
(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर
Exam Paper - कंप्यूटर ज्ञान (Computer
Knowledge) "held on: 16-12-2012"
161. सिस्टम यूनिट_____
(1) इनपुट और आउटपुट डिवाइस कोओर्डिनेट करता है
(2) कंटेनर है जिसमें इलेक्ट्रोनिक कंपोनेंट्स
(3) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कांबिनेशन है
(4) डाटा कंट्रोल और मैनिप्यूलेट करता है
(5) अरिथमैटिक ओपरेशन्स करता है
162. वर्ड में आप _____एक पेज ब्रेक फोर्स कर सकते हैं।
(1) कर्सर को उचित स्थान पर रखकर और F1 की प्रेस कर
(2) कर्सर को उचित स्थान पर रखकर और Ctrl+Enter प्रेस कर
(3) इनसर्ट/सेक्शन ब्रेक का प्रयोग कर
(4) आपके डाक्यूमेंट का फॉन्ट साइज चेंज कर
(5) इनमें से कोई नहीं
163. वर्कशीट का बेसिक यूनिट जिसमें आप एक्सेल में डाटा एंटर करते हैं उसे
_____कहते हैं।
(1) टैब
(2) सेल
(3) बॉक्स
(4) रेंज
(5) इनमें से कोई नहीं
164. वेब पेज को रीलोड करने के लिए _____बटन दबाइए।
(1) री-डू
(2) री-लोड
(3) री-स्टोर
(4) कंट्रोल
(5) रिफ्रेश
165. एप्लेट्स जैसे विशेष प्रोग्राम क्रिएट करने में निम्नलिखित में से
प्रोग्रामिंग भाषा है-
(1) जावा
(2) केबल
(3) डोमेन नेम
(4) नेट
(5) COBOL
166. कंप्यूटर का कौन-सा भाग कंप्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित
करने में सीधे सम्मिलित होता है?
(1) स्कैनर
(2) मुख्य स्टोरेज
(3) सेकेंडरी स्टोरेज
(4) प्रिंटर
(5) प्रोसैसर
167. वर्ड में कॉलम डाटा बनाने के लिए आपको क्या करना होगा?
(1) जब तक कर्सर इच्छित स्थान पर न पहुंच जाए, लगातार टैब दबाएं
(2) टैब सैट करें या टेबल मेनू का प्रयोग करें
(3) आपको एक्सेल प्रयोग करना होगा
(4) जब तक कर्सर इच्छित स्थान पर न पहुंच जाए, तब तक स्पेस बार दबाएं
(5) इनमें से कोई नहीं
168. जब कंप्यूटर ऑन हो, तो बूटिंग प्रक्रिया _____करती है।
(1) इंटिग्रिटी टेस्ट
(2) पावर-ऑन सेल्फ-टेस्ट
(3) करेक्ट फंक्शनिंग टेस्ट
(4) रिलायबिलिटी टेस्ट
(5) शट-डाउन
169. एक्सेल की एक रो में इन्सर्शन पाइंट को पहले सेल में मूव करने के लिए
_____कुंजी प्रेस करें।
(1) पेजअप
(2) पेजडाउन
(3) होम
(4) टैब
(5) इनमें से कोई नहीं
170. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं?
(1) दो (हेडर एवं फुटर)
(2) चार (टॉप, बॉटम, राइट, लेफ्ट)
(3) दो (लैंडस्केप एवं पोर्टेट)
(4) दो टॉप एवं बॉटम
(5) इनमें से कोई नहीं
171. जो भाषा कंप्यूटर में प्रयोग होती है और मनुष्यों की भाषा के समान होती
है और समझने में आसान होती है, उसे_____कहते हैं।
(1) सोर्स कोड
(2) मशीन की भाषा
(3) उच्च स्तरीय भाषा
(4) ऑब्जेक्ट कोड
(5) एसेम्ब्ली भाषा
172. वर्ड डाक्यूमेंट में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे में ले जाने के
लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाना चाहिए?
(1) कॉपी एंड पेस्ट
(2) कट एंड पेस्ट
(3) डिलीट एंड रिटाइप
(4) फांइड एंड रिप्लेस
(5) इनमें से कोई नहीं
173. एक्सेल दस्तावेज _____नामक फाइल के रूप में स्टोर किए जाते है।
(1) वर्कफार्स
(2) वर्कशीट्स
(3) वर्कटेबल्स
(4) वर्कग्रुप्स
(5) वर्कबुक्स
174. कंप्यूटर प्रोग्रामर-
(1) कंप्यूटर के लिए सारा थिंकिंग करता है
(2) इनपुट डाटा तेजी से एंटर कर सकता है
(3) सभी प्रकार के कंप्यूटर एक्विपमेंट ओपरेट कर सकता है
(4) केवल फ्लो चार्ट ड्रा कर सकता है
(5) उपयोगी व्यक्ति नहीं है
175. कूकी-
(1) यूजर की वेब ऐक्टिविटी संबंधी इनफॉर्मेशन स्टारे करती है
(2) यूजर द्वारा विकसित साफ्टवेयर स्टोर करती है
(3) यूजर का पासवर्ड स्टोर करती है
(4) यूजर द्वारा प्रयुक्त कमांड स्टोर करती है
(5) इनमें से कोई नहीं
176. एसेंब्लर के बारे में निम्नलिखित में से क्या सत्य नहीं है?
(1) एसेंब्ली लैंग्वेज के इंस्ट्रक्शन्स को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता है
(2) यह C प्रोग्राम को ट्रांसलेट नहीं करता है
(3) यह प्रोग्राम एक्जेक्यूशन में शामिल होता है
(4) एक ट्रांसलेट प्रोग्राम है
(5) यह BASIC प्रोग्राम को ट्रांसलेट नहीं करता है
177. वेबसाइट_____का कलेक्शन है।
(1) ग्राफीक्स
(2) प्रोग्राम्स
(3) अल्गोरिथ्म्स
(4) वेब पेजेज
(5) चार्ट
178. कंप्यूटर टर्न ऑफ करने पर कौन सा कन्टेट खत्म हो जाता है?
(1) स्टोरेज
(2) इनपुट
(3) आउटपुट
(4) मेमरी
(5) इनमें से कोई नहीं
179. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
(1) एक्सेल
(2) प्रिंटर ड्राइवर
(3) ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) पावर प्वाइंट
(5) CPU
180. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि ‘बूट’ हो सके?
(1) कम्पाइलर
(2) लोडर
(3) ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) एसेम्बलर
(5) इनमें से कोई नहीं
181. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूला है जो जटिल गणनाओं के लिए
शार्टकट प्रदान करता है।
(1) वैल्यू
(2) डाटा सीरीज
(3) फंक्शन
(4) फील्ड
(5) इनमें से कोई नहीं
182. वर्ड में रिप्लेस ऑप्शन_____पर उपलब्ध है।