघु ऋण
(2) महिला
(3) ग्रामीण क्षेत्रों में
(4) गरीब लोग
(5) उपर्युक्त सभी
132. निम्नलिखित में से कौन उन विदेशी कंपनी के शेयरों के स्वामित्व की घोषणा
करने वाली रसीद होती है जिन्हें भारत में सूचीबद्ध और रूपए में कारोबार किया जा सकता
है?
(1) एडीआर
(2) जीडीआर
(3) आईडीआर
(4) ईडीआर
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
133. नाबार्ड किस क्षेत्रा के विनियमन और पर्यवेक्षण के लिए उत्तरदाई है?
(1) भारत में प्रतिभूति बाजार
(2) भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंको की बैंक दरें
(3) सहकारिता क्षेत्रा
(4) क्षेत्राय ग्रामीण बैंक
(5) केवल 3 और 4
134. उस व्यवस्था का क्या नाम है जिसके अंतर्गत बैंक बीमा उत्पाद को बेचने
में संबंधित कंपनियों के एजेंट के रूप में कार्य करता है?
(1) बैंकसुरेन्स
(2) आउटसोर्सिंग
(3) प्रत्यायोजन
(4) प्रॉक्सी बीमा
(5) छाया बीमा
135. ग्राहकों को उचित व्यवहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीसीएसबीआई बैंकों
के लिए व्यापक कोड और मानकों को प्रश्रय और प्रकाशित करने के लिए उनकी योजना तैयार
करती है और विकास को बढ़ावा देती है। उसके द्वारा किस/किन कोड को विकसित किया गया
है?
(1) ग्राहकों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता संहिता
(2) सूक्ष्म और लघु उद्यमों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता संहिता
(3) वित्तीय समावेशन के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता संहिता
(4) दोनों 1 और 2
(5) दोनों 2 और 3