
(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर
Exam Paper - तर्क शक्ति (Reasoning) "held on: 04-12-2011" (Eastern
Zone 1st Sitting)
1. एक खास कोड में 'GRANT' को 'UOBSH' लिखा जाता है और 'PRIDE'
को 'FEJSQ' लिखा जाता है। उस कोड में 'SOLD' कैसे लिखा जाता है?
(1) EMPT
(2) TPME
(3) EMPT
(4) CKNR
(5) ETPM
2. निम्नलिखित मांच में से चार किसी प्रकार से एक समान हैं तथा वे अपना एक
समूह बनतो हैं। वह कौन-सा एक है जो इस समूह में नहीं आता हैं?
(1) 19
(2) 17
(3) 13
(4) 27
(5) 37
3. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए शब्द
STUMBLE के दूसरे, चौथे, छठे एवं सातवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए
जा सकते हैं
(1) कोई नही
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) तीन से अधिक
4. अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के आधारपर निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में
प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
BE GJ LO QT ?
(1) UX
(2)VY
(3)SV
(4) RI
(5)WZ
5. शब्द'GOVERNMENT' में अक्षरों के ऐसे कितने जोडे़ है, जिन्में से प्रत्येक
के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं? (आगे
और पीछे दोनों दिशाओं में)
(1) कोई नही
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) तीन से अधिक
निर्देश (6-10): निम्नलिखित में, %, $, # तथा@ प्रतीकों का नीचे बताए गए
अर्थों में प्रयोग किया गया हैः
'P $ Q' का अर्थ है 'P, Q' से छोटा नहीं है’।
'P @ Q' का अर्थ है' P, Q'से बड़ा नहीं है’।
'P Q' का अर्थ है 'P, Q' से न तो छोटा और न बराबर हैं’।
'P # Q' का अर्थ है 'P, Q' से न तो बड़ा है न बराबर हैं’।
'P % Q' का अर्थ है 'P, Q' से न तो छोटा न तो बड़ा है।
अब निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथ्ज्ञन को सत्य मानते हुए पता
लगाइए उनके नीचे दिए गए दो निष्कर्षो I औरII में से कौन सा/से निश्चित रूप से सत्य
है/हैं।
उत्तर (1) दीजिए यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
उत्तर (2) दीजिए यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
उत्तर (3) दीजिए यदि केवल निष्कर्ष I या II सत्य है।
उत्तर (4) दीजिए यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II सत्य है।
उत्तर (5) दीजिए यदि केवल निष्कर्ष
I और II दोनों सत्य है।
6. कथन
F @ N, N d R. H @ R
निष्कर्ष
I. H d N
II. F # R
7. कथन
M # T, T @ K. K $ N
निष्कर्ष
I. M # N
II. K M
8. कथन
T%H, H$W
निष्कर्ष
I. W # T
II. W % T
9. कथन
N K, K # D, D % M
निष्कर्ष
I. M K
II. D N
10. कथर्न
J $ B, B % R. R F
निष्कर्ष
I. F # B
II. R @ J
निर्देश (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए
प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
A, B, C, D, E, F, और G केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत के गिर्द बैठे हैं,
पर जरूरी नहीं है कि इसी क्रम में। D, F के बाएँ को दूसरा नहीं है परंतु D, A
के दाएँ को दूसरा। C, A के दाएँ को तीसरा है तथा C, G के बाएँ को दूसरा है। B, G का
निकटतम पड़ोसी नहीं है।
11. C के एकदम दाएँ को कौन बैठा है?
(1) D
(2) G
(3) E
(4) B
(5) डाटा अपर्याप्त
12. निम्नलिखित में कौन-सा एक व्यक्ति और A के G बीच बैठा है?
(1) B
(2) D
(3) C
(4) E
(5) F
13. D के एकदम बाएँ का कौन बैठा है?
(1) B
(2) C
(3) A
(4) डाटा अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
14. C के बाएँ को दूसरा कौन बैठा है?
(1)B
(2) G
(3) F
(4) डाटा अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
15. D के संबंध में E का कौन-सा स्थान है?
(1) एकदम दाएँ
(2) एकदम बाएँ
(3) दाएँ को तीसरा
(4) दाएँ से दूसरा
(5) बाएँ को तीसरा